आपके पास एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड है और उसका पिन बनाना चाहते है, तो ऑनलाइन या एटीएम से पिन जनरेट कर सकते है. इसके लिए बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है. एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन बनाने के लिए कई विकल्प प्रदान करता है, जिसके बारे में हम आगे जानेंगे.
इसके लिए आपको एटीएम मशीन पर जाना होगा, मशीन में एटीएम कार्ड डालकर निर्धारित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा. पिन बनाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर OTP आएगा, जिसे वेरीफाई कर पिन जनरेट होगा. आइए प्रक्रिया को इस पोस्ट में विस्तार से जानते है.
एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट करने हेतु ध्यन दे
- एटीएम पिन बनाने के लिए आपके बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
- एटीएम/ डेबिट पिन बनाते समय अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास में होना चाहिए. क्योकि पिन जनरेट करते समय उस नंबर पर OTP जाएगा जिसे दर्ज करना होगा.
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए.
- एटीएम पिन बनाते समय आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए.
- एटीएम/ डेबिट पिन बनाने से पहले एटीएम पिन का चार अंक पहले से याद रखे.
एटीएम मशीन से एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन कैसे बनाए
यदि एटीएम मशीन द्वारा डेबिट कार्ड का पिन बनाना चाहते है, तो निचे दिए गए सभी प्रोसेस कर फॉलो कर आसानी से डेबिट कार्ड का पिन बना सकते है.
- डेबिट/ एटीएम पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहले अपनी नजदीकी Axis Bank ATM मशीन पर जाए.
- एटीएम मशीन पर जाने के बाद अपना एटीएम कार्ड मशीन में स्वाइप करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर language सलेक्ट करने का आप्शन आएगा. जिसमे अपने अनुसार हिंदी या English को सलेक्ट करे.
- language सलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर पांच आप्शन दिखाई देगा. जिसमे आपको Set New Pin पर क्लिक करे.
- इसके बाद please enter your registerd mobile number का आप्शन आएगा. इसमें अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इंटर कर Yes बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले स्क्रीन पर please enter your डेट ऑफ़ बिर्थ में अपना जन्मतिथि दर्ज करे. और Yes बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद please enter the activation passcode में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP गया होगा. उसे दर्ज करे.
- अब अगले स्क्रीन पर please enter your New pin का आप्शन आएगा. जिसमे आप अपने एटीएम का जो चार अंको का पिन रखन चाहते है. उसे अपन अनुसार दर्ज करे.
- इसके बाद फिर से Please Re-Enter Your New PIN मागेगा. तो फिर से एक बार अपना एटीएम पिन दर्ज करे जो पहले दर्ज किए है. इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करे.
- अब स्क्रीन पर successful का मैसेज आ जाएगा. और आपका एटीएम/डेबिट कार्ड का पिन जनरेट हो जाएगा.
इस प्रकार उपर दिए गए प्रोसेस के माध्यम से एटीएम मशीन से एक्सिस बैंक का एटीएम पिन बना सकते है.
मोबाइल बैंकिंग से एक्सिस बैंक एटीएम पिन जनरेट कैसे करे
- मोबाइल बैंकिंग से एक्सिस बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए बैंक का एप्लीकेशन डाउनलोड करे.
- एक्सिस बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद ओपन करे और login बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद 6 डिजिट का लॉग इन पिन दर्ज कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद हमोने पेज ओपन हो जाएगा इसमें प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लीक करे.
- इसके बाद निचे service & support के आप्शन पर क्लिक करे.
- फिर अगले पेज में debit card set/reset pin के आप्शन पर क्लीक करे.
- इसके बाद एटीएम कार्ड को सलेक्ट कर set pin के बटन पर क्लीक करे.
- अब अगले स्क्रीन पर please enter 4 digit pin में अपने एटीएम का जो पिन बनाना चाहते है, उस चार अंक को अपने अनुसार दर्ज करे.
- फिर please re enter 4 digit pin में दुआबरा से वही नंबर दर्ज करे जो पहले दर्ज किये है.
- इसके बाद निचे continue बटन पर क्लिक करे.
- अब please enter your mpin में अपना मोबाइल एप्लीकेशन का 6 अंक का mpin दर्ज करे.
- इसके बाद success का मैसेज आ जाएगा. और आपका एटीएम/डेबिट कार्ड का पिन जनरेट हो जाएगा.
टोल फ्री नम्बर से एक्सिस बैंक का एटीएम का पिन कैसे बनाएं
- एटीएम पिन बनाने के लिए बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक्सिस बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें.
- कस्टमर केयर अधिकारी से बात करते समय अपने ATM PIN जनरेट करने की request करें.
- अधिकारी द्वारा आपसे कुछ व्यक्तिगत विवरण और खाते की जानकारी मांगी जाएगी. जैसे; खाता संख्या, डेबिट कार्ड विवरण आदि.
- इसके बाद एक OTP नंबर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भेजा जाएगा. प्राप्त OTP को कस्टमर के साथ शेयर करे.
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद, एक नया ATM PIN जनरेट कर आपको प्रदान किया जाएगा.
ध्यान दे: इन प्रक्रिया के अलावा, अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1860-419-5555/1860-500-5555 पर एक्सिस बैंक फोन बैंकिंग पर कॉल करें. कॉल के दौरान डेबिट कार्ड सम्बंधित विकल्प का चयन कर आगे की प्रक्रिया को फॉलो करे. फिर पिन बनाने के लिए बोला जाएगा, जिसे फॉलो कर एक्सिस बैंक डेबिट कार्ड पिन बनाए. उम्मीद करता हूँ कि बताए गए तरीको से बिन बनान में आपको सुविधा मिली होगी.
संबंधित पोस्ट,
अक्सर पूछे जाने वाले सामन्य प्रश्न: FAQs
सबसे पहले एक्सिस बैंक के एटीएम मशीन पर जाए. अपना कार्ड लगाए, इसके बाद language सेलेक्ट करे. फिर Set New Pin पर क्लिक करे. और रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज करे. इसके बाद passcord दर्ज करे. फिर अपना एटीएम पिन दर्ज कर continue पर क्लिक करे.
ऑनलाइन भी एटीएम पिन जनरेट करने के लिए बैंक के नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिग के माध्यम से ऑनलाइन एटीएम पिन जनरेट कर सकते है.