एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट अप्लाई कैसे करे 2023

HDFC बैंक में अपने ग्राहकों के लिए मिलेनिया क्रेडिट उपलब्ध किया है. यह कार्ड भारत के बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक है. इस कार्ड के द्वारा एचडीएफसी बैंक के ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग कर रिवार्ड प्राप्त कर सकते है. HDFC मिलेनिया क्रेडिट के द्वारा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पर 5% कैशबैक देता है, और अन्य सभी खर्चों पर 1% कैशबैक प्रदान करता है.

इस कार्ड के माध्यम से अनेको प्रकार लाभ प्राप्त कर सकते है. इसलिए यदि आप भी एचडीएफसी बैंक के ग्राहक है और millennia credit card apply कर लाभ प्राप्त करना चाहते है. तो इस आर्टिकल में HDFC मिलेनिया क्रेडिट अप्लाई कैसे करे. कि पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप दिया गया है. जिससे फॉलो कर आसानी से HDFC मिलेनिया क्रेडिट अप्लाई कर सकते है.

HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड क्या है?

HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए सबसे बेहतरीन कार्ड है. यह भारत में सबसे अच्छे कैशबैक क्रेडिट कार्डों में से एक है. इस कार्ड के द्वारा ऑनलाइन साथ-साथ ऑफलाइन खर्चों पर भी कैशबैक देता है.

यदि इस कार्ड के द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग करते है तो आपको 5% का कैशबैक प्रदान करता है, और ऑफलाइन खर्चों करते है तो आपको 1% का कैशबैक प्रदान करता है. तथा इसकी और भी विषेस्ताए है, जो आपको इस आर्टिकल में निचे दिया गया है.

पोस्ट का नामHDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे
आवेदनऑनलाइन
कार्ड का उपयोगकैशबैक और ऑनलाइन शॉपिंग हेतु
जॉइनिंग फीस₹1,000 रूपये
रिन्यूअल फीस₹1,000 रूपये
मिनिमम इनकम ₹35,000 प्रति माह
वेलकम बेनिफिट1,000 रिवार्ड पॉइंट
विशेषताAmazon, Flipkart, Myntra, Uber, Zomato पर आर्डर करने पर 5% कैशबैक
अधिकारिक वेबसाइट

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की पात्रता मापदंड

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए कुछ पात्रता निर्धारित किया गया है. को इस प्रकार है:

  • आवेदक की आयु कम से कम 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • अकाउंट होल्डर का मासिक आय कम से कम 25,000 रुपए होनी चाहिए. और स्वरोजगार है, तो आपकी आय 3.6 लाख प्रति वर्ष (आईटीआर) होनी चाहिए.
  • आवेदक को इंडिविजुअल का सैलरीड या सेल्फ एंप्लॉयड होना चाहिए.
  • आवेदक के पास केवाईसी संबंधित जरूरी दस्तावेज प्रमाण होना चाहिए.

HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

Millennia Credit Card अप्लाई करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है:

  • Proof of Identity
    • आधार कार्ड,
    • पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस,
    • पैन कार्ड
    • मोबाइल नंबर
    • ईमेल आईडी
  • Address Proof
    • राशन कार्ड,
    • वोटर आईडी,
    • पासपोर्ट,
    • आधार कार्ड
  • Income Proof
    • सैलरी स्लिप,
    • बैंक स्टेटमेंट,
    • ITR (Income Tax Return)
  • Passport Size photo 
  • Application Form

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे

एचडीएफसी बैंक के मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

hdfc millennia credit card apply krne ke liye get otp button par click kare
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अपना मोबाईल नंबर और जन्म तिथि या पैन कार्ड नंबर दर्ज कर Get OTP के बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाईल नंबर पर SMS के जरिए एक OTP आएगा. उस OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे.
  • इसके बाद अगले पेज में फॉर्म ओपन हो जाएगा.
hdfc millennia credit card apply krne ke liye continue button par click kare
  • इस फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और पेशे से संबंधित जानकारी दर्ज कर Continue बटन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद आपके प्रोफाइल के आधार पर क्रेडिट कार्ड दिखी देगा.
hdfc millennia credit card apply krne ke liye apply now par click kare
  • अब कार्ड के प्रकार को select करे, और ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपनी पर्सनल डिटेल, ऑक्यूप्शन, एड्रेस जैसी जानकारियां दर्ज कर conform बटन पर क्लिक करें.
  •  अब अपने केवाईसी दस्तावेज अपलोड करें.
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद बैंक आवेदन एप्लीकेशन को रिव्यू और जांच करेगा. यदि आपके दस्तावेज और क्रेडिट हिस्ट्री अच्छा है तो आपको credit Card के लिए अप्रूवल देता है.
  • credit Card अप्रूवल होने के बाद पोस्ट के माध्यम से 7-15 दिनों के अंदर आपके स्थायी पते पर भेज दिया जाता है.

Also Read: क्रेडिट कार्ड से मोबाईल रिचार्ज कैसे करे

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की लाभ और विशेषताएं

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड की लाभ और विशेषताएं निम्न है:

  • HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड में कई तरह के कैशबैक प्रदान किया जाता है.
  • यदि ऑनलाइन कहीं भी 2,000 रुपए से अधिक के खर्च करते है तो 2.5% का कैशबैक प्राप्त होगा.
  • यदि ऑफ़लाइन खरीदारी, केते है तो वॉलेट रीलोड पर आपको 1% कैशबैक प्राप्त होगा.
  • यदि आप अपने HDFC Millennia Credit Card से एक वर्ष में एक लाख रुपए या उससे अधिक खर्च करते है, तो बैंक आपका वार्षिक शुल्क माफ कर देता है.
  • इस कार्ड के द्वारा प्रति कैलेंडर वर्ष 8 यात्रा के दौरान हवाई अड्डे के लाउंज का उपयोग मात्र 2 रुपए में कर सकते है.
  • कार्ड के जारी होने के 90 दिनी के अंदर 30,000 रुपए खर्च कर देते है तो आपकी जॉइनिंग फीस माफ कर दी जाएगी.

HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फीस और चार्ज़ेस

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड के फीस और चार्ज़ेस नीचे टेबल में दिया गया है:

जॉइनिंग फीस1000 रुपए
वार्षिक फ़ीस 1000 रुपए
ब्याज दर3.6% प्रति माह या 43.2% प्रति वर्ष
देर से भुगतान शुल्क100 रुपए से कम के लिए: शून्य
100 रुपए से 500 रुपए तक: 100 रुपए
501 रुपए से 5,000 रुपए तक: 500 रुपए
5,001 रुपए से 10,000 रुपए तक: 600 रुपए
10,001 रुपए से 25,000 रुपए तक: 800 रुपए
25,000 रुपए से 50,000 रुपए तक: 1,100 रुपए
50,000 रुपए से अधिक: 1,300 रुपए

एचडीएफसी मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे और नुकसान

HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लेने के फायदे: HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपिंग पर कैशबैक और रिवार्ड दोनों प्रदान करता है. और अपने कस्टमर को कॉम्प्लिमेंट्री डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का भी ऑफ़र प्रदान करता है.

यदि आप इया कार्ड से ऑनलाइन एक साल में 1 लाख रु. खर्च कर करते है तो यह क्रेडिट कार्ड फ्री में प्राप्त कर सकते हैं. इसलिए यह क्रेडिट कार्ड उनलोगों के लिए है जो Amazon, Flipkart, Myntra आदि पर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं.

HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड लेने के नुकसान: यदि जो लोग ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करते है उनके लिए यह कार्ड सही नहीं है. ऐसे लोग अन्य क्रेडिट कार्ड ले सकते है. जिसमें ऑफ़लाइन ट्रांजैक्शन या दुकान से खरीदारी करने पर कैशबैक प्राप्त हो.

संबंधित पोस्ट,

HDFC Millennia Credit Card से संबधित प्रश्न: FAQs

Q. एचडीएफसी मिलेनिया कार्ड के क्या फायदे हैं?

एचडीएफसी मिलेनिया कार्ड से ऑनलाइन Amazon, Flipkart, Myntra, BookMyShow, Myntra, Sony LIV, Swiggy, Tata Zomato आदि पर शॉपिंग करते है तो आपको 5 % का कैशबैक प्राप्त होगा.

Q. क्या मिलेनिया क्रेडिट कार्ड मनी बैक से बेहतर है?

नही, यदि जहाँ मिलेनिया क्रेडिट कार्ड 1,000 कैशप्वाइंट प्रदान करता है, वहाँ मनीबैक 500 कैशप्वाइंट प्रदान करता है.

Q.क्या मिलेनिया डेबिट कार्ड अच्छा है?

HDFC मिलेनिया क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन शॉपीग करने के लिए के लिए बेहतर है. यह ऑनलाइन शोपिंग करने पर 5% का कैशबैक प्रदान करता है.

Leave a Comment