sbi cashback credit card apply: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भारत के प्रमुख्य बैंको मे से एक है. यह बैंक अपने ग्राहकों को कई प्रकार के वितीय सेवाए प्रदान करती है. तथा एसबीआई बैंक ने अपने ग्राहकों को के लिए sbi cashback credit card प्रदना किया है. इस कार्ड को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से उपयोग कर सकते हैं.
इस कार्ड से ऑनलाइन transaction कर 5% कैशबैक प्राप्त कर सकते है. लेकिन इस कार्ड के लिए ग्राहक को आवेदन करना होगा. लेकिन अधिकांस ग्रहकों को इसके बारे में जानकरी नही है. इसलिए, SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे, कि पूरी जानकरी इस पोस्ट में दिया गया है, जिसे फॉलो कर सरलता से SBI क्रेडिट कार्ड अप्लाई कर सकते है.
SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड क्या है
SBI कैशबैक क्रेडिट एक रिवॉर्ड है. इस कार्ड से के जरिए प्रत्येक लेनदेन पर नकद राशी वापसी के रूप में कैशबैक देता है. यदि इस कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन लेनदेन करते है तो आपको 5% का कैशबैक देगा और ऑफलाइन लेनदेन करते है तो आपको 1 % का कैशबैक देगा.
इस कार्ड की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन शौपिंग करने पर कैशबैक प्राप्त होगा. और कार्डधारकों को बिना किसी मर्चेंट प्रतिबंध के सभी ऑनलाइन खर्चों पर 5% तक कैशबैक 5% Cashback Card मिलेगा.
SBI cashback credit card Overview
Joining Fee | NIL |
Renewal Fee | INR 999 free on spending Rs. 2 lakhs annually. |
Add-on Card Fee | NIL |
Cash Advance Fees | Either 2.5% or INR 500 whichever is greater |
Cash Payment Fees | INR 250 + Taxes |
Finance Charges | 3.50% |
Late Payment Fees | – NIL for statement balance < Rs. 500 |
Overlimit Fee | 2.5 % of the over-limit amount or Rs.600 (whichever is higher) |
Payment Dishonor Fee | 2% of the payment amount (minimum Rs.500) |
Rewards Redemption Fee | Rs.99 |
Cheque Payment Fee | Rs.100 |
Card Replacement Fee | Rs.100 to Rs.250 (Rs.1,500 for Aurum cardholders) |
Foreign Currency Transaction Fee | 3.5% – for all cards except Aurum and Elite1.99% – for Aurum and Elite cardholders |
एसबीआई कैश बैक क्रेडिट कार्ड के लाभ एवं विशेषताएं
- सबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 5% का कैशबैक प्राप्त होता है.
- इस कार्ड से ऑफलाइन खरीदारी या किसी भी बिल का भुगतान करते हैं तो एक परसेंट का कैशबैक प्राप्त होगा.
- यदि किसी पेट्रोल पंप पर ₹500 से ₹3000 तक का लेनदेन करते हैं, तो एक परसेंट इंधन पर छूट मिलेगा.
- कैशबैक SBI क्रेडिट कार्ड से ऐडऑन कार्ड का लाभ उठा सकते हैं
- एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड का जॉइनिंग फीस है और annual फी ₹999 है.
- यदि एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड से 2 लाख से ऊपर खर्च करते हैं तो Re annual fee माफ कर दिया जाएगा.
SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड की पात्रता
sbi कैशबैक क्रेडिट कार्ड के लिए निम्न पात्रता निर्धारित किया गया है जो इस प्रकार है:
- ग्राहक का उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए.
- ग्राहक वेतन भोगी या सेल्फ एंप्लॉयड होना चाहिए.
- आपके पास नियमित आय का स्रोत होना चाहिए.
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होती है, जो इस प्रकार है :
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- Identity Proof:
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- वोटर आईडी कार्ड
- Address Proof:
- आधार कार्ड,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- पासपोर्ट
- Income Proof:
- नवीनतम 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट,
- नवीनतम 3 महीने की salary slips,
- नवीनतम ऑडिटेड आईटीआर
SBI कैशबैक क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करे
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.
- सबसे पहले मोबाइल फोन या कंप्यूटर में क्रोम ब्राउजर को ओपन करें.
- इसके बाद एसबीआई बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद क्रेडिट कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करे.
- यहां पर आपको बहुत से क्रेडिट कार्ड का लिस्ट आएगा. जिसमें आपको cashback SBI credit card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड के नीचे हैं apply now वाले बटन पर क्लिक करे.
- apply now के बटन परक्लीक करने के बाद कुछ डिटेल मांगा जाएगा, जिसमें मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, ईमेल आईडी इत्यादि दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा.
- इसके बाद उस OTP को दर्ज कर वेरीफाई करे.
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको कुछ पर्सनल डिटेल दर्ज करे.
- फिर इनकम प्रूफ या इनकम डिटेल दर्ज करे और सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक रिफरेंस नंबर मिलेगा. जिसको सेव कर सुरखित रख लेना है.
- अब आपको 24 घंटा के बाद वीडियो केवाईसी के लिए कॉल आएगा या फिर ईकेवाईसी के लिए कॉल आएगा.
- इसके द्वारा आपको वेरिफिकेशन कर लेना है.
- वेरिफिकेशन पूरा के बाद कैशबैक एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्रूव हो जाएगा.
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड का Annual Charge क्या है
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड को रिन्यूअल लिए कार्डहोल्डर को साल में 999 रुपये चार्ज और उस पर लागू टैक्स देना होगा. साल में कम से कम 2 लाख तक की खरीदारी करने वाले कार्डहोल्डर को 999 रुपये का सालाना चार्ज वापस लौटा दिया जाएगा.
Fees and Charges
Joining Fee | Rs 999+GST |
Annual Fee | Rs 999+GST |
Annual Fee Waiver | Rs 2 Lakhs spend in a membership year |
sbi cashback credit card ka limit क्या है
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड का लिमिट आपके आय पर निर्भर करता है. आमतौर पर एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम लिमिट ₹10,000 होती है. यदि आपके एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड का लिमिट की लिमिट कम है. और अधिक खर्च करने की आवश्यकता है, तो क्रेडिट लिमिट बढ़ाने का अनुरोध कर अपने क्रेडिट कार्ड का लिमिट को बढ़ा सकते है.
संबंधित पोस्ट,
sbi cashback credit card संबंधित प्रश्न: FAQs
एसबीआई कैशबैक क्रेडिट कार्ड का न्यूनतम लिमिट ₹10,000 होती है. यदि आपको अधिक खर्च करने की आवश्यकता है, तो अपने ब्रांच में जाकर इस लिमिट को बढ़ा सकते है.
यदि अपने क्रेडिट कार्ड से कैशबैक प्राप्त करना कहते है तो किसी एटीएम या बैंक शाखा से या विशेष चेक का उपयोग करके या ऑनलाइन शॉपिंग कर अपने क्रेडिट कार्ड से कैशबैक प्राप्त कर सकते है.
क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए सबसे पहले बैंक ब्रांच में जाए. और अपने बैंक कर्मचारी से क्रेडिट कार्ड से संबंधित आवेदन पत्र को प्राप्त करे, इसके बाद आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी जो भरे और दस्तावेजों को साथ में संलग्न कर अपने बैंक कर्मचारी के पास जमा करे.