बैंक ऑफ बड़ौदा इंटरनेट बैंकिंग की यूजर आईडी भूल गए हैं, तो बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर “यूजर आईडी भूल गए” के विकल्प पर क्लिक कर, अपना खाता नंबर, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करके, और ओटीपी प्राप्त कर अपना यूजर आईडी पता कर सकते हैं
यूजर आईडी को बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा के ब्रांच द्वारा भी पता कर सकते है. लेकिन बिना ब्रांच जाए ऑनलाइन पता करने चाहते है, तो इस पोस्ट में दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर बैंक ऑफ बड़ौदा के यूजर आईडी को अपने मोबाइल से भी पता कर सकते है.
बैंक ऑफ बड़ौदा यूजर आईडी ऑनलाइन कैसे पता करे
- ऑनलाइन बैंक ऑफ बड़ौदा यूजर आईडी पता करने के लिए सबसे पहले www.bankofbaroda.in को ओपन करे.
- ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद Digital Products के सेक्शन में जाए और bob World Internet Banking के लिंक पर क्लिक करे.
- इसके बाद दुसरे पेज में Retail User Login के बटन पर क्लिक करे.
- अब इन्टरनेट बैंकिंग के लॉग इन पेज ओपन हो जएगा, जिसमे Login के निचे Forgot User ID के आप्शन पर क्लिक करे.
- Forgot User ID पर क्लिक करने के बाद एक मेनू ओपन होगा, जिसमे अपना बैंक अकाउंट नंबर डाले.
- इसके बाद उसके निचे Mobile Number या Email ID दो आप्शन दिया है, जिसमे किसी एक को सेलेक्ट कर अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल आईडी इंटर करे.
ध्यान रहे अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी वही इंटर करना है, तो आपके बैंक अकाउंट से लिंक है.
- अब अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी इंटर करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करे.
- इसके बद आपके मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. यदि ईमेल आईडी इंटर किये है, तो आपके ईमेल आईडी पर OTP जाएगा.
- उस OTP को इंटर कर Continue बटन पर क्लिक करे.
- जब आप OTP को दर्ज कर Continue बटन पर क्लिक करेगे. इसके बाद स्क्रीन पर User id has been sent to your registered mobile number nad email id का मेसेज सो होगा.
- आपके बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर यूजर आईडी भेज दिया जाएगा.
इस प्रकार उपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल से बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट का यूजर आईडी पता कर सकते है.
बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा से यूजर आईडी पता करे
- अगर आप ऑनलाइन यूजर आईडी नही पता कर सकते है. लेकिन आपको किसी फॉर्म में यूजर आईडी फिल करने कि आवश्यकता है, तो अपने ब्रांच जाकर यूजर आईडी पता कर सकते है.
- यूजर आईडी पता करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच जाए.
- इसके बाद अपने पहचान के लिए बैंक अधिकारी को कुछ दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट दे.
- अपने दस्तावेज बैंक अधिकारी को दने के बाद आपको यूजर आईडी दे दिया जाएगा.
नोट: रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर बैंक के तरफ से नेट बैंक की नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, उसमे में यूजर आईडी होता है, जिसे आप चेक कर सकते है. साथ में पासबुक पर भी यूजर आईडी उपलब्ध होता है. इसके अलावे आप कस्टमर केयर अधिकारी से अपना डिटेल्स प्रदान कर यूजर आईडी के लिए अनुरोध कर सकते है.
FAQs
बैंक ऑफ बड़ौदा का यूजर आईडी पता करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा का नेट बैंकिंग को ओपन करे और Forgot User ID पर करे. इसके बाद अपना अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर को दर्ज करे फिर OTP को वेरीफाई करे. इसक एबाद आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर यूजर आईडी सेंड कर दिया जएगा.
यूजर आईडी एक यूनिक आईडी होता है, जो उयोग करता का एक पहचान होता है. इसका उयोग डिजिटली रूप से किया जाता है.
अगर मैं अपनी यूजर आईडी भूल गए है, तो ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीकों का उपयोग करके अपनी यूजर आईडी को दुबारा से प्राप्त कर सकते हैं.
संबंधित पोस्ट: