बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग चालू कैसे करे : बिना बैंक जाए सिर्फ कुछ ही मिनट में

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने खाताधारी के लिए कई प्रकार सुविधाए उपलब्ध किया है. जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम आदि. जिससे खाताधारी घर बैठे बैंकिंग सर्विस का लाभ प्राप्त कर सके. इसलिए यदि आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा के कस्टमर है और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से बैंक के सर्विसेस का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो मोबाइल बैंकिंग को activate करना होगा.

मोबाइल बैंकिंग को activate करने के लिए BOB मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर अकाउंट बनाना होगा. इसके पश्चात मोबाइल बैंकिंग के ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकते है. लेकिन सभी लोगो यह जानकारी नही है कि बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग को रजिस्ट्रेशन और लॉग इन कैसे करे. इसलिए इस पोस्ट में BOB मोबाइल बैंकिंग चालू करने का एक एक प्रोसेस को उपलध किया गया है.

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग चालू करते समय लगने वाले डॉक्यूमेंट

यदि बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग चालू कर रहे है, तो निचे दिए गए डॉक्यूमेंट को अपने पास में रखे. क्योकि, सभी डॉक्यूमेंट की डिटेल्स को भरना होगा.

  • बैंक पासबुक
  • बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर,
  • आधार कार्ड,
  • एटीएम कार्ड

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग कैसे चालू करे

BOB मोबाइल बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ पॉइंट्स को फॉलो करे.

  • बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग चालू के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से BOB World एप्लीकेशन को डाउनलोड करे.
  • डाउनलोड करने के बाद आप से परमिशन मागेगा, जिसे allow कर देना है.
  • अब अपना लैंग्वेज को सलेक्ट कर proceed बटन पर क्लिक करे,
  • इसके बाद अलगे पेज में आपको तिन आप्शन दिखाई देगा. जिसमे Login बटन पर क्लिक कर allow करे.
  • अब अगले पेज में sim कार्ड को सलेक्ट करने का आप्शन आएगा. जिसमे अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर वाला sim को सेलेक्ट करे.
  • सिम कार्ड को सलेक्ट करने के बाद confirm बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर सो हो जाएगा. जिसके बाद confirm बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर Verify बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में आपका नाम दिखाई देगा. जिसके निचे proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में एक्टिवेशन key दर्ज करे और term and condation को टिक कर proceed बटन पर क्लिक करे.
  • ध्यान दे; एक्टिवेशन key आपको बैंक ब्रांच द्वारा अकाउंट ओपनिंग के समय प्रदान किया जाता है. यदि आपको नही पता है, तो बैंक ब्रांच द्वारा प्राप्त कर सकते है.
  • अब अगले पेज में enter 4 digit transaction pin में अपने अनुसार कोई भी पिन दर्ज करे जिसे याद रखे. क्योकि की ट्रांजेक्शन पिन के द्वारा ही पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
  • फिर निचे re enter confirm में वही पिन को दर्ज कर next बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपको login पिन set करना होगा. क्योकि की लॉग इन पिन के द्वारा की BOB world में लॉग इन कर सकते है.
  • अब enter 4 digit login pin के निचे बॉक्स में लॉग इन पिन दर्ज करे.
  • फिर निचे re enter confirm में वही पिन दर्ज कर confirm करे और submit बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपका ट्रांजेक्शन पिन और लॉग इन पिन बन जाएगा, जिसका मेसेज आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • ध्यान दे; ट्रांजेक्शन पिन और लॉग इन पिन अलग अलग बनाए. क्योकि ट्रांजेक्शन पिन वह पिन होता है. जिससे पैसा ट्रान्सफर किया जाता है और लॉग इन पिन वह पिन होता है जिससे BOB world एप्लीकेशन में लॉग इन किया जाता है.
  • इसके बाद proceed to login पर क्लिक करे.
  • अब आप लॉग इन पेज पर आ जाएगे. अब जो भी अपना लॉग इन पिन बनाए है, उसे दर्ज कर लॉग इन करे.
  • इसके बाद BOB मोबाइल बैंकिंग में लॉग इन हो जाएगा. जिसका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा.
  • अब बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग का उपयोग कर बैंक के ऑनलाइन सर्विसेज का लाभ प्राप्त कर सकते है.

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग के फायदे

बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग के कई फायदे है, जो निचे दिया गया है.

  • ऑनलाइन पैसा ट्रान्सफर करना
  • बिजली बिल का भुगतान
  • मोबाइल रिचार्ज
  • बैंक बैलेंस चेक करना
  • FD खलना
  • चेक बुक के लिए आवेदन
  • डेबिट कार्ड के लिए आवेदन आदि.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल बैंकिंग कैसे करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा में मोबाइल बैंकिंग चालू करने के लिए bob world एप्प को डाउनलोड करे. इसके बाद अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से लॉग इन कर मोबाइल ब्नाकिंग को चालू कर सकते है.

Q. मैं बैंक ऑफ बड़ौदा में अपने खाते का बैलेंस कैसे चेक करूं?

यदि बैंक ऑफ बड़ौदा के मोबाइल बैंकिंग का एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर करते है. तो bob world एप्प को ओपन कर लॉग इन करे. इसके बाद balance check पर क्लिक कर बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है.

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा यूजर आईडी और पासवर्ड कैसे पता करें?

बैंक ऑफ बड़ौदा यूजर आईडी और पासवर्ड पता करने के लिए नजदीकी ब्रांच में जाए और बैंक अधिकारी से इसके बारे में बात करके अपना पासबुक या आधार नंबर दे. इसके कुछ समय बाद अधिकारी द्वारा यूजर आईडी और password आपको दिया जाएगा.

संबंधित पोस्ट,

BOB में नेटबैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन कैसे करे
बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट कैसे निकाले
बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम कैसे चेक करें
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक स्टेटस कैसे देखे

Leave a Comment