यूनियन बैंक चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे 2024

आज के समय में ज्यादातर लोग अपने बैंक से बड़ा अमाउंट निकालने के लिए चेक बुक का इस्तेमाल कर रहे है. जिससे चेक बुक का डिमांड ज्यादातर बढ़ रहा है. इसलिए सभी बैंको ने अपने ग्राहकों को चेक बुक की सुविधा प्रदान कर रही है.

यूनियन बैंक ने भी अपने ग्राहकों चेक बुक की सुविधा प्रदान करती है. यदि आप यूनियन बैंक का ग्राहक है और चेक बुक के लिए अप्लाई करना चाहते है. तो विभिन्न तरीके से यूनियन बैंक के चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है.

इस पोस्ट में यूनियन बैंक चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे की जानकरी स्टेप by स्टेप उपलब्ध है. इसे निचे बताए गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपने यूनियन बैंक के चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है.

ऑनलाइन यूनियन बैंक का चेक बुक अप्लाई कैसे करे?

ऑनलाइन यूनियन बैंक का चेक बुक के लिए अप्लाई विभिन्न तरीके से कर सकते है. जानकारी के लिए बता दे कि यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ है, तो घर बैठे चेक बुक के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

इसके अलावे, नजदीकी बैंक ब्रांच से भी चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते है. निचे सभी प्रक्रिया उपलब्ध है. अपने सुविधा अनुसार किसी को भी फॉलो कर आवेदन पूरा करे.

एटीएम पिन नंबर कैसे प्राप्त करेंमोबाइल से बैंक बैलेंस चेक करे
एटीएम पिन कैसे बनाएबंद बैंक अकाउंट चालू कैसे करें

मोबाइल एप्प से यूनियन बैंक का चेक बुक अप्लाई कैसे करे?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में यूनियन बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्प को डाउनलोड करे. या यहाँ दिए गए Vyom लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट इनस्टॉल कर सकते है.
  • यूनियन बैंक के मोबाइल एप्प डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करके साइन अप करे.
  • यूनियन मोबाइल बैंकिंग एप्प में अपना M-Pin डालें कर लॉगिन करें.
  • मोबाइल बैंकिंग ऐप में Login करने के बाद अगले पेज पर Banking के आप्शन पर क्लिक करे.
  • Banking के आप्शन पर क्लिक करने पर कई प्रकार के विक्प्ल दिखाई देगा. जिसमे Request to bank के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब Request for cheque book के आप्शन पर क्लिक कर अपना account number को सेलेक्ट करे.
  • अकाउंट नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना Address भरना है जहाँ पे अपना चेक बुक मंगाना चाहते है.
  • अब M-Pin डालने का विकल्प आएगा, जहा पे M-Pin डाल कर सबमिट कर देना है.
  • submit करने के बाद Cheque Book Request बैंक के पास चला जायेगा. इसकी कन्फर्मेशन आपको मैसेज के माध्यम से मिल जाएगा.
  • इसके बाद Union Bank Cheque book tracking number भी प्राप्त होगा. जिसे अपना Union Bank Cheque Book Request Status Check कर सकते है.

नेट बैंकिंग से यूनियन बैंक चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे?

यदि आप यूनियन बैंक के नेट बैंकिंग सेवा का इस्तेमल करते है, तो इसके माध्यम से बहुत ही आसानी से चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है.

  • सबसे पहले Union Bank Net Banking के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. यहाँ दिए गए लिंक unionbankonline.co.in पर क्लिक करके डायरेक्ट Union Bank Net Banking के वेबसाइट पर जा सकते है.
  • Union Bank के Net Banking वेबसाइट पर जाने के बाद अपना यूजर आईडी और पासवर्ड तथा वेरिफिकेशन कोड डाल कर लॉग इन बटन पर क्लिक करके लॉग इन करे.
  • login करने के बाद अगले पेज पर Request के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • Request के ऑप्शन करने के बाद विभिन्न प्रकार के आप्शन दिखेगा. जिसमे आपको Cheque Book Request के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपको अपना account number सेलेक्ट करना है और अपना Address confirm करना है जहा पे अपना चेक बुक मंगाना चाहते है.
  • अब Terms and condition पर टिक कर submit कर करे.
  • submit कर देने के बाद आपकी request successfully भेज दी है. अब आपका चेक बुक एक महीने के अंदर आपके एड्रेस पर आ जाएगी.
  • इस प्रकार से यूनियन बैंक के चेक बुक के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है.

ऑफलाइन यूनियन बैंक का चेक बुक अप्लाई कैसे करे

यूनियन बैंक का चेक बुक अप्लाई करने के लिए निचे कुछ स्टेप्स बताए है जिसे फॉलो करके आसानी से अपने चेक बून अप्लाई कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने यूनियन बैंक के ब्रांच में जाए.
  • अपने बैंक कर्मचारी से Cheque Book Form प्राप्त करे. और फॉर्म में दी गई सभी डिटेल्स को सही सही भर ले.
  • फॉर्म को भरने के बाद अपने बैंक कर्मचारी के पास जमा कर दे.
  • फॉर्म जमा होने के कुछ दिन बाद आपके एड्रेस पर आपका चेक बुक आ जाएगा.

टोल फ्री नंबर के माध्यम से यूनियन बैंक चेक बुक अप्लाई कैसे करें

यूनियन बैंक टोल फ्री नंबर के द्वारा चेक बुक अप्लाई करने के लिए निचे कुछ स्टेप्स बताए है जिसे फॉलो करके घर बैठे ही आसानी से अपना यूनियन बैंक का चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते है.

  • सबसे पहले यूनियन बैंक के इस हेल्पलाइन नंबर 1800 22 22 44/1800 208 2244 पर कॉल करे.
  • कॉल करने के बाद सबसे पहले अपनी भाषा सेलेक्ट करे.
  • भाषा सिलेक्ट करने के बाद विभिन्न प्रकार के विकल्प बोले जायेगे. जिसमे आपको other सर्विसेज विकल्प के नंबर को दबाना है.
  • अब यूनियन बैंक के अधिकारी द्वारा कॉल रिसीव करने पर Union Bank Cheque Book Request करे.
  • बैंक अधिकारी आप से बैंकिग संबंधित आपके कुछ जानकरी प्राप्त करेगा. और आपका चेक बुक अप्लाई कर देगा.
  • आपका चेक बुक अप्लाई होने का मैसेज आपके नंबर पर प्राप्त हो जायेगा.

इसे भी पढ़े,

FAQs: पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न

Q. यूनियन बैंक का चेक बुक प्राप्त करने में कितने दिन लगते हैं?

यूनियन बैंक के चेक बुक अप्लाई करने के बाद लगभग 10 से 15 दिन के अंदर आपका चेक बुक आपके एड्रेस पर प्राप्त हो जाएगा. यदि प्राप्त नहीं होता है तो अपनी बैंक शाखा से संपर्क करें.

Q. ऑनलाइन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चेक बुक कैसे अप्लाई करें?

ऑनलाइन यूनियन बैंक का चेक बुक अप्लाई करने के लिए, नेट बैंकिंग सेवा को लॉग इन करके Request के ऑप्शन पर क्लिक करे इसके बाद Cheque Book Request के पतों पर क्लिक करे. और account number सेलेक्ट करके Address confirm करना है और Terms and condition पर टिक कर submit बटन पर क्लिक कर देना है.

Q. यूनियन बैंक में चेक कैसे प्राप्त करें?

यूनियन बैंक चेक बुक करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाए, या टोल फ्री नंबर पर कॉल करे. इसके आवेदन करने की प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो कर अप्लाई करे.

Union Bank Cheque Book Apply Kaise Kare के लेख के माध्यम से यूनियन बैंक चेक बुक अप्लाई करने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके बताए है. दोनों में से किसी एक को फॉलो कर अप्लाई कर सकते है. यदि चेक बुक के लिए अप्लाई करने में कोई मिस्टेक हो रहा हो, तो कमेंट करे.

Leave a Comment