अगर एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिनचेंज कर नया बनाना चाहते है, तो एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाए और कार्ड को मशीन में लगाए. इसके बाद स्क्रीन पर अपने भाषा को सलेक्ट करे और रिसेट एटीएम पिन पर क्लिक कर एटीएम सम्बंधित जानकारी डालकर, मोबाइल नंबर डालना डाले. फिर मोबाइल पर आए OTP को वेरीफाई कर पिन चेंज कर सकते है.
लेकिन एचडीएफसी बैंक के कुछ खाताधारक एटीएम पिन भूल जाने के बाद घबरा जाते है. क्योकि उन्हें एटीएम पिन रिसेट करने की जानकारी नही होती है. हम आपके लिए पिन चेंज करने हेतु सभी प्रक्रिया इस पोस्ट में बता रहे है, जिसके मदद से डेबिट कार्ड पिन बनाना आसान हो जाएगा.
एचडीएफसी डेबिट कार्ड पिन चेंज करने से पहले ध्यान दे
- डेबिट कार्ड पिन चेंज करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
- एटीएम पिन बनाते समय अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास में होना चाहिए. क्योकि पिन चेंज करते समय उस नंबर पर OTP जाएगा जिसे दर्ज करना होगा.
- बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए.
- डेबिट कार्ड पिन बनाते समय आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए.
- एटीएम पिन रिसेट कर नया पिन बनाने के लिए पहले से एटीएम पिन का चार अंक याद रखे. यदि पिन बनाने में जादे समय लेगे, तो फिर शुरू से पूरी प्रोसेस को करना होगा.
नेट बैंकिंग से HDFC डेबिट कार्ड पिन चेंज कैसे करे
- ऑनलाइन नेट बैंकिंग से HDFC बैंक के डेबिट कार्ड पिन चेंज करने केलिए सबसे पहले HDFC नेट बैंकिंग को ओपन करे और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर लॉग इन करे.
- नेट बैंकिंग में लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर कई आप्शन दिखेगा. जिसमे Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब दो आप्शन दिखेगा, पहला Credit Card और दूसरा Debit Card
- इसमें आप Debit Card के सेक्शन में Request के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब कई आप्शन दिखाई देगा, जिसमे Instant Pin Generation के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब Select A Card के साइड में एरो का आप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर डेबिट कार्ड नंबर को सलेक्ट करे.
- इसके बाद Enter 4 digit Pin के बॉक्स में अपने अनुसार कोई भी चार अंको का पिन दर्ज करे.
- अब निचे Re-Enter 4 digit Pin के बाक्स में फिर से वही चार अंको का पिन दर्ज कर continue के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके डेबिट कार्ड नंबर सो होगा, जिसके निचे continue के बटन पर क्लिक करे.
- अब दुसरे पेज में मोबाइल नंबर को टिक कर continue के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे बॉक्स में दर्ज कर continue के बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके डेबिट कार्ड पिन चेंज हो जाएगा, अब इस पिन के मदद से फिर से अपने डेबिट कार्ड से लेनदेन कर सकते है.
एटीएम से HDFC डेबिट कार्ड पिन चेंज कैसे करे
- HDFC डेबिट कार्ड पिन चेंज करने के लिए सबसे पहले एचडीएफसी बैंक के एटीएम मशीन पर जाए.
- इसके बाद अपने एटीएम कार्ड को मशीन में लगाए और अपने भाषा को सलेक्ट करे.
- अब एटीएम मशीन के स्क्रीन पर की set your pin के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर दर्ज कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- अब आपको एटीएम पिन Enter your 4 digit new ATM Pin का आप्शन आएगा. यहाँ पर अपने अनुसार चार डिजिट का कोई भी पिन दर्ज करे.
- फिर Re-Enter your 4 digit new ATM Pin to Confirm का आप्शन आएगा. जहाँ पर फिर से वही पिन दर्ज करे जो पहले किये है.
- अब आपके स्क्रीन पर Successful का SMS सो होगा और आपके डेबिट कार्ड पिन चेंज हो जाएगा और नया पिन बन जाएगा.
मोबाइल एप्प से HDFC डेबिट कार्ड पिन चेंज कैसे करे
- HDFC बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करे और अपना Mpin दर्ज कर एप्लीकेशन को लॉग इन करे.
- एप्प को लॉग इन करने के बाद थ्री लाइन के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Pay के आप्शन पर क्लिक कर और Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके कार्ड के नंबर सो होगा, उसके साइड में एरो के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अलगे पेज में set pin के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Enter 4 digit Pin के बॉक्स में अपने अनुसार कोई भी चार अंको का पिन दर्ज करे.
- अब निचे Re-Enter 4 digit Pin के बाक्स में फिर से वही चार अंको का पिन दर्ज कर continue के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- अब अपने डेबिट कार्ड के Expiry date, Years, और CVV नंबर दर्ज कर Confirm बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके डेबिट कार्ड पिन चेंज हो जाएगा.
Note: अगर कोई प्रक्रिया समझ नही आ रहा हो, तो बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करे और पिन चेंज करने से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करे. ध्यान दे, किसी को भी अपना OTP न बताए.
FAQs
एचडीएफसी डेबिट कार्ड का पिन बदलने के लिए नेट बैंकिंग लॉग इन करे और कार्ड के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद डेबिट कार्ड के सेक्शन में request के आप्शन पर क्लिक करे. अब Instant Pin Generation के आप्शन पर क्लिक कर अपने एटीएम कार्ड का नया पिन दर्ज कर लिंक कर सकते है.
अगर आप बिना एटीएम जाए अपने डेबिट कार्ड पिन बदलना चाहते है, तो नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के मदद से घर बैठे अपने एटीएम पिन को बदल सकते है.
अगर आप एटीएम पिन को भूल गए है, तो एटीएम पिन को रिसेट कर दुबारा से नया एटीएम पिन बना सकते है. एटीएम पिन रिसेट करने के लिए एटीएम मशीन द्वारा, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग द्वारा कर सकते है.
संबंधित पोस्ट: