एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन: कैसे करे नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन, जाने प्रक्रिया

एचडीएफसी बैंक अपने खाताधारको के लिए नेट बैंकिंग का सुविधा प्रदान करता है, जिससे वे अपने बैंक सम्बंधित सभी कार्य घर बैठे ऑनलाइन कर सके. लेकिन एचडीएफसी बैंक का नेट बैंकिंग शुरू करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है, जिसके लिए आपको शाखा में जाना होगा.

नेट बैंकिंग आज के समय में बैंकिंग सुविधा के लिए आवश्यक विकल्प है. क्योंकि, नेट बैंकिंग के माध्यम से बिना बैंक गए ही अपने सभी काम ऑनलाइन कर सकते है. इसलिए यदि आप भी HDFCनेट बैंकिंग का उपयोग करना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रक्रिया के मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा.

एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन हेतु जरुरी डॉक्यूमेंट

  • बैंक पासबुक
  • एटीएम कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड

एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर ओपन करे. और एचडीएफसी बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए. या यहाँ दिए गए लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद customer ID दर्ज करे. यदि कस्टमर आईडी नही पता है, तो Forgot Customer ID के आप्शन पर क्लिक करे
  • इसके बाद बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर, Date of Birth, Pan Card Number, और Security Check दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपको कस्टमर दिख जाएगी. जिसे लिख कर रख लेना है.
  • इसके बाद login के लिंक पर क्लिक करना है. और customer ID दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • अब password /ipin दर्ज करना है. यदि आपको जानकारी नही है तो Forgot password /ipin के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद customer ID दर्ज कर Go पर क्लिक करे.
  • अब आप दो तरीके से password set करने का आप्शन दिया है. पहला debit card से और दूसरा email ID या मोबाइल नंबर से.
  • यदि debit card से password से करना चाहते है, तो debit कार्ड के सेलेक्ट करे और निचे कैप्चा कोड दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में जो बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है उसे इंटर कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • अब बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एटीएम कार्ड नंबर दिखाई देगा. उस के उपर क्लिक करना है.
  • अब एक दूसरा पेज ओपन होगा. जिसमे एटीएम pin, expiry date, दर्ज करे.
  • इसके बाद निचे New IPIN password में एक password दर्ज करना है. और फिर confirm New IPIN password में दुबारा वही नंबर दर्ज करे और confirm बटन पर क्लिक करे.
  • अब चेंज password successfully का मेसेज आ जाएगा. जिसमे click here के लिंक पर क्लिक करे.
  • इसके बाद customer ID दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे. फिर password को दर्ज कर login बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में term and condation को टिक कर Accept & continue पर क्लिक करे.
  • फिर दुसरे पेज में yes को टिक कर confirm बटन पर क्लिक करे.
  • अब आप एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग में लॉग इन हो जाएगा. लेकिन फिर भी आप नेट बैंकिंग से कुछ नही कर सकते है.
  • अब आपको एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके लिए Fund transfer के आप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद register now के आप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब निचे आए और term and condation को टिक कर confirm बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में debit कार्ड नंबर दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
  • अब एटीएम pin, और expiry date, दर्ज कर confirm बटन पर क्लिक करे.
  • अब मोबाइल नंबर को टिच कर confirm बटन पर क्लिक करे.
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे. फिर continue बटन पर क्लिक करे.
  • अब all image पर क्लिक कर किसी भी image को सलेक्ट कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में बहुत सारा image दिखाई देगा. जिसे सेलेक्ट कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • अब जो image सेलेक्ट किया है वह दिखाई देगा. उसका नाम बॉक्स में लिख कर proceed to step 2 पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में 5 सवाल का जबाब देना है. और proceed to step 3 पर क्लिक करे.
  • अब जितना डिटेल्स दर्ज किया है वह सब दिखाई देगा. उसको स्क्रूल कर निचे आए और चेक बॉक्स को टिक कर confirm बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग में successfully रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

Note: एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन होने के 24 घंटे तक किस भी प्रकार के कोई ट्रान्सफर नही कर सकते है. नेट बैंकिंग activate करने के 24 घंटे बाद ही नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते है.

सबंधित प्रश्न: FAQs

Q. एचडीएफसी नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

एचडीएफसी नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन करने के लिए hdfc बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कस्टमर आईडी और IPIN का उपयोग कर के नेट बैंकिंग में लॉग इन करे. इसके बाद funds transfer के आप्शन पर क्लिक कर नेट hdfc बैंक के नेट बैंकिंग मे रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Q. एचडीएफसी नेट बैंकिंग यूजर आईडी कैसे प्राप्त करें?

एचडीएफसी नेट बैंकिंग यूजर आईडी प्राप्त करने के लिए अपने बैंक ब्रांच जाकर प्राप्त कर सकते है. या hdfc के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Forgot Customer ID पर क्लिक करे. फिर मोबाइल नंबर, Date of Birth, Pan Card Number, दर्ज कर continue बटन पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

HDFC क्रेडिट कार्ड कैसे चालू करे
HDFC बैंक खाता में नॉमिनी अपडेट कैसे करे
HDFC बैंक में एड्रेस चेंज कैसे करे
एचडीएफसी बैंक में शिकायत कैसे करें
बंधन बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरे
एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
 बिना बैंक अकाउंट के पेटीएम यूज़ कैसे करे

Leave a Comment