अगर आपक अकाउंट इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में है, और एटीएम कार्ड अप्लाई करना चाहते है, तो इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक शाखा द्वारा एटीएम कार्ड के अप्लाई या IPPB मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन से ऑनलाइन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है.
ऑनलाइन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए IPPB मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को लॉग इन करे और My services के सेक्शन में Debit Card के आप्शन पर क्लिक कर एटीएम कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते है. इसकी पूरी प्रकिया निचे पोस्ट में विस्तार में दिया गया है जिसके मदद से एटीएम कार्ड अप्लाई करना सरल हो जाएगा..
IPPB एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करे
- सबसे पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन कर लॉग इन करे.
- इसके बाद IPPB Mobile Banking एप्प को ओपन कर और रजिस्ट्रेशन करे, फिर एमपिन बना कर लॉग इन करे.
- IPPB Mobile Banking एप्प को लॉग इन करने के बाद आपके नाम, अकाउंट नंबर और बैलेंस दिखाई देगा.
- अब निचे स्क्रोल कर आए और My services के सेक्शन में Debit Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Request Virtual Debit Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके अत्म्कार्द से सम्बंधित जानकरी मिल जाएगी, जिसके निचे टर्म एंड कंडीशन को टिक करे और Confirm पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके अकाउंट से 25 रूपये एटीएम कार्ड अप्लाई के लिये कट लिया जाएगा. जिसके लिये Continue पर क्लिक करे.
- अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे फिल कर Submit पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके वर्चुअल डेबिट कार्ड बन जाएगा, लेकिन एक्टिव नही होगा. इसक लिये निचे Card View के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अपना Mpin एंटर कर Confirm पर क्लिक करे.
- अब आपके डेबिट कार्ड एक्टिव हो जाएगा और एटीएम कार्ड use कर सकते है. इसके बाद निचे View Card Details पर क्लिक कर एटीएम कार्ड की पूरी डिटेल्स को देख कसते है.
ध्यान दे: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का फिजिकल एटीएम कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने की कोई प्रोसेस उपलब्ध नही है. इसके लिये आपको ब्रांच द्वारा कस्टमर केयर द्वारा फिजिकल एटीएम कार्ड के लिये अप्लाई कर सकते है. IPPB मोबाइल एप्लीकेशन से वर्चुअल एटीएम कार्ड ही अप्लाई कर सकते है.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन | IPPB अकाउंट नंबर कैसे पता करे |
पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें | इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार अपडेट |
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का फिजिकल एटीएम कार्ड अप्लाई करे
- इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के फिजिकल एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिये इंडिया पोस्ट के 152599 पर कॉल करे.
- इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी से अपने फिजिकल एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिये बोले.
- अब अधिकारी आपके अकाउंट से सभी डिटेल्स की जाँच करेगा और आपके एटीएम कार्ड के लिये अप्लाई कर देगा.
- इसके बाद एटीएम कार्ड आपके एड्रेस पर 7 से 15 दिन के अन्दर आ जाएगा.
ध्यान दे: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक वर्चुअल एटीएम कार्ड और फिजिकल एटीएम कार्ड अप्लाई करने के प्रोसेस को दिया गया है, जिसे फॉलो कर इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कर सकते है. यदि फिर भी आपको IPPB एटीएम कार्ड अप्लाई करने में परेशानी हो रही है, तो कमेंट करे या अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करे.
IPPB एटीएम कार्ड सम्बंधित अधिकारिक जानकारी हेतु टोल फ्री नंबर 155299 or 033-22029000 पर कॉल जरुर करे.
FAQs
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का एटीएम कार्ड प्राप्त करने के लिये एटीएम कार्ड के लिये आवेदन करे. एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिये इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कस्टमर केयर नंबर 152599 पर कॉल कर एटीएम कार्ड के लिय आवेदन कर सकते है.
पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड कितने 7 से 15 दिन के अन्दर आ जाता है. अगर आप अपना होम एड्रेस दर्ज किए है, तो पोस्ट पोस्ट ऑफिस द्वारा आपके एड्रेस पर जाता है.
पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड से आप मैक्सिमम 25 हजार रुपए तक निकाल सकते हैं और प्रति ट्रांजैक्शन 10000 रुपए तक निकाल सकते हैं. प्रतिदिन अधिकतम 50,000 रुपये नकद निकालने की सुविधा देते हैं.
संबंधित पोस्ट: