इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे

आज के समय में अधिकतर लोग ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से अपने बैंक के कार्यो को करना आसान समझ रहे है. इसलिए यदि आपका अकाउंट इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में है और अपने अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते है, तो IPPB मोबाइल ऐप के द्वारा ऑनलाइन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

इसके अलावे और अभी तरीका है जैसे: SMS के द्वारा, IPPB ग्राहक सेवा केंद्र, व्हाट्सएप बैंकिंग आदि के द्वारा स्टेटमेंट निकाल सकते है, इन सभी प्रोसेस के बारे में सभी IPPB ग्राहक को जानकारी नही है, इसलिए इस पोस्ट में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के स्टेटमेंट निकालने के कई प्रोसेस को उपलब्ध किया गया है, जिसे फॉलो कर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

IPPB ऐप से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के मोबाइल ब्नाकिंग एप्प से बैंक अकाउंट का स्तेमेंट डाउनलोड करने की प्रकिया को इसके निचे दिया गया है, जिसे फॉलो कर मोबाइल से ही स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है.

  • सबसे पहले पाने मोबाइल प्ले स्टोर को ओपन करे और IPPB APP को डाउनलोड करे.
  • इसके बाद IPPB APP को ओपन करे और सभी परमिशन को Allow करे और Login Now बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अपना बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर वाले सिम को सलेक्ट कर SMS verification के बटन पर क्लिक करे.
  • अब रजिस्ट्रेशन वाले पेज ओपन हो जाएगा. उसमे अपना बैंक अकाउंट नंबर, कस्टमर आईडी, डेट ऑफ़ बिर्थ दर्ज कर Register बटन पर क्लिक करे.
  • अब नेक्स्ट पेज में Mpin सेट करने का आप्शन आएगा, इसमें अपने अनुसार कोई भी 4 अंको का Mpin इंटर कर Set Mpin पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके बैंक के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जएगा उस OTP को इंटर करे.
  • अब आपके स्क्रीन पर successful रजिस्टर हो जाएगा और स्क्रीन पर Login पर क्लिक करे.
  • इसके बाद नेक्स्ट पेज में आप जो Mpin सेट किया है उसे इंटर कर लॉग इन करे.
  • ध्यान दे: यदि पहले से IPPB एप्लीकेशन को रजिस्टर कर Mpin बनाने है, तो सिर्फ अपना Mpin दर्ज कर लॉग इन कर सकते है.
  • अब IPPB एप्लीकेशन का दैबोर्ड ओपन हो जाएगा. जिस पर कई आप्शन दिखाई देगा.
  • अब डैशबोर्ड पर बैंक बैलेंस और अकाउंट नंबर के नीचे Mini Statement का ऑप्शन दिया गया है उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको रिसेन्ट का 10 ट्रांजेक्शन दिखाई देगा. जिसके निचे Passbook के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपको डेट को सेलेक्ट करना है जैसे 30 Days, 60 Days, 90 Days सेलेक्ट करे या इसके अलावा ‘Date Range के आप्शन को सेलेक्ट कर जितने तारीख से स्टेटमेंट चाहिए, अपने अनुसार तारीख इंटर कर डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद PDF को सलेक्ट करे और Allow करे अब आपके बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट डाउनलोड हो जाएगा.

SMS से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

  • SMS से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में मेसेज एप्लीकेशन को ओपन करे.
  • मेसेज बॉक्स में BAL<space> देकर अकाउंट के लास्ट 4 Digits इंटर करे
  • इसके बाद इस नंबर 7738062873 पर बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से मेसेज को सेंड करे.
  • इसक बाद आपके अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट SMS द्वारा प्राप्त होगा. यानि कुछ ही दिनों की स्टेटमेंट मिलेगी.

आईपीपीबी व्हाट्सएप बैंकिंग से मिनी स्टेटमेंट चेक करें

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग से स्टेटमेंट निकलने के लिए इस नंबर 88007 56000 को अपने मोबाइल में सेव करे.
  • धयन दे: बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही व्हाट्सएप बना होना चाहिए.
  • अब व्हाट्सएपको ओपन करे और IPPB बैंक के व्हाट्सएप नुबेर पर क्लिक कर चैट का ओपन करे.
  • इसके बाद टेक्स्ट में Hi टाइप कर Message करे.
  • अब बैंक बैंक के तरफ से मेसेज आएगा जिसमे ‘मिनी स्टेटमेंट’ को सेलेक्ट करें.
  • इसक बाद आपके अकाउंट के कुछ ट्रांजेक्शन का स्टेटमेंट प्राप्त होगा.

ब्रांच से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

  • ब्रांच से अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए पासबुक लेके जाए.
  • अपने बैंक अधिकारी को पासबुक दे और अपडेट करने के लिए सूचित करे.
  • पासबुक अपडेट होने के बाद आपके सभी ट्रांजेक्शन का डिटेल्स मिल जाएगा.
  • जिसे आपके अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. इंडिया पोस्ट पेमेंट का स्टेटमेंट कैसे निकाले?

इंडिया पोस्ट पेमेंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए कई तरीको का उपयोग कर सकते है: जैसे IPPB एप्लीकेशन से, SMS के द्वारा, ब्रांच द्वारा, व्हाट्सएप बैंकिंग आदि से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. ippb ऑनलाइन में मिनी स्टेटमेंट कैसे चेक करें?

ऑनलाइन इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए IPPB एप्लीकेशन को ओपन करे. और Mpin दर्ज कर लॉग इन करे. फिर डैशबोर्ड पर Mini Statement का आप्शन पर क्लिक करे ऑनलाइन IPPB स्टेटमेंट चेक कर सकते है.

Q. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए इस नंबर 84240 26886 पर मिस्ड कॉल कर मिनी स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

संबंधित पोस्ट:

अब निकाले मिनटों में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कस्टमर आईडी
IPPB अकाउंट नंबर कैसे पता करे
इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार अपडेट कैसे करे
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक मोबाइल नंबर लिंक कैसे करे
पोस्ट ऑफिस में खाता कैसे खोलें Online

Leave a Comment