अगर आपका बैंक आपको केवाईसी करने के लिए बोल रहा है, तो आपको ऑनलाइन या बैंक शाखा से फॉर्म भरकर जमा करना होगा. इसका मकसद आपके मौजूदा डाटा को कलेक्ट कर आपके बैंकिंग एक्टिविटी को सुरक्षित रखना है. क्योंकि, KYC के दौरान आपका नाम, एड्रेस, एवं जरुरी डाक्यूमेंट्स की जानकारी प्राप्त की जाती है, जो आपके बैंकिंग इनफार्मेशन को सुरक्षित रखने में मदद करता है.
यदि आप ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग नही करते है, तो आप बैंक शाखा से KYC फॉर्म प्राप्त कर उसमे मांगे गए सभी जानकारी दर्ज करके KYC अपडेट कर सकते है. अगर आपको KYC फॉर्म भरने की जानकारी नही है, तो आप इस पोस्ट में दिए गए तरीका उपयोग कर केवाईसी फॉर्म भर कर जमा कर सकते है.
केवाईसी फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- पासपोर्ट
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
KYC Form Kaise Bhare
- सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए.
- बैंक कर्मचारी से संपर्क कर केवाईसी फॉर्म प्राप्त करे.
- अब फॉर्म में अपने बैंक का ब्रांच का नाम लिखे जहाँ आपका बैंक है.
- अब इसके निचे अपने बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करना है.
- इसके निचे MR के बाद First Name में अपना नाम लिखे, इसके बाद Last Name में अपना टाइटल लिखे Kumar.
- इसके बाद FATHER Name में अपने पिता का नाम लिखे
- अब निचे Mother Name में अपने माता का नाम लिखे.
- इसके निचे Date Of Birth में अपना जन्मतिथि लिखे.
- अब निचे अपना Gender को टिक करे. यदि पुरूष है, तो Male के सामने के बॉक्स में टिक करे. यदि महिला है, तो Female के सामने के बॉक्स में टिक करे.
- इसके निचे Mental status को टिक करे शादी हुआ है तो Married, शादी नही हुआ है, तो Unmarried को टिक करे.
- Occupation type में आप क्या करते है उसे सेलेक्ट करे. यदि student है, तो उसके सामने टिक करे.
- अब Proof Of document में आधार कार्ड को टिक करे.
- इसके बाद Address में पूरा एड्रेस को दर्ज करे.
- अब अपना पिन कोड, मोबाइल नंबर आदि भरे.
- इसके बाद अपना हस्ताक्षर करे.
- इतना करने के बाद फॉर्म के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाए.
- ध्यान दे सभी डाक्यूमेंट्स के फोटो कॉपी पर आपका हस्ताक्षर होना अनिवार्य है.
- केवाईसी फॉर्म भरने के बाद आपको बैंक अधिकारी के पास जमा करना है, जिसके कुछ समय बाद आपका KYC अपडेट हो जाएगा.
ऑनलाइन केवाईसी फॉर्म कैसे भरें
- सबसे पहले क्रोम ब्राउजर को ओपन करे और SBI के नेट banking को ओपन करे.
- ओपन करने के बाद लॉग इन बटन पर क्लिक कर Username, Password और Captcha को दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे इंटर कर लॉग इन करे.
- लॉग इन करने के बाद थ्री लाइन पर क्लिक करे और My Account & Profile के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद स्क्रोल कर निचे आए और E- kyc through Aadhaar के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अकाउंट नंबर को सलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद continue के बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके एड्रेस नाम, जन्मतिथि आदि जो भी गलती हो उसे सुधार कर सकते है.
- अगर आपके सभी डिटेल्स सही है, तो निचे टर्म एंड कंडिशन को टिक कर Proceed पर क्लिक करे.
- अब agree to the above को टिक कर Submit पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में अपना आधार नंबर को दर्ज कर Proceed पर क्लिक करे.
- अब आधार में लिंक मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर Proceed पर क्लिक करे.
- इसके बाद दुसरे पेज में आपके सभी डिटेल्स दिखाई देगा जिसे एक बार फिर से वेरीफाई करे कोई त्रुटी तो नही है.
- इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब फिर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP जाएगा. जिसे दर्ज कर Submit बटन+ पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपका KYC complite हो जाएगा.
ध्यान दे: यदि ऑनलाइन KYC करना चाहते है, तो सभी बैंको ने ऑनलाइन वीडियो केवाईसी की सुविधा शुरू कर दी है, जिसके ज़रिए ग्राहक बिना बैंक जाए घर बैठे ही अपना केवाईसी करा सकते हैं. लेकिन इसके लिए भी आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक आदि जैसे डाक्यूमेंट्स पास में रखने होगे और एक सदा पेपर पर हस्ताक्षर कर के वेरीफाई करना होगा. अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो बैंक शाखा में संपर्क जरकारी प्राप्त कर सकते है.
FAQs
केवाईसी फॉर्म भरने के लिए बैंक से KYC फॉर्म को प्राप्त करे और फॉर्म में अपनी बैंक कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर, नाम, जन्म दिनाँक, पैन कार्ड नंबर, एड्रैस, इनकम आदि की डिटेल्स को भरे और फोटो चिपका कर फॉर्म को बैंक में जमा करे.
KYC की प्रकिया पूरी होने के 24 घंटे बाद बैंक अकाउंट से पैसा निक्लाल सकते है, लेकिन अन्य डिटेल्स 48 या 72 घंटे के बाद अपडेट होता है.
केवाईसी करने में निम्नलिखित कागजात लगते है, जैसे: पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, यूआईडीएआई द्वारा जारी आधार कार्ड और नरेगा कार्ड आदि.
संबंधित पोस्ट: