केवाईसी अपडेशन बैंक एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जो आपकी वित्तीय सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है. इसलिए बैंक अपने खाताधारको के अकाउंट सुरक्षित रखने हेतु केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म भरने के लिए बोलता है. या फिर किसी कारण से आपका अकाउंट बंद हो जाता है या आपके अकाउंट में कोई आपका पर्सनल इनफार्मेशन गलत हो जाता है, तो बैंक केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरने के लिए बोलता है.
आप केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म भरने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाए और केवाईसी फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म में दिए गए सभी डिटेल्स जैसे नाम, अकाउंट नंबर, एड्रेस, मोबाइल नंबर आदि भरे और इसके साथ लगने वाले सभी डॉक्यूमेंट को लगाए और अपने बैंक शाखा में जमा करे. आपकी सुविधा के लिए हमने इस प्रकिया को निचे विस्तार से बताया है, आइए फॉर्म भरना जानते है:
केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरना क्यों जरूरी है
केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म भरना इसलिए जरुरी है, ताकि आपके खाते की सुरक्षा रहे. यह नियम भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी बैंकों को अपने ग्राहकों का केवाईसी करना अनिवार्य है ताकि ग्राहकों के अकाउंट के साथ किसी प्रकार का धोखाधड़ी न हो.
केवाईसी अपडेशन फॉर्म भरने से आपको बैंक से जुड़ी सभी जानकारी अपडेट रहती है, जिसे किसी भी प्रकार के बैंकिंग सुविधा के लाभ प्राप्त करने में परेशानी नही होती है.
केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट
यदि आप केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म भरते है, तो आपके डिटेल्स को वेरीफाई करने के लिए कई डॉक्यूमेंट लगते है, जो निचे दिया गया है.
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म कैसे भरे
केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म भरने में कई लोग कंफ्यूज हो जाते है, इसलिए उनके सुविधा के लिए निचे एक एक प्रोसेस दिया गया है. जिसे फॉलो कर आसानी से केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म भर सकते है.
- सबसे पहले अपने बैंक के नजदीकी बैंक शाखा में जाए.
- बैंक कर्मचारी से केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म प्राप्त करे.
- इसके बाद kyc नंबर दर्ज करने का बॉक्स मिलेगा. जिसे आपको छोड़ देना है, उसे नही भरना है.
- अब इसके निचे अपने बैंक अकाउंट नंबर को दर्ज करना है.
- इसके निचे उपसर्ग में MR, फिर प्रथम नाम में अपना नाम लिखे, इसके बाद लास्ट नाम में अपना टाइटल लिखे Kumar.
- फिर निचे FATHER का नाम लिखना है. प्रथम नाम में पिता का नाम लिखे, और लास्ट नाम में अपना टाइटल लिखे. जैसे Kumar, Prasad या अन्य.
- अब इसके निचे माता का नाम लिखे. प्रथम नाम में माता का नाम लिखे, और लास्ट नाम में अपना टाइटल लिखे. जैसे Kumari, Devi.
- इसके निचे जन्मतिथि में अपना डेट ऑफ़ बर्थ लिखे
- अब निचे अपना Gender को टिक करे. यदि पुरूष है, तो Male के सामने के चेक बॉक्स में टिक करे. यदि महिला है, तो Female के सामने के चेक बॉक्स में टिक करे.
- इसके निचे Mental status में, यदि आपका विवाह हो गया है, तो Married के सामने के चेक बॉक्स में टिक करे. यदि सादी नही हुआ है, तो Unmarried के सामने के चेक बॉक्स में टिक करे.
- अब निचे Residential status में Residential individual के सामने चेक बॉक्स में टिक करे.
- Occupation type में आप क्या करते है उसे सेलेक्ट करे. यदि student है, तो स्टूडेंट के सामने के चेक बॉक्स,में टिक करे.
- इसके निचे Address टाइप में residential को टिक करे.
- फिर Proof Of document में आधार कार्ड को टिक करे.
- Address में अपने गावं का पूरा एड्रेस को दर्ज करे.
- इसके निचे पिन कोड में अपने क्षेत्र का पिन को दर्ज करे.
- अब निचे मोबाइल नंबर में अपना मोबाइल नंबर लिखे.
- अब निचे कुछ नही भरना है, सबसे निचे आए और आवेदन का हस्ताक्षर के बॉक्स में अपना सिग्नेचर करे.
इस प्रकार से केवाईसी डिटेल्स अपडेशन फॉर्म में दी गई जानकारी को भर लेना है. और दिए गए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगा कर फॉर्म को ब्रांच में जमा कर देना है.
KYC Updation Form Individual कैसे भरे
- केवाइसी अपडेशन इंडिविजुअल फॉर्म भरने के लिए पहले अपने शाखा में जाना होगा.
- फिर वहां से इंडिविजुअल फॉर्म प्राप्त कर पूछे गए सभी जानकारी भरना होगा.
- अब फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी लगाना होगा, जैसे ऊपर बताया है.
- अब फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा कर देना है, कुछ समय बाद आपका इंडिविजुअल काईसी अपडेट हो जाएगा.
FAQs: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
केवाईसी अपडेशन ग्राहक की पहचान और पते के विवरण को प्रमाणित या सत्यापित करने की प्रक्रिया है. जिसका पूरा नाम नो योर कस्टमर है. इस प्रकिया में आवेदक के पुरे डॉक्यूमेंट के साथ वेरिफिकेशन होता है.
केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ बैंक में प्रोसेस शुरू हो जाता है. और किसी बैंक का सर्विस स्लो होने के कारण 24 घंटा या उससे अधिक दस दिनो भी लग सकता है, इसके बाद आपकी केवाईसी अपडेट हो जाएगी.
केवाईसी फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लगते है
>बैंक पासबुक
>पासपोर्ट
>मतदाता पहचान पत्र
>ड्राइविंग लाइसेंस
>आधार कार्ड
>नरेगा कार्ड
>पैन कार्ड
संबंधित पोस्ट: