यदि आपका उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में खाता है. लेकिन आपको अपने खाते से लेन देन किये हुए कुछ दिन हो गया है. जिसके कारण आपका अकाउंट बंद हो गया है. जिसे पुन: चालू करने के लिए खाता को kyc करना होता है. क्योकि बैंक ने अपने ग्राहकों के सुरक्षा के लिए KYC फॉर्म भरने के लिए सुनिश्चित करता है. जिससे अकाउंट होल्डर के साथ किसी भी प्रकार के धोखाधड़ी ना हो सके.
इसलिए बैंको ने अपने ग्राहकों KYC फॉर्म भरने के लिए जारी करता है. जिससे खाताधारी का अकाउंट को गलत तरीके से उपयोग न किया जा सके इसलिए यदि आपके उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का खता बंद हो गया है और kyc फॉर्म भरना चाहते है, लेकिन आपको kyc फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है. तो इस पोस्ट में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक केवाईसी फॉर्म भरने के सभी जानकारी को उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से आसानी से kyc फॉर्म भर सकते है.
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक केवाईसी फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप अपने बैंक खाता का kyc करना चाहते है, तो इसके लिए कुछ दस्तावेज लगते है. जो निचे दिया है. इस सभी दस्तावेज को kyc करने से पहले एकत्र कर ले.
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
KYC फॉर्म भरने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बाते ध्यान दे
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक kyc फॉर्म भरने से पहले निचे दिए गए कुछ निम्नलिखित बातो पर ध्यान दे जो इस प्रकार है:
- KYC फॉर्म को नीला या काला पेन से भरे.
- फॉर्म को कैपिटल लेटर में भरे.
- लिखकर काटे नही, अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
- अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार फॉर्म में डिटेल्स को भरे.
- फॉर्म भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाए.
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरे
यदि आपको उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में kyc फॉर्म को भरने में प्रॉब्लम हो रहा है, तो निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो कर kyc फॉर्म आसानी से भर सकते है.
- उत्तर बिहार बैंक का kyc फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में जाए और kyc फॉर्म प्राप्त करे.
- अब kyc फॉर्म में सबसे पहले शाखा दिया होगा. जहाँ अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
- इसके निचे ग्राहक के फोटो चिपकाने के लिए बॉक्स दिया गया है. जिसमे अपना एक फोटो लगाए. यदि आपका खाता जुवैंट खाता है, तो दोनों लोगो का फोटो लगाए.
- अब बॉक्स के निचे लाइनिंग किया गया है, जिस व्यक्ति का फोटो लगाए है उसके निचे उसका नाम लिख.
- इसके बाद निचे ग्राहक का पता दिया गया है. जिसके निचे तिन लाइनिग दिया गया है. उसमे फोटो अनुसार एड्रेस लिखे.
- मोबाइल नंबर में अपना मोबाइल नंबर भरें जो एक्टिव हो.
- बैंक मास्टर खाता संख्या में आपका बैंक का अकाउंट नंबर लिखे.
- इसके निचे कोर बैंकिंग खाता संख्या दिया गया है, जिससे छोड़ भी सकते है, क्योकि यह बैंक के तरफ से दिया जाता है.
- अब खाता का प्रकार दिया गया है, जिसमे आपका कौन सा खाता है उसे लिखे. जैसे बचत खाता, चालू खता
- इसके निचे पहचान पत्र में आपक आप्शन दिया गया है. जिसे आपके पास जो डॉक्यूमेंट है उसके उपर टिक करे..
- अब निचे वर्तमान पते का प्रमाण पत्र दिया गया है. जिसमे कुछ डॉक्यूमेंट का नाम है जिसमे से किसी एक का फोटो कॉपी लगाए.
- इसके निचे ग्राहक का हस्ताक्षर दिया गया है, जिसके लिए तिन लाइनिंग है. जिसमे यदि आपका अकाउंट सिंगल है, तो एक हस्ताक्षर करे. यदि जॉइंट खाता है, तो दोनों लोग हस्ताक्षर करे.
- अब फॉर्म को भरने के बाद डॉक्यूमेंट के एक एक फोटोकॉपी लगाए और बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs
ग्रामीण बैंक का kyc फॉर्म भरने के लिए अपने बैंक कर्मचारी से एक kyc फॉर्म प्राप्त करे. इसमें दिए गए सभी जानकारी को अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार भरे. जैसे: Name of applicant में अपना नाम, Father/Spouse name: में अपने पिता का नाम आदि.
बैंक kyc के लिए आधार अनिवार्य है. क्योकि आज के समय में एक व्यक्ति का आधार उसका महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जिससे उस व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त किया जा सकता है, इसलिए बैंक kyc के लिए आधार अनिवार्य है.
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक का IFSC कोड CBIN0R10001 है. इसका उपयोग खाता में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है और यह के बैक का यूनिक कोड होता है.
संबंधित पोस्ट