मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है जो राज्य में रहने वाले गरीब और सीमांत किसानों, कृषि मजदूरों की बैंकिंग जरूरतों को पूरा करता है. यदि आपका भी खाता मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में है और अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है, तो मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मिस्ड कॉल अलर्ट सुविधा का लाभ उठा सकते है. इस सुविधा के मदद से आप केवल अपने रजिस्टर मोबाइल से 8010968293 पर मिस्ड कॉल करके बैंक बैलेंस चेक कर पाएँगे.
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में बचत बैंक खाता या चालू खाते की शेष राशि जानने के लिए ग्रामीण बैंक ने मिस्ड कॉल अलर्ट सुविधा को उपलब्ध किया है, जिसे मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के खाताधारी बैलेंस चेक नंबर 8010968293 पर अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर बैलेंस चेक कर सकते है.
सेवाए | नंबर |
---|---|
Missed Call Balance Enquiry Number | 8010968293 |
Helpline Number | 18002336295 / 07312445333 |
Whatsapp Banking Number | 8744808666 |
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस नंबर से बैलेंस चेक करे
- सबसे पहले, अपना मोबाइल फ़ोन खोलें और डायल एप्प को ओपन करे.
- इसके बाद अपने मोबाइल में इस नंबर 8010968293 को डायल करे और अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करे.
- ध्यान दे: यह सुविधा सिर्फ उन्ही खाताधारको के लिए है, जिनके अकाउंट मोबाइल नंबर रजिस्टर है. और आपका मोबाइल नंबर एसएमएस अलर्ट सेवा के लिए मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के साथ पहले से ही पंजीकृत होना चाहिए.
- अब आपके द्वारा किया गया कॉल कुछ बार बजने के बाद अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगा.
- इसके बाद तुरंत आपके खाते की शेष राशि के बारे में आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस टेक्स्ट संदेश प्राप्त होगा.
- एसएमएस में आपके अकाउंट के वर्तमान बैलेंस कितना है इसकी जानकारी प्राप्त होगा.
💡 MPGB बैलेंस मिस्ड कॉल करने की सुविधा निःशुल्क है लेकिन बैंक आपसे वर्ष में एक निर्धारित फीस लेती है, जो 15 से 55 रूपये के बिच होता है.
मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक नंबर के लाभ
- मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल सेवा निःशुल्क है.
- यह सेवा 24*7 उपलब्ध है.
- यह सर्विस बैलेंस चेक करने के मामले में सबसे फ़ास्ट है.
- मिस्ड कॉल सेवा का उपयोग बचत बैंक खाता, चालू खातों की बैलेंस की जाँच करने के लिए किया जा सकता है.
💡 अगर मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होती है, तो टोल फ्री नंबर 18002336295 पर कॉल कर जानकारी अवश्य प्राप्त करे. यह आपके सुरक्षा से जुड़ा विषय हो सकता है.
नोट: यदि मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक का बैलेंस का अपडेट बिना बैंक ब्रांच जाए तुरंत पाने के लिए बैलेंस चेक नंबर 8010968293 की मदद से अपने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं. यह सेवा निःशुल्क है, जिसके उपयोग से आपके खाते से कोई ऐसा चार्ज नही लिये जाएगा.
FAQs
मध्य ग्रामीण बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए बैलेंस चेक नंबर 8010968293 पर अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है या फिर अपने बैंक के पासबुक को अपडेट कर बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है.
मिस कॉल द्वारा ग्रामीण बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करने के लिए आपके खाते में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. रजिस्टर मोबाइल से 8010968293 पर कॉल करके मिस्ड कॉल करनी होगी. इसके बाद आपके खाते के बैलेंस दिख जाएगा.
आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9999*1# डायल करना होगा. इसके पश्चात आपके आधार कार्ड नंबर एसएमएस में दर्ज कर ओके करे. ऐसा करते ही आपके मोबाइल स्क्रीन पर बैंक बैलेंस संबंधी जानकारी का एसएमएस प्राप्त होगा.
संबंधित पोस्ट