ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या लगेगा

ग्रामीण बैंक में खाता खोलवाने के लिए कुछ दस्तावेज की आवश्यकता होती है, जिसे आवेदक को पूरा करना अनिवार्य है. कई बार ऐसा होता है कि हम बैंक में खाते खोलवाने जाते है लेकिन कुछ दस्तावेज घर पर छुट जाता है, ऐसे स्थिति में हमारा अकाउंट ओपन नही हो पता है. इस परेशानी से बचने के लिए हमने ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए दस्तावेज की पूरी जानकारी प्रदान की है.

आप निचे दिए गए दस्तावेज के साथ ग्रामीम बैंक में खाता खोलवा सकते है. साथ ही खाता ओपन करने के लिए कितना पैसा चाहिए, उसका का भी विवरण हमने दर्ज कर किया है. अब आपको खाता खुलवाने के लिए डाक्यूमेंट्स के बारे में परेशान होने की आवश्यकता नही पड़ेगी.

ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट में से कोई एक पहचान पत्र
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • खाता खोलने के लिए आवेदन पत्र
  • नॉमिनी डिटेल्स
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Note: इतना डाक्यूमेंट्स ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के पर्याप्त है, अगर स्पेशल स्थिति में कोई डाक्यूमेंट्स माँगा जाता है, तो उसे आपको देना होगा.

ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए पात्रता

  • खाताधारी का उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक भारत का मूल नागरिक होना चाहिए.
  • खाताधारी का निवास ग्रामीण क्षेत्र में होना चाहिए.
  • खाताधारी के पास एक वैध पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • खाता खोलने के लिए न्यूनतम राशि 500 रुपये होनी चाहिए.

ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए कितना पैसा लगता है

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है और ग्रामीण बैंक में खाता खोलवाना चाहते है तो ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए कोई शुल्क नही लगता है. आप बैंक द्वारा जारी किया गया अकाउंट ओपनिंग फॉर्म भर कर खाता खुलवा सकते है. लेकिन बैंक अधिकारी द्वारा खाता खोलते समय आप से 500 रूपये की मांग की जाती है.

क्योकि आपके अकाउंट पैसा नही होने के कारण कभी बंद न हो. इसलिए खाता खोलते समय बैंक अधिकारी आप से कुछ पैसो की मांग करते है. ताकि आपके अकाउंट में वह पैसा जामा कर सके.

ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या करे

  • ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी ग्रामीण बैंक ब्रांच में जाए.
  • इसके बैंक कर्मचारी से खाता खोलने का फॉर्म प्राप्त करे.
  • इसके बाद फॉर्म दी गई सभी details को भरे.
  • फॉर्म में दी गई सभी जानकरी को भरने के बाद दिये गए डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगाए.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी के फॉर्म को जामा करे.
  • फॉर्म जामा करने के बाद बैंक अधिकारी द्वारा आपके खाता खोल दिया जाएगा.

ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के फायदे

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते है और आपको यह जानकरी नही है की ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के क्या क्या फयदे है. तो इसके निचे दिए गया है की ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के क्या फायदे है.

ग्रामीण बैंक में खाता खोलने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अत्यधिक फायदे है. जैसे- बचत खाता, चालू खाता, किसान सम्मान निधि खाता, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना आदि वित्तीय सेवाओं का लाभ बहुत ही आसानी से मिलती है.

अन्य बैंकों की तुलना में ग्रामीण बैंको में खाता खोलने पर कोई शुल्क नही लगता है. ग्रामीण बैंक में जीरो बैलेंस खाता खोला जाता है. क्योंकि कम आय वाले होते है. और खाता में जमा धन राशी पर ब्याज दिया जाता है.

ग्रामीण बैंक में खाता खोलने से सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभ प्राप्त कर सकते है. और ग्रामीण बैंक ग्राहकों को बहुत ही कम ब्याज पर लोन भी प्रदान करता है.

इसे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. ग्रामीण बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या क्या लगता है?

ग्रामीण बैंक में निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लगते है जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नॉमिनी डिटेल्स आदि लगता है. इसके पश्चात ग्रामीण बैंक में अपना खाता खोलवा सकते है.

Q. ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं?

जी हाँ ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए ग्रामीण बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. और आधार कार्ड की फोटो कॉपी और खाताधारी के पासपोर्ट साइज़ फोटो को ऑनलाइन अपलोड करना होगा.

Q ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए कितना समय लगता है?

ग्रामीण बैंक में खाता खोने के लिए 1 से 2 दिन का समय लगता है. यदि किसी डॉक्यूमेंट में कोई प्रॉब्लम हो तो इससे अधिक भी समय लग सकता है.

Q. ग्रामीण बैंक में खाता खोलने के लिए कौन से बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध हैं?

ग्रामीण बैंक में ग्राहकों को निम्नलिखित सुविधाए उपलब्ध कराई जाती है जो इस प्रकार है:
> जमा और निकासी
> चेक बुक की सुविधा
> एटीएम कार्ड की सुविधा
> ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा
> मोबाइल बैंकिंग की सुविधा
> ई-मेल बैंकिंग की सुविधा

Leave a Comment