एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरे: कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते है

अगर आप एसबीआई बैंक के कस्टमर है और आपके पास एटीएम कार्ड नही है, लेकिन नया एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए एटीएम फॉर्म भरना चाहते है, तो SBI बैंक ब्रांच जाए और एटीएम फॉर्म को प्राप्त करे. फॉर्म में दी गई सभी जानकारी को भरे. लेकिन बहुत से ऐसे लोग है, जिन्हें एटीएम फॉर्म भरने में कंफ्यूजन होती है. जिसके कारण वह लोग एटीएम कार्ड का फॉर्म नही भर पाते है.

इसलिए इस पोस्ट में एसबीआई एटीएम फॉर्म भरने की एक एक जानकारी को दिया गया है. और एटीएम फॉर्म के साथ में कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा. इसकी भी जानकारी दिया गया है. जो आपके एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने में मदद मिलेगी. तो चलिए निचे बिस्तार से समझते है की एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरे.

SBI एटीएम फॉर्म भरने के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट

एसबीआई एटीएम फॉर्म भरते समय कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है, जो इसके निचे दिया गया है. जिसे एटीएम फॉर्म भरने से पहले एकत्र कर ले.

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • सिग्नेचर आदि.

एसबीआई एटीएम फॉर्म कैसे भरे

एसबीआई एटीएम फॉर्म भरने के लिए अपने ब्रांच शाखा में जाए और एटीएम फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म प्राप्त करने के बाद निचे दिए गए प्रोसेस को फोलो कर एटीएम फॉर्म को भरे.

  • Your Name: इसमें अपना पूरा नाम लिखे. इसमें वही नाम लखे जो आपके Bank passbook में लिखा है.
  • Address of Correspondence: इसमें अपना एड्रेस लिखे जहाँ पर अपना एटीएम कार्ड को मांगना चाहते है.
  • Town/City: इसमें आपके जो टाउन होगा उसका उसका नाम लिखे. या जिला का भी नाम लिख सकते है.
  • State: इसमें अपने राज्य का नाम लिखे.
  • Pin Coad: इसमें अपने पोस्ट ऑफिस का पिन कोड लिखना है.
  • Mobile Number: इसमें आपको मोबाइल नंबर लिखना है जो आपके अकाउंट से Mobile Number लिंक हो वही मोबाइल नंबर भरना है.
  • Primary saving/ Saving/ current account: इसमें आपक जो अकाउंट उस बॉक्स में टिक करे.
  • Saving A/C और Current A/C: के बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर लिखे.
  • Applicant Signature: इस बॉक्स में अपना सिग्नेचर करे या अंगूठे का निसान लगाए.
  • For Office Use Only: इसके निचे आपको कुछ भी नही भरना है.

अब एसबीआई एटीएम फॉर्म भरने की प्रकिया समाप्त हो गई है, इस फॉर्म के साथ उपर दिए गए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाए और फॉर्म को अपने बैंक अधिकारी के पास जमा करे.

SBI एटीएम कार्ड कितने दिन में आता है

आपके एटीएम कार्ड आवेदन करने के 7 से 10 दिन के अंदर में आपके दी गए एड्रेस पर आ जाएगा. यदि नही आता है, तो अपने बैंक ब्रांच में अपने बैंक कर्मचारी से पता करे सकते है. या फिर पोस्ट ऑफिस में जा कर पता कर सकते है.

यदि ऑनलाइन नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग चलते है, तो ऑनलाइन घर बीते मोबाइल से पाटा कर सकते है कि एटीएम कार्ड कब तक आएगा.

एसबीआई एटीएम फॉर्म भरते समय ध्यान दे

  • एटीएम फॉर्म प्राप्त होने के बाद दिए गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.
  • फॉर्म को हमेसा बड़ी लेटर ABCD यानि कैपिटल लेटर में ही भरें.
  • फॉर्म भरने के लिए काले या नील पेन का ही स्तेमाल करें.
  • फॉर्म में अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार ही जानकारी को दर्ज करे.

शरांश:

SBI बैंक एटीएम कार्ड का फॉर्म भरने के लिए SBI ब्रांच में जाए और एक आवेदन फॉर्म प्राप्त करे. फॉर्म को ध्यान से पढ़े और पूछे गए प्रत्येक जानकारी को एक-एक कर भरे. सभी जानकारी भरने के बाद अपना सिग्नेचर करे. फिर फॉर्म के साथ सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पास बुक आदि लगाए और बैंक अधिकारी के पास जमा करे.

FAQs: पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न

Q. नया एसबीआई एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें?

एसबीआई एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए बैंक ब्रांच जाए. एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र मांगे और फॉर्म पूछे गए सभी जानकारी एवं दस्तावेज जैसे पहचान पत्र, आयकर प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र लगाए और सबमिट कर दे.

Q. एसबीआई में एटीएम कार्ड मिलने में कितने दिन लगते हैं?

एसबीआई एटीएम कार्ड फॉर्म submit होने के बाद 7 से 10 कार्य दिवस के अन्दर आपके दिए गए एड्रेस पर आ जाता है. यदि फिर भी नही आता है, तो अपने बैंक ब्रांच जाकर पता कर सकते है.

Q. एसबीआई में एटीएम कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

एसबीआई में एटीएम कार्ड आवेदन करने के लिए बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, सिग्नेचर आदि. दस्तावेज आवश्यक हैं?

संबंधित पोस्ट:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट क्या है
एसबीआई केवाईसी फॉर्म कैसे भरे
एसबीआई एटीएम कार्ड ट्रैकिंग स्टेटस कैसे चेक करे
एसबीआई में खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
योनो एसबीआई का पासवर्ड और यूजर नाम देखने एवं बदलने का तरीका जाने

Leave a Comment