SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे

यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक है और अपने अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर नही किए है. तो, जल्द से जल्द रजिस्टर करा ले. क्योकि, मोबाइल नंबर के जरिए ही अकाउंट में हो रही लेन देन की जानकरी प्राप्त कर सकते है. जैसे- आपके अकाउंट में किताना पैसा जमा किए और कितना पैसा निकाले इन सभी इनफार्मेशन को मोबाइल नंबर पर प्राप्त कर सकते है.

बैंक अपने ग्राहकों को मोबाइल नंबर जोड़ने का विकल्प नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि से प्रदान करती है. इसके अलावे, बैंक से भी मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है. इस पोस्ट में मोबाइल नंबर जोड़ने के सभी विकल्प उपलब्ध है, आप किसी एक को फॉलो कर सकते है.

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ने का तरीका

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के 3 तरीके से बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है. जो इस प्रकार है.

  • ATM के द्वारा
  • बैंक ब्रांच मे जाकर
  • Internet Banking के द्वारा.

ATM से SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे

  • बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए SBI बैंक के ATM मशीन पर जाएं.
  • अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें.
  • इसके बाद ATM के होम पेज पर Registration के विकल्प पर क्लिक करे.
  • अब अपने ATM के पिन डालना है.
  • अब Mobile Number Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • बैंक खाते में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए NEW REGISTRATION के ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब मोबाइल नंबर इंटर कर के CORRECT के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद फिर वही नंबर दर्ज करे और CORRECT के बटन पर क्लिक करे यानि दो बार वही नंबर दर्ज करना है.
  • आब आपके SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर हो जायेगा.
  • इस प्रकार से कोई भी नागरिक ATM मशीन से SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकता है.

SBI ब्रांच से अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे कराए

यदि किसी नागरिक को एटीएम या नेट बैंकिंग के द्वारा अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने नही आता है या उसे एटीएम इस्तेमाल करने नही आता है तो वह व्यक्ति अपने बैंक ब्रांच में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकता है. इसके निचे दिए गए निम्नलिखित प्रकिया को फॉलो करे.

  • बैंक ब्रांच मे जाकर बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • फॉर्म को भरने के लिए सबसे पहले दिनांक डालनी है.
  • इसके बाद अपना बैंक अकाउंट नंबर भरना है.
  • अब जो मोबाईल नंबर बैंक अकाउंट मे रजिस्टर करवाना है, उस मोबाईल नंबर को लिखे.
  • इस तरह से फॉर्म के अंदर पूछे गये सभी जानकारी को भर देना है.
  • इसके पश्चात फॉर्म पर हस्ताक्षर करने के बाद बैंक के द्वारा मागी गई आवश्यक दस्तावेज को atteched कर लेना है.
  • अब अपने SBI बैंक अधिकारी के पास जमा कर देन है.
  • कुछ ही समय के बाद बैंक के द्वारा आपके बैंक अकाउंट मे मोबाईल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा.

इस तरीके से SBI बैंक अकाउंट में बहुत ही आसानी से अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करा सकते है. अब एसबीआई खाताधारक बिना किसी परेशानी के अपने अकाउंट में आसानी से मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है.

एप्लीकेशन द्वारा SBI में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे

स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है. इस एप्लीकेशन को लिखने की तरीका इस प्रकार है:

सेवा में

श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (यहां बैंक की शाखा का नाम लिखें)

विषय : एसबीआई बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने हेतु एप्लीकेशन

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मेरा अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है. मेरे खाते का नंबर (खाता नंबर लिखें) है. महोदय मेरा मोबाइल नंबर मेरे खाते में रजिस्टर्ड नहीं है, जिस कारण मैं बैंक से संबंधित कई सुविधाओं का लाभ लेने में असमर्थ हूं साथ ही मेरे खाते से होने वाले पैसों की ट्रांजैक्शन की भी जानकारी नहीं मिल पाती है.

अतः मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरा मोबाइल नंबर एसबीआई खाते में रजिस्टर्ड करने की कृपा करें. आपकी इस कृपा के लिए मैं सदा आभारी रहूँगा.

दिनांक : …………………
नाम : …………………
अकाउंट नंबर : …………………
मोबाइल नंबर : …………………
पता : …………………
हस्ताक्षर : …………………

रजिस्टर करने की तरीके एवं महत्वपूर्ण बिंदु

  • नेट बैंकिंग: अपने बैंक अकाउंट में नेट बैंकिंग के माध्यम से मोबाइल को रजिस्टर कर सकते है.
  • मोबाइल बैंकिंग: अपने बैंक की ऑफिसियल ऐप को इनस्टॉल कर लॉग इन करे और मोबाइल नंबर रजिस्टर करे.
  • ब्रांच: अपने ब्रांच में जाए और आवेदन पत्र मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए लिखे और जमा कर दे.
  • मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए बैंक खाता नंबर और एटीएम पिन पता होना चाहिए.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाला सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के कौन कौन से तरीके है?

SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर को तिन तरीके से अपने अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है. ATM के द्वारा, नेट बैंकिंग के द्वारा, बैंक ब्रांच में आदि.

Q. ऑनलाइन SBI बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?

सबसे पहले SBI बैंक के अधिकारिक वेब पोर्टल पर जाकर User ID और Password दर्ज कर login करे और निधारित प्रकिया का पालन कर अपडेट कर सकते है.

Q. भारतीय स्टेट बैंक में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?

अपने बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए एक आवेदन पत्र लिखे और बैंक में जमा करे. 1 से दो सप्ताह के अन्दर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दिया जाएगा.

Q. SBI में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें SMS के माध्यम से?

SBI सेवा अपने अकाउंट पर शुरू करने के लिए REG <space> अकाउंट नंबर लिखकर 09223488888 पर भेजें और, SBI मोबाइल रजिस्ट्रेशन करने के लिए, <MBSREG> 9223440000 पर भेजें. ऐसे आपके अकाउंट में मोबाइल नंबर जुड़ जाएगा.

Q. क्या मैं एसबीआई में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकता हूं?

हाँ, आप एसबीआई अकाउंट में मोबाइल नंबर, ब्रांच, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम आदि से रजिस्ट्रेशन कर सकते है.

Leave a Comment