एसबीआई बैंक अपने खाताधारको को बहुत सारे सुविधाए प्रदान करता है, जिसमे से एक RTGS तथा NEFT है. RTGS फॉर्म के मदद से अपने पैसे को ट्रान्सफर कर सकते है. इस सुविधा को एसबीआई बैंक ने ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों ही तरीके से उपलब्ध किया है.
लेकिन SBI बैंक के कुछ ऐसे ग्राहक है जिन्हें इस फॉर्म के बारे में जानकरी नही है. इसलिए, इस पोस्ट में RTGS तथा NEFT फॉर्म कैसे भरे. इसके बारे में पूरी जानकरी स्टेप by स्टेप उपलब्ध किया है, जिसके माध्यम से RTGS फॉर्म भर कर अपने पैसा को ट्रान्सफर कर सकते है.
RTGS फॉर्म क्या है?
आरटीजीएस फॉर्म एक ऐसा फॉर्म है, जिसके द्वारा खाताधारक एक बैंक से दूसरे बैंक पैसा आसानी से ट्रान्सफर कर सकता है. आरटीजीएस का अर्थ “रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट” करना होता है. RTGS फॉर्म का उपयोग करके आप भारत में किसी भी बैंक खाते में पैसा ट्रान्सफर कर सकते हैं.
RTGS फॉर्म का उपयोग केवल बड़ी राशियों को ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है. इस फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से भर कर अपने अकाउंट का राशी ट्रान्सफर कर सकते है.
SBI RTGS फॉर्म डाउनलोड कैसे करे
एसबीआई बैंक के RTGS/NEFT फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए प्रकिया को फॉलो करे.
यदि आप पैसा ट्रान्सफर करने एक लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का RTGS/NEFT फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते है. तो निचे दिए गए बॉक्स में Click Here बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
RTGS/NEFT Form | Click Here |
RTGS फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
एसबीआई sbi RTGS/NEFT फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है:
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ब्रांच कोड
SBI बैंक RTGS फॉर्म कैसे भरे
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का RTGS फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
स्टेप:1 RTGS/NEFT फॉर्म भरे
- सबसे पहले फॉर्म में RTGS और NEFT में से किसी एक को सेलेक्ट करे. यदि आप 2 लाख रूपये ट्रान्सफर करना है तो RTGS select करे और 2 लाख रूपये से कम ट्रान्सफर करना है तो NEFT को सेलेक्ट करे.
- Date: यहाँ पर फॉर्म भरने कस डेट लिखे. जिस दिन पैसा ट्रान्सफर करना है.
- Branch: के स्थान पर अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे जहाँ पर आपका बैंक है.
- Branch Code: यहाँ पर अपने बैंक ब्रांच का कोड लिखे. ये आपके बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
- Please Remit the sum of: इसमें आप जितना पैसा NEFT/RTGS यानि जितना पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है उतना अमाउंट लिख देना है.
- By debiting my/our account No. : इसमें आपकोअपना sbi बैंक का अकाउंट नंबर लिखे.
- इसके बाद जो आप पैसा ट्रान्सफर करा रहे है वो कैश के माध्यम से कर रहे है या चेक के माध्यम से उसे टिक करे.
- Name Of the beneficiary: इसमें जिनके अकाउंट में पैसा भेजना है उनका नाम लिखे.
- beneficiary bank & branch: इसमें उनका जिस बैंक में अकाउंट है उस बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
- IFSC code: इसमें जिस्नके अकाउंट पैसा भेज रहे है उनका अकाउंट का IFSC code लिखे.
- Beneficiary Account Number: इसमें जिनके पास पैसा ट्रान्सफर करना है उनका बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
- Amount (in words): इसमें जितना पैसा भेज रहे है उसे word यानि शब्दों में लिख.
- Amount (in figures): जितना रूपये भेज रहे है. उतना पैसा अंको में लिखे.
- Charges: इसके बाद जितना पैसा ट्रान्सफर कर रहे है तने का कितना चार्ज लगेगा उतना लिखे.
- Total: इसमें टोटल अमाउंट भरना है. यानि जितना आप पैसा ट्रान्सफर कर रहे है ओव और जितना चार्जेज लग रहे है और दोनों को काउंट कर लिखे.
- Name Of applicant: में जिस व्यक्ति के अकाउंट पैसा ट्रान्सफर कर रकिया जा रहा है उस व्यक्ति का नाम लिखे.
- Address: में अपना पूरा एड्रेस भरे.
- Mobile number: यहाँ पर मोबाइल नंबर लिखे, जो चालू हो.
- इसके बाद निचे Signature of applicant के स्थान पर जो NEFT/RTGS कर रहा है उस का हस्ताक्षर करे.
स्टेप: 2 RTGS/NEFT फॉर्म भरे
- इसमें सब से पहले ब्रांच नाम भरना है.
- जिस दिन ट्रान्सफर करना है उस दिन का डेट भरना है.
- इसके बाद recived में अमाउंट भरना है जितना ट्रान्सफर करना है.
- अब Form में नाम भरना है,
- इसके बाद Favouring में जिसके अकाउंट में ट्रान्सफर कर रहे है उनका नाम लिखे.
- इसके बाद जिसके अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर रहे है, उनका अकाउंट नंबर, IFSC code, Bank & Branch नाम भरना है.
- इसके बाद कितना अमाउंट ट्रान्सफर कर रहे है उतना अमाउंट भरना है.
- अब Bank Charges में बैंक का कितना चार्ज है वो दर्ज करे.
- इसके बाद Total अमाउंट दर्ज करे.
- अब निचे जितना पैसा भेज रहे है उसे word यानि शब्दों में लिखे.
एसबीआई RTGS/NEFT शुल्क क्या है?
RBI के अनुसार, RTGS/NEFT फंड ट्रान्सफर के लिए कोई शुल्क नही लागत है. लेकिन बैंको के अपने निर्णय के अनुसार चार करने की अनुमति है, लेकिन NEFT यानि 1 लाख तक का पैसा ट्रान्सफर करने के लिए कोई शुल्क नही लगता है.
लेकिन RTGS यानि 2 लाख रूपये ट्रान्सफर करने के लिए आमतौर पर ट्रान्सफर होने वाली राशी के आधार पर शुल्क 25 रुपया से 50 रुपया के बिच होता है. यानि जितना राशी ट्रान्सफर होगा उतना अधिक शुल्क लगेगा, और जितना कम राशी ट्रान्सफर होगा उतना कम शुल्क लगेगा.
इसे भी पढ़े
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
RTGS का मतलब रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट होता है. इस फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन पैसा ट्रान्सफर कर सकते है. और RTGS के द्वारा फंड ट्रांसफर के लिए ऑर्डर के आधार पर किए जाते हैं और उसी समय पैसा ट्रान्सफर हो जाता है. यह RTGS भारत में फंड ट्रांसफर का सबसे तेज़ और सुरक्षित तरीका है.
RTGS के द्वारा बड़े फंड को ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है. RTGS के द्वारा तत्काल में पैसा ट्रान्सफर किया जाता है, और 2 लाख से अधिक पैसा RTGS के के द्वारा ट्रान्सफर किया जाता है.
RTGS के द्वारा पैसा ट्रान्सफर करने के लिए अकाउंट होल्डर RTGS फॉर्म भर कर बैंक अधिकारी के पास जमा करना होता है, पैसा जमा करने के 30 मिनिट के अंदर पैसा ट्रान्सफर हो जाता है.
NEFT नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के द्वारा 2 लाख से कम पैसा ट्रान्सफर किया जाता है और RTGS रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के द्वारा फंड ट्रांसफर हमेशा निर्देशों के तहत 2 लाख से अधिक पैसा ट्रान्सफर किया जाता है.
RTGS का उपयोग वित्तीय क्षेत्र में दक्षता को बढ़ावा देते हुए तेज और विश्वसनीय फंड ट्रांसफर सुनिश्चित करने के लिए RTGS का उपयोग किया जाता है. और RTGS के द्वारा तत्काल में पैसा ट्रान्सफर किया जाता है.