अगर यूको बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर चेंज करना चाहते है, तो यूको बैंक के नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग के माध्यम, से अपने अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है. इसके लिए आपको यूको बैंक के mBanking मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन कर प्रोफाइल के आप्शन में जाकर Mobile Number Update पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर चेंज कर सकते है.
इसके अलावे नेट बैंकिंग और UCO बैंक ब्रांच से भी मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है. इस सभी तरीको से यूको बैंक के मोबाइल नंबर चेंज करने के पूरी प्रोसेस को इस पोस्ट में उपलब्ध किया गया है. जिसके मदद से आसानी से अपने यूको बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज कर सकते है.
यूको बैंक मोबाइल नंबर ऑनलाइन चेंज कैसे करे
ऑनलाइन यूको बैंक अकाउंट में मोबाइल चेंज करना चाहते है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे .
- यूको बैंक अकाउंट में ऑनलाइन मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए UCO mBanking Plus एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे या दिए गए लिंक UCO mBanking पर क्लिक करके डायरेक्ट ऐप को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर सकते है.
- इसके बाद मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को ओपन करे और अपनी बैंकिंग डिटेल्स को दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लॉग इन करे.
- यदि पहले से ही UCO बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन को चलाते है, तो UCO mBankin ओपन कर अपना MPIN दर्ज कर लॉग इन करे.
- UCO बैंक mBanking को लॉग इन करने के बाद My Profile मेनू के आप्शन पर क्लिक करे.
- My Profile के आप्शन पर क्लिक करने के बाद निचे कई आप्शन मिलगा, जिसमे Update Mobile Number के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब दूसरा पेज ओपन होगा. इसमें New Mobile Number दर्ज करे. इसके बाद फिर से confirm Mobile Number में वही नंबर को दर्ज करके Verify के बटन पर क्लिक करे.
- अब दर्ज किये गये नए मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, उस OTP को दर्ज कर Proceed के बटन पर क्लिक करे.
- अब एटीएम कार्ड की डिटेल दर्ज करने कि मेनू ओपन होगा, जिसमे यूको बैंक के एटीएम कार्ड का सबसे पहले 16 अंको का कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट और एटीएम पिन दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.
- अब पहले से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर चार अंको का OTP जाएगा, उस OTP को दर्ज करे, फिर निचे TPIN दर्ज कर OK पर क्लिक करे.
- इतनी प्रोसेस करने बाद मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा.
यूको बैंक ब्रांच से मोबाइल नंबर चेंज कैसे कराए
यूको बैंक ब्रांच से मोबाइल नंबर चेंज कराना चाहते है. तो मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म को फिल कर बैंक ब्रांच में जमा करना होगा. जिसकी प्रोसेस निचे दिया गया है.
- ब्रांच से यूको बैंक मोबाइल नंबर चेंज करने के किसी यूको बैंक ब्रांच में जाए.
- बैंक ब्रांच में जाकर बैंक कर्मचारी से मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म प्राप्त करे.
- मोबाइल नंबर अपडेट फॉर्म में दिए गए जानकारी को भरना है जैसे- ब्रांच का नाम, कस्टमर आईडी, अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर इत्यादि जानकरी को भरे.
- फॉर्म में दिए गए सभी जानकारी भरने के बाद अपना सिग्नेचर कर लेना है.
- इसके बाद फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट जैसे: बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आवेदन पत्र आदि डॉक्यूमेंट कि फोटोकॉपी लगाए.
- अब फॉर्म को बैंक ब्रांच में जमा कर दे.
- अब फॉर्म जमा होने के कुछ ही दिनों के बाद आपके यूको बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज हो जाएगे और नया मोबाइल नंबर ऐड हो जाएगा.
यूको बैंक मोबाइल नंबर चेंज करने के आवेदन पत्र लिखें
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ब्रांच का नाम ……………..
विषय: यूको बैंक मोबाइल नंबर चेंज करने के संबध में,
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं हेमंत कुमार मैं आपके बैंक का खाता धारक हूं. जिसका खाता संख्या XXXXXXXXX12 है . मैं अपने बैंक में खाता में रजिस्टर मोबाइल नंबर को चेंज करना चाहता हूँ. क्योकि मेरे अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर बंद हो गया है. जिसके कारण मुझे अपने बैंक अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारियां नहीं मिल पा रही है.
अतः श्रीमान आपसे निम्र निवेदन है कि मेरे खाते में पुराने मोबाइल नंबर को चेंज कर, मेरे इस नए मोबाइल नंबरXXXXXX2325 को जल्द से जल्द लिंक करने कि कृपा के लिए मैं आपका साद आभारी रहूँगा.
धन्यवाद!
दिनांक……/………/…………..
नाम ……………
पता ……………
अकाउंट नंबर ……………
मोबाइल नंबर ……………
हस्ताक्षर ……………
Note आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर अपडेट कराने के बाद 24 से 48 घंटो के बाद आपके अकाउंट में पुराने मोबाइल कहंगे हो जाएगा और नया मोबाइल नंबर ऐड हो जाएगा. इसकी जानकरी आपको SMS के द्वारा मिल जाएगा.
FAQs
यूको बैंक मोबाइल नंबर बदलने के सबसे सिंपल प्रोसेस UCO बैंक mBanking मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन कर प्रोफाइल के आप्शन में जाकर Mobile Number Update पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर चेंज कर सकते है.
अगर यूको बैंक का व्हाट्सएप बैंकिंग का उपयोग करना चाहते है, तो यूको बैंक का व्हाट्सएप नंबर 8334001234 है.
यूको बैंक का mBanking PLUS मोबाइल बैंकिंग ऐप है. यूको बैंक के मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन से बैंक के service का ऑनलाइन उपयोग कर सकते है.
संबंधित पोस्ट: