UCO Net Banking Registration: यूको बैंक का नेट बैंकिंग चालू करे ऑनलाइन

नेट बैंकिंग, यूको बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को दी जाने वाली एक ऑनलाइन बैंकिंग सेवा है. यह बैंक खाते तक पहुँचने और अपनी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने का एक सुविधाजनक और सुरक्षित तरीका है. यूको बैंक नेट बैंकिंग के साथ, ग्राहक अपने घर से खाते की राशि की जाँच, खाता विवरण, खाते का पैसा ट्रान्सफर, और अन्य बिलों का भुगतान कर सकते हैं.

यह ग्राहकों को 24/7 लेनदेन की सुविधा प्रदान करता है. इसलिए यदि UCO बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कर चालू करना चाहते है, तो इस पोस्ट में UCO बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने की एक एक प्रोसेस उपलब्ध किया गया है. आप इस प्रक्रिया से कुछ ही समय में रजिस्ट्रेशन कर नेट बैंकिंग का उपयोग कर पाएँगे.

यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने की लिए डॉक्यूमेंट

नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है, जो आपके पास में होना चाहिए. जो इस प्रकार है;

  • यूको बैंक का अकाउंट नंबर
  • डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड
  • बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड
  • इंटरनेट कनेक्शन आदि

यूको बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे

  • UCO बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने मोबाइल में यूको बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट ucoebanking.in को ओपन करे.
  • ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करने के बाद Net Banking Login के सेक्शन में Corporate Login के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Net Banking Login के निचे online registration के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में Account Number इंटर करे.
  • इसके निचे Enter the Captcha Text में Captcha code को दर्ज करे.
  • अब इसके निचे Enter any one Transaction Details from last five के आप्शन में अपने अकाउंट के लास्ट 5 ट्रांजेक्शन में से किसी एक को इंटर करे. और पैसा जमा किये है, तो debit को सलेक्ट करे और पैसा निकाले है credit को सेलेक्ट कर.
  • इसके बाद term and condition को टिक कर verify details पर क्लिक करे.
  • अब आपके बैंक अकाउंट में Registered Mobile Number पर एक OTP जाएगा. जिससे दर्ज कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अगले पेज में एटीएम कार्ड/डेबिट कार्ड का डिटेल्स को दर्ज करना है. जैसे एटीएम कार्ड का नंबर इंटर करे.
  • इसके बाद सबसे निचे एटीएम कार्ड का पिन इंटर करे
  • अब निचे एटीएम कार्ड का एक्सपायरी डेट को इंटर करे. और continue बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे नेट बैंकिंग लॉग इन password और ट्रांजेक्शन पासवर्ड को set कर continue बटन पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में आपको password set successfully का मेसेज और user id प्राप्त हो जाएगा. इसे कही नोट के रख ले. या स्क्रीन्शोर्ट ले लेना है.
  • इसके बाद निचे Go to login page बटन पर क्लिक करे.
  • अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे user id और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करे
  • इसके बाद दुसरे पेज में password दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करे.
  • अब term and condition को एक्सेप्ट करने के लये agree बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक पिक्चर को सेलेक्ट कर निचे बॉक्स में answer लिखे और continue बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके यूको बैंक के नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

शाखा से यूको नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करे

अगर आपको ऑनलाइन प्रक्रिया से नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने के परेशानी हो रही है, तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर शाखा से रजिस्ट्रेशन करे.

  • सबसे पहले अपने यूको बैंक के शाखा में जाना होगा.
  • बैंक अधिकारी से नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन का फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, जन्मतिथि, आदि भरना होगा.
  • इसके बाद आवश्यक डाक्यूमेंट्स पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी लगाना होगा.
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद बैंक अधिकारिक के पास जमा करना होगा, कुछ समय बाद आपका नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा.

पूछे जाने वाले संबंधित प्रश्न: FAQs

Q. यूको बैंक की नेट बैंकिंग कैसे चालू करें?

यूको बैंक नेट बैंकिंग चालू करने के लिए यूको बैंक के आधिकारिक वेबसाइट जाकर ऑनलाइन नेट बैंकिंग चालू कर सकते है, या अपने बैंक ब्रांच द्वारा आवेदन कर नेट बैंकिंग को चालू कर सकत है.

Q. नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. रजिस्टर बटन पर क्लिक करे और अपना personal इनफार्मेशन दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करे. इसके बाद आपको नेट बैंकिंग के लिए password set करे. अब आपको यूजर आईडी प्राप्त हो जएगा. जिसे नेट बैंकिंग चालू कर सकते है.

Q. नेट बैंकिंग के लिए मुझे अपना यूजर आईडी कहां मिल सकता है?

नेट बैंकिंग के लिए यूजर आईडी आप ऑनलाइन बैंक के वेबसाइट पर जाकर बना सकते है. या अपने बैंक ब्रांच जाकर फॉर्म भर कर नेट बैंकिंग का यूजर आईडी प्राप्त कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

यूको बैंक स्टेटमेंट निकाले
 यूको बैंक में आधार लिंक कैसे करे
UCO बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे
UCO बैंक kyc फॉर्म कैसे भरे

Leave a Comment