यूनियन बैंक बैलेंस चेक नंबर: इन नंबर से सेकेंडो में चेक करे अपना बैंक बैलेंस

यदि यूनियन बैंक के ग्राहक है, और अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते है, तो अधिकारिक नंबर पर मिस्ड कॉल करना होगा. या 09223008486 पर SMS लिखकर सेंड करना होगा, जिससे आपका बैलेंस SMS के रूप में आ जाएगा.

इसके लिए आपके बैंक से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए, तभी आप मिस्ड कॉल, SMS, या WhatsApp से बैलेंस चेक कर पाएँगे. आइए यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने का सभी नंबर जानते है:

यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने वाला नंबर

बैंक का नाम Union Bank of India
माध्यमएसएमएस, मिस्ड कॉल, WhatsApp
SMS नंबर09223008486
मिस्ड कॉल नंबर09223008586
टोल फ्री नंबर1800 222 243, 1800 425 1515,
1800 208 2244, 1800 22 22 44
WhatsApp नंबर919666606060

यूनियन बैंक बैलेंस नंबर द्वारा चेक करने के तरीके

यूनियन बैंक अपने खाताधारियो को कई तरीके से अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान किया है. जिसके माध्यम से मोबाइल ही बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.

  • SMS द्वारा
  • Missed Call द्वारा
  • WhatsApp नंबर द्वारा

SMS से यूनियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

  • बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से ‘UBAL’ टाइप कर 09223008486 पर SMS करे.
  • यदि दुसरे अकाउंट का बैलेंस चेक करना हो तो SMS में UBAL<space> अकाउंट नंबर टाइप कर इस नंबर 09223008486 पर SMS करे.
  • यदि यूनियन बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकालना हो तो रजिस्टर मोबाइल नंबर से ‘UMNS’ टाइप कर 09223008486 नंबर पर SMS कर मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Missed Call से यूनियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

  • यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए मिस्ड कॉल की भी सुविधा उपलब्ध किया है. जिसके माध्यम से खाताधारक अपने अकाउंट की शेष राशि की जानकारी मिस्ड कॉल कर माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
  • मिस्ड कॉल के द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223008586 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा.
  • मिस्ड कॉल जाने के बाद आपके अकाउंट में कितना पैसा है यह मैसेज द्वारा प्राप्त होगा.

WhatsApp नंबर से यूनियन बैंक बैलेंस चेक कैसे करे

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में यूनियन बैंक के व्हाट्सएप नंबर 919666606060 को सेव कर लें.
  • फिर आपको इस नंबर 919666606060 पर ‘Hi’ लिखकर कर sms send करना है.
  • इसके बाद उधर से sms आएगा. जिसमे Check Account Balance के आप्शन को सेलेक्ट करे.
  • अब आपके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.

यूनियन बैंक सम्बंधित सभी नंबर

यूनियन बैंकनंबर
बैलेंस Enquiry SMS नंबर09223008486
बैलेंस Enquiry मिस्ड कॉल नंबर09223008586
टोल फ्री नंबर1800 208 2244, 1800 22 22 44
एटीएम डेबिट कार्ड ब्लॉक करने के लिए09223008486
WhatsApp नंबर919666606060
मिनी स्टेटमेंट नंबर09223008486
चेक स्टेटस नंबर09223008486
डोर स्टेप बैंकिंग09223008486
आधार नंबर सीडिंग09223008486

ध्यान रहे इन नंबरों के द्वारा तभी बैंक बैलेंस चेक कर सकते है, जब आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर होगा.

बैंक बैलेंस चेक से संबंधित FAQs

Q. यूनियन बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें मोबाइल से?

यूनियन बैंक बैलेंस चेक करने के लिए बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008586 पर मिस्ड कॉल देकर आसानी से अपने बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Q. अपने मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

मोबाइल नंबर से बैंक का बैलेंस चेक करने के लिए कई तरीको से कर सकते है. ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से बैलेंस चेक कर सकते है. इसके अलावे sms और मिस्ड कॉल के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक कर सकते है.

Q. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का व्हाट्सएप नंबर क्या है?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का व्हाट्सएप नंबर 9666606060 है. इस नंबर के द्वारा व्हाट्सएप बैंकिंग का लाभ प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment