YES बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड कैसे करे

यस बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि से प्राप्त कर सकते है. साथ ही बैंक शाखा से भी हार्ड कॉपी में स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन कर सकते है. शाखा से स्टेटमेंट प्राप्त करने में कुछ शुल्क लग सकता है, जबकि ऑनलाइन कोई शुल्क नही लगता है. मैं जैसे अपना स्टेटमेंट फ्री में निकालता हूँ वही प्रोसेस आपको सरल स्टेप्स में बता रहा हूँ.

यस बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन निकाले

  • सबसे पहले Yes बैंक के नेट बैंकिंग को ओपन करे.
  • यूजर आईडी और पासवर्ड को दर्ज कर Login बटन पर क्लिक करे.
  • अब बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे इंटर कर Proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब Account Statement के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Select Account में अकाउंट होल्डर का नाम और अकाउंट नंबर दिखा जएगा, जिसमे Select Time दिखेगा.
  • Select Time में Select Period के एरो पर क्लिक कर Last 10 Transaction, Current Month, Previous Month को सेलेक्ट कर सकते है.
  • अब जितने तारीख से स्टेटमेंट चाहिए उस डेट को सेलेक्ट करे. फिर To में जितने तारीख तक चाहिए उस डेट को सेलेक्ट करे.

अब डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक कर आपका पीडीऍफ़ में सेव हो जाएगा.

यस बैंक के स्टेटमेंट डाउनलोड करने के बाद PDF खोलने के लिए करेक्ट पासवर्ड दर्ज करने होते है. यस बैंक का स्टेटमेंट का पासवर्ड कस्टमर आईडी और जन्मतिथि होता है.

यस बैंक शाखा से अकाउंट स्टेटमेंट निकाले

  • यस बैंक के ब्रांच से अकाउंट का स्टेटमेंट निकलने के लिए यस बैंक शाखा में जाए.
  • बैंक ब्रांच जाने के बाद अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकालने के लिए बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के संबध में एक आवेदन पत्र लिखे.
  • आवेदन पत्र के साथ अपने बैंक पासबुक का फोटोकॉपी, आधार कार्ड कि फोटोकॉपी, पैन कार्ड आदि लगाए.
  • इसके बाद आवेदन पत्र को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • बैंक अधिकारी आपके डेट रेंज के अनुसार अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल आपको दे देगा.

यश बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए आवेदन पत्र लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे )

विषय: बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं अजय मेहता आपके बैंक का खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXX1225 है. श्रीमान मुझे कार के EMI के लिए अपने बैंक अकाउंट के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट की आवश्यकता है.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे अकाउंट के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट दिनांक 15/01/ 2024 से लेकर के दिनांक 10/01/2025 तक देने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद !

दिनांक: —-/—-/———

भवदिव
नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर: ……………………..

YES बैंक स्टेटमेंट निकालने हेतु नेट बैंकिंग, बैंक शाखा या कस्टमर केयर अधिकारी नंबर 18001031212 या 22 49350000 पर अनुरोध करना होगा. अगर आपको स्टेटमेंट पीडीऍफ़ में प्राप्त होता हैं तो उसका पासवर्ड उपयोग कर फाइल ओपन करना होगा.

FAQs

Q. यस बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

यस बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए यस बैंक के नेट बैंकिंग को लॉग इन करे, फिर Account Statement के आप्शन पर क्लिक करे. फिर डेट रेंज में अपने डेट को सेलेक्ट सबमिट बटन पर क्लिक करे. फिर डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

Q. यस बैंक स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या है?

यस बैंक के स्टेटमेंट का पासवर्ड कस्टमर आईडी और जन्मतिथि होती है. जिसे यदि कस्टमर आईडी 226235 है और जन्मतिथि 02/05/2002 है, तो उदाहरण के लिए 22623502052002.

Q. 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करें?

अगर बैंक अकाउंट का 6 महीने का स्टेटमेंट निकालने के लिए प्रेजेंट से 6 महीने तक अपने डेट रेंज को सेलेक्ट कर 6 महीने तक का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

संबंधित पोस्ट:

YES बैंक नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे
बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले
यूनियन बैंक में अकाउंट कैसे खोले
YES बैंक एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे

Leave a Comment