नेट बैंकिंग मौजूदा समय में बैंक से लेनदेने करने का सबसे आसान तरीका है. इस सुविधा के वजह से अब लोगो को बैंक जाने की आवश्यकता नही पड़ती है. क्योंकि, बैंक सम्बंधित सभी काम अब नेट बैंकिंग से हो जाता है. लेकिन जब एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड भूल जाते है, तो समस्या उत्पन्न होती है. इस केस में बैंक जाना उन्हें अनिवार्य लगता है. क्योंकि, उन्हें लगता है कि नेट बैंकिंग में लॉग इन किए बिना पासवर्ड बदल नही सकते है.
लेकिन वास्तव में ऐसा नही है, आप HDFC नेट बैंकिंग लॉग इन पासवर्ड ऑनलाइन रिसेट कर सकते है. इसके अलावे, एटीएम, मोबाइल बैंकिंग आदि से भी पासवर्ड चेंज कर सकते है. यदि आपको इसके बारे में जानकारी नही है, तो परेशान होने की आवश्यकता नही है. क्योंकि, लॉग इन पासवर्ड बदलने की एक से अधिक तरीका निचे उपलब्ध है. आइए भूले हुए एचडीएफसी पासवर्ड रिसेट करने की तरीका जानते है:
ऑनलाइन HDFC नेट बैंकिंग लॉग इन पासवर्ड रिसेट कैसे करे
- खुद से एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड बदलने के लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट https://netbanking.hdfcbank.com/ को ओपन करे.
- HDFC नेट बैंकिंग के होम पेज पर आपसे यूजर आईडी या कस्टमर आईडी माँगा जाएगा, जिसे दर्ज करे.
- दर्ज करने के बाद “Password/IPIN” दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा.
- उस बॉक्स के निचे Forget पासवर्ड क विकल्प दिखाई देगा, उसपर क्लिक करे.
- अब अपना यूजर आईडी या कस्टमर आईडी दर्ज कर “Go” के विकल्प पर क्लिक करे.
- इसके बाद कुछ विकल्प दिखाई देगा, जिसके तहत वेरीफाई करके आपका पासवर्ड रिसेट होगा. यहाँ से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के विकल्प पर क्लिक कर “काप्त्चा कोड” डाले और Continue करे.
- अब आपका जो भी मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड है, उसे दर्ज कर Continue पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी OTP भेजा जाएगा. दोनों OTP पेज पर डाले और Continue पर क्लिक करे.
- आब आपको लॉग इन पासवर्ड बनाने के खाली बॉक्स दिखाई देगा. आप जो भी पासवर्ड रखना चाहते है, उसे डाले तथा टर्म्स एवं कंडीशन को एक्सेप्ट कर Continue करे.
- आपका एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड बन जाएगा, जिसका उपयोग कर नेट बैंकिंग में लॉग इन कर सकते है.
ध्यान दे: पासवर्ड ऑनलाइन बदलने के लिए आपके बैंक से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है. क्योंकि, आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिसे वेरीफाई करने के बाद आप पासवर्ड बदल पाएँगे.
एचडीएफसी नेट बैंकिंग पासवर्ड के लिए एप्लीकेशन लिखे
सेवा में,
HDFC प्रबंधक महोदय
एचडीएफसी बैंक, सिवान (बिहार)
विषय: एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड बदलने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं मनोज कुमार आपके सिवान ब्रांच का एक खाताधारक है. मेरा अकाउंट नंबर XXXXXXXXXX1253 है. मैंने अपने व्यक्तिगत उपयोग के लिए नेट बैंकिंग हेतु रजिस्ट्रेशन किया है. लेकिन मैं उसका पासवर्ड भूल गया हूँ. जिससे मुझे लॉग इन करने तथा ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करने में परेशानी हो रही है. इसलिए, मैं चाहता हूँ कि मेरा नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट किया जाए.
अतः श्रीमान से नम्र निवेदन है कि मेरे नेट बैंकिंग को जल्द से जल्द रिसेट करने की कृपा करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं आभारी रहूँगा. धन्यवाद!
भवदिव
नाम: मनोज कुमार
ग्राम: बसंतपुर, सिवान
मोबाइल नंबर: XXXXXXXX 25
हस्ताक्षर: मनोज कुमार
Note: एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखने के बाद सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक का फोटो कॉपी एप्लीकेशन के साथ लगाए एवं जमा करे. यदि आपके आवेदन के बाद बैंक पासवर्ड बदल देती है, तो ठीक है. नही तो वो आपको राइट्स देगी, जिससे आप ब्रांच में ही अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते है.
Regenerate HDFC नेट बैंकिंग पासवर्ड
उपरोक्त दोनों तरीको के अलावे मोबाइल बैंकिंग या एटीएम से पासवर्ड रीजनरेट कर सकते है. आइए जानते है प्रक्रिया:
Mobile Banking:
मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से पिन रिसेट करने के लिए पहले टोल फ्री नंबर पर संपर्क करे. और एचडीएफसी नेट बैंकिंग लॉगिन पासवर्ड रीजनरेट करने के लिए बोले, कस्टमर अधिकारी से पासवर्ड पिन ईमेल या अपने एड्रेस पर भेजने के लिए अनुरोध करे.
ATM:
नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट करने के लिए एटीएम का उपयोग कर सकते है. पासवर्ड बदलने हेतु OTP के लिए एटीएम को सेलेक्ट कर सकते है. इसमें आपको एटीएम का नंबर एवं पिन दर्ज करना होता है.
Note: फ़ोन बैंकिंग या एटीएम के सन्दर्भ में अधिक जानकारी ब्रांच या कस्टमर केयर से बात अवश्य करे.
FAQs
एचडीएफ़सी नेट बैंकिंग पासवर्ड रीसेट कस्टमर के पास कॉल करे. एटीएम का क्रेडेंशियल बता कर नया पासवर्ड सेट कर अपने ईमेल आईडी या एड्रेस पर भेजने के लिए बोले.
लॉग इन पासवर्ड भूल जाने पर उसे पुनः जनरेट करे. इसके लिए पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए और लॉग इन पर क्लिक कर अपना यूजर आईडी डाले और फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करे. इसके बाद मांगे गए मोबाइल नंबर एवं OTP दर्ज कर वेरीफाई करे. अंत में नया पासवर्ड दर्ज कर जनरेट करे.
HDFC नेट बैंकिंग पासवर्ड रिसेट ऑनलाइन, बैंक ब्रांच, एटीएम, कस्टमर केयर से कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ डिटेल्स जैसे नाम, एटीएम एवं पासबुक के बारे में बताने होंगे.
सम्बंधित पोस्ट: