यूनियन बैंक मोबाइल नंबर चेंज एप्लीकेशन कैसे लिखे

यदि यूनियन बैंक के ग्राहक है, और आपके बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर बंद हो गया है, या कही गुम हो गया है, जिसके कारण बैंक से सबंधित लेनदेन की जानकारी नही प्राप्त हो रहा है. या ऑनलाइन डिजिटल बैंकिग सर्विस का उपयोग नही कर पा रहे है, तो अपने यूनियन बैंक अकाउंट में मोबाइल चेंज कर सकते है.

मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए यूनियन बैंक शाखा मे एप्लीकेशन देकर या नेट बैंकिंग से नंबर चेंज करना होगा. अगर नेट बैंकिंग उपयोग नही करते है तो एप्लीकेशन लिखकर आवेदन करना सबसे सरल है. अगर एप्लीकेशन लिखना नही आता है तो परेशान होने की आवश्यकता नही है. हमने इस लेख में आवेदन पत्र लिखने की पूरी जानकारी दी है.

एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान दे

  • एप्लीकेशन काला या नीला पेन से लिखे.
  • एप्लीकेशन लिखते समय डॉक्यूमेंट के अनुसार डिटेल्स को दर्ज करे. जैसे मोबाइल नंबर, अकाउंट नंबर
  • एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार की कोई गलती न करे
  • पत्र में बैंक अकाउंट नंबर और कारण जरुर लिखे.
  • आवेदन पत्र में लिखने के बाद उसमे अपना डिटेल्स और मोबाइल नंबर अवश्य लिखे.

यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन

दिनांक: ……/……./…………….

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: मोबाइल नंबर चेंज करने के संबंध में,

महाशय

सवनिय निवेदन है कि मैं रंजन कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. मेरा बैंक खाता सख्या (235526 XXXXX) है. मेरे खाते में लिंक मोबाइल नंबर बंद हो गया है. जिसके कारण मैं अपने बनक खाते का किसी भी प्रकार का इनफार्मेशन और डिजिटल बैंकिंग सर्विस का उयोग नही कर पा रहा हूँ. इसलिए मुझे अपने बैंक खाता में नया मोबाइल नंबर लिंक करना चाहता हूँ.

अत: महोदय आप से सवनिय निवेदन है कि मेरे इस बैंक अकाउंट में जल्द से जल्द से नया मोबाइल नंबर लिंक करने की कृपा करे. इसके लिए मैं सदा आभारी रहुगा. धन्यवाद!

भवदिव
खाताधारी का नाम: ———————
खाता संख्या: ———————
मोबाइल नंबर: ———————
आधार नंबर: ———————
हस्ताक्षर: ———————

नोट: आवेदन पत्र लिखने के बाद अपने व्यक्तिगत पहचान प्रूव जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी पत्र के लगाकर जमा करे.

यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए फॉर्म कैसे भरे

यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए निचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो कर आसानी से अपने मोबाइल चेंज करने का फॉर्म भर सकते है.

  • सबसे पहले यूनियन बैंक क्र ब्रांच में जाए, और कर्मचारी से service request form प्राप्त करे.
  • फॉर्म में खाता संख्या के बॉक्स में अपना अकाउंट नंबर भरे.
  • अब निचे taital में MR लिखे. फर्स्ट नाम में अपना नाम लिखे, लास्ट नाम में कुमार लिखे.
  • इसके बाद चेंज और एड्रेस को छोड़ देना है, और निचे change of contact details में आए.
  • change of contact details ईमेल आईडी के बॉक्स में टिक करे. और मोबाइल नंबर के बॉक्स में टिक करे.
  • मोबाइल नंबर टिक करे कर बॉक्स में अपना नया मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  • इसके बाद आपको फॉर्म में कुछ नही भरना है, सीधे निचे आए.
  • निचे आने के बाद name of applicant के बॉक्स में अपना सिग्नेचर करे.
  • इसके बाद दिनांक में जिस दिन फॉर्म जमा कर है उस दिन का date लिखे.
  • इसके बाद फॉर्म के साथ अपने बैंक का पासबुक और आधार कार्ड का फोट कॉपी लगाए.

नोट: अगर फॉर्म में कोई आप्शन समझ न आए तो बैंक अधिकारी से संपर्क कर उसके बारे में पता करे फिर भरे. अगर हमसे कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे या कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अधिक जानकारी जाने.

FAQs

Q. Union बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कैसे करे?

यूनियन बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर कई तरीको से कर सकते है. जैसे नेट बैंकिंग के माध्यम से, मोबाइल बकिंग के माध्यम से, एटीएम मशीन के द्वारा, बैंक ब्रांच आदि. के द्वारा आसानी से यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है.

Q. यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन कैसे लिखें?

यूनियन बैंक में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आवेदन लिखने के लिए सवनिय निवेदन है कि मेरा मोबाइल नंबर XXXXXX2652 के जगह XXXXXX5254 को जोड़ना चाहता हूं. अतः मेरा आपसे निवेदन है कि आप मेरे खाते में मेरा मोबाइल नंबर जल्दी से जोड़ने की कृपा करें. इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा.

Q. मैं यूनियन बैंक में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलूं?

यूनियन बैंक में अपना मोबाइल नंबर बदलने के लिए sarvice request form को भर कर अपना खाते में मोबाइल नंबर को बदल सकते है. इसके अलावे नेट बैंकिंग के माध्यम से भी बदल सकते है.

संबंधित पोस्ट,

यूनियन बैंक चेक बुक के लिए अप्लाई कैसे करे
यूनियन बैंक का KYC फॉर्म कैसे भरे
यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे
बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन
बैंक में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक में आधार कार्ड लिंक करने के लिए एप्लीकेशन
बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन

Leave a Comment