बंधन बैंक सभी प्रमुख बैंको में से एक है, यदि आपने भी बंधन बैंक में अकाउंट खुलवाया है. लेकिन आपके पास एटीएम कार्ड नही है, क्योकि खाता खोलते समय फॉर्म में एटीएम कार्ड को सेलेक्ट नही किया था. जिसके कारण आपका एटीएम कार्ड नही आया है या आपका एटीएम कही गुम हो गया है या लम्बे समय से एटीएम कार्ड इस्तेमाल नहीं करने से कार्ड खरब हो गया है. तो भी आप फिर से अपने एटीएम के लिए फॉर्म भर कर अप्लाई कर सकते है.
लेकिन बहुत से लोग है, जो ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा को उपयोग करते है, तो ऑनलाइन ही एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर लेते है. लेकिन बंधन बैंक के कुछ ग्राहक ऐसे है जो एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरते है, लेकिन एटीएम फॉर्म कैसे भरे की प्रक्रिया नही पता होता है. तो बंधन बैंक के एटीएम कार्ड के लिए फॉर्म भरने के लिए इस पोस्ट में पूरी जानकारी उपलब्ध है, जिसके मदद से आवेदन कर सकते है.
बंधन बैंक एटीएम फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बंधन बैंक एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए फॉर्म भरना पड़ता है. फॉर्म भरते समय कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती है, जो इसके निचे दिया गया है. जिसे एटीएम फॉर्म भरने से पहले एकत्र कर ले.
- पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- सिग्नेचर आदि.
बंधन बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरे
बंधन बैंक का एटीएम फॉर्म भरने के लिए अपनी बैंक के शाखा से एटीएम फॉर्म प्राप्त करे. इस फॉर्म में दी गई सम्पूर्ण जानकारी को भरे. ध्यान रहे, फॉर्म भरते समय फॉर्म में किसी प्रकार के गलती न करे. अन्यथा उस फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. जिसे फिर दूसरा फॉर्म भरना पड़ेगा.
- एटीएम फॉर्म में सबसे पहले अपन First Name लिखे. और Last Name लिखे. यदि आपका middle है, तो उसे भी लिखे. जैसे राकेश कुमार सिह.
- Customer ID में अपना कस्टमर आईडी लिखे. यह आपके बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
- Pan No. में अपने पैन कार्ड का नंबर लिखे.
- Date of Birth: में अपना जन्म तिथि लिखना है.
- Primary saving/current account में अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
- निचे दो बॉक्स दिया है saving/current account का, इसमें यदि आपक एक से अधिक अकाउंट नंबर है. तो उस अकाउंट नंबर को लिखे. अन्यथा उसे छोड़ दे. यह भरना कोई जरुरी नही है.
- अब निचे Debit Card Type में चार आप्शन दिया है.
- Visa international platinum
- Master card international platinum
- Visa international classic
- RuPay Domestic
- इन चारो में से जिसे कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है.उसके सामने बॉक्स में टिक करे.
- अब निचे Name के बॉक्स में अपना नाम लिखे, जो एटीएम कार्ड पर रहेगा.
- इसके बाद signature of debit card holder के बॉक्स में अपना सिग्नेचर करे.
- अब इसके निचे for bank use only यानि अब आपको निचे कुछ नही भरना है. बैंक खुद से ही भर लेगा.
फॉर्म को सही से भरने के बाद फॉर्म के साथ अपना डॉक्यूमेंट के फोटो कॉपी लगा कर बैंक अधिकारी के पास जमा करे .
एटीएम फॉर्म भरते समय ध्यान दे
- फॉर्म भरने से पहले उसमे मांगे गए सभी जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़े.
- फॉर्म भरने के लिए नीले, काले पैन का ही स्तेमाल करें.
- फॉर्म भरते समय हमेसा बड़ी लेटर ABCD यानि कैपिटल लेटर में ही फॉर्म भरें.
- फॉर्म में किसी भी जानकारी को गलत न भरे.
- फॉर्म में काट कूट न करे.
संबंधित प्रश्न: FAQs
बंधन बैंक के एटीएम कार्ड को एक्टिव करने के लिए बंधन बैंक के एटीएम मशीन पर जाकर एटीएम कार्ड को एक्टिव कर सकते है. या बंधन बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर एटीएम कार्ड को एक्टिव करा सकते है.
बंधन बैंक के ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक रकने के लिए बंधन बैंक के नेट बैंकिंग के माध्यम से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक कर सकते है. या ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन का उयोग करते है. तो उसके मध्यम से ट्रांजेक्शन हिस्ट्री चेक कर सकते है.
एटीएम कार्ड एक्टिव है या नही यह चेक करने के लिए एटीएम मशीन पर जाकर चेक कर सकते है. कि आका एटीएम कार्ड एक्टिव है या बंद हो गया है.
संबंधित पोस्ट