एसबीआई ग्राहकों को कई प्रकार के वित्तीय सेवाए प्रदान करती है, जिसमे से एक एसबीआई क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड द्वारा लोगो को कर्ज लेना बहुत ही आसान हो गया है, जिसके कारण वह लोग अपने अकाउंट में पैसा नही होने पर भी अपने पैसा की जरूरत को पूरा कर लेते है. लेकिन क्रेडिट कार्ड की लिमिट अकाउंट के अनुसार अलग-अलग होता है.
यदि आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट कम है, जिससे आपका जरूरते पूरा नही हो पा रही है, तो अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकते है. इसके लिए आपको कस्टमर केयर या बैंक अधिकारिक से अनुरोध करने के साथ अपने वित्तीय स्थिति का प्रूव भी देना होगा. इस प्रक्रिया को आसान करने के लिए हमने सभी जानकारी इस पोस्ट में उपलब्ध की है.
SBI क्रडिट लिमिट क्या है
बैंक अपने क्रेडिट कार्ड धारियो को कई प्रकार के अलग अलग क्रेडिट कार्ड प्रदान करता है जिसकी लिमिट अलग अलग होती है. यदि आप पहली बार क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते है, तो बैंक आपके सैलरी और बैंक सिबिल स्कोर के अनुसार आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तय करती है.
आपको पहली बार में क्रेडिट कार्ड लिमिट कम प्रदान करती है यानि कार्ड द्वारा खर्च करने की राशी कम होती है, जिसे क्रडिट लिमिट कहा जाता है. यदि आप अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाना चाहते है, तो निचे दी गई प्रोसेस के माध्यम से क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ सकते है.
ऑनलाइन एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट कैसे बढ़ाएँ
- सबसे पहले sbi card application को अपने मोबाइल में डाउनलोड करे.
- अब इसे लॉग इन कर अपना अकाउंट बना ले.
- इसके बाद sbi card एप्लीकेशन को ओपन करे और mpin दर्ज कर लॉग इन करे.
- अब जिसमे निचे services के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपको कई आप्शन दिखाई देगा. जिसमे card clouse request का आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अपने क्रेडिट कार्ड के नंबर को सलेक्ट करे.
- फिर निचे रिजन में low credit limit को सलेक्ट करे.
- इसके बाद अगले पेज में skip बटन पर क्लिक करे.
- फिर अगले पेज में टर्म एंड condation को agree करे और continue बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में डेट, टाइम और लैंग्वेज को सलेक्ट करे और continue बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक otp जाएगा, जिसे इंटर कर submit पर क्लिक करे.
- अब आपका request successfully का sms आएगा.
- इसके बाद sbi कार्ड द्वारा आपके पास कॉल आएगा. जिसे अपना क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए सूचित कर सकते है.
एसएमएस द्वारा एसबीआई क्रेडिट कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाएँ
SMS द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने के लिए निचे दी गई प्रोसेस को फॉलो करे.
- सबसे पहले अपने मोबाइल का sms बॉक्स ओपन करे.
- इसके बाद 5676791 sms करना है.
- sms में INCR को कैपिटल लेटर में लिखे. और अपने क्रेडिट कार्ड के नंबर के लास्ट का 4 अंक लिखे और sms send कर दे.
- जैसे: INCR 5892
- ध्यान रहे मेसेज send करने के लिए आपके मोबाइल में मेंन बैलेंस होना चाहिए, अनलिमिटेड वाले से सायद आपका मेसेज send न हो तो.
- इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड के लिमिट को बैंक द्वारा बढ़ा दिया जाएगा.
Note: एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के लिए खर्च की गई राशी का भुगतान समय पर करे. इससे आपका सिविल स्कोर अच्छा होता है, जिससे क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने में मदद मिलती है. कभी भी EMI का डेट ख़त्म न होने दे इससे सिविल स्कोर पर प्रभाव पड़ता है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
क्रेडिट कार्ड के बिलों का समय पर भुगतान करें और बकाया ऋण को कम करें. यदि आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार हो गया है तो अपने बैंक से संपर्क करें और सीमा बढ़ाने का request करें. इसके बाद आपके क्रेडिट कार्ड लिमिट को बैंक द्वारा बढ़ा दिया जाएगा.
यदि आपको क्रडिट कार्ड के लिमिट की अधिक आवश्यकता है, और आपके क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो 6 महीने पर अपने क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ा सकते है. और अपने आवश्यकता को पूरा कर सकते है.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड की सीमा क्रेडिट स्कोर और आय पर निर्भर करती है. आम तौर पर, इसकी सीमा 30,000 हजार से 4.5 लाख रुपये तक की क्रेडिट सीमा प्राप्त कर सकते हैं. यदि आपका क्रेडिट स्कोर 750 या उससे अधिक है.
संबंधित पोस्ट,