केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन: अब घर बैठे अप्लाई करे केनरा क्रेडिट कार्ड मिनटों में

क्रेडिट कार्ड आजकल सभी के लिए एक आवश्यकता बन गया है. इसकेके बिना, ऑनलाइन खरीदारी कर अधिकतम लाभ प्राप्त नहीं किया जा सकता है. यदि आप केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते है, तो उससे पहले अपनी क्रेडिट स्कोर को जान लेना चाहिए. अगर क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तभी क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है. लेकिन अभी भी अधिकांस ग्राहकों यह जानकारी नही है कि केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे. इसलिए हमने इस पोस्ट में अप्लाई करने से जुड़े सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध की है, आइए उसे विस्तार से समझते है.

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु पात्रता

  • उम्मीदवार का उम्र 21 से 60 वर्ष के बिच होना चाहिए.
  • आय की आवश्यकता न्यूनतम 1,00,000 प्रति वर्ष होना चाहिए.
  • वेतनभोगी या स्वरोजगार होना चाहिए.
  • ब्याज मुक्त अवधि 50 दिनों से जयादा नही होना चाहिए.
  • एटीएम नकद निकासी शुल्क निकाली गई राशि का 3.0% या INR 300

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होती है. यदि आपके पास निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स नही है, तो अप्लाई करने में परेशानी हो सकती है. इसलिए, पहले सभी दस्तावेजो को एकत्र करे.

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • नवीनतम एक या 2 वेतन पर्ची (3 महीने से अधिक पुरानी नहीं)
  • 3 महीने पहले का अकाउंट स्टेटमेंट
  • मोबाइल नंबर
  • प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट

ऑनलाइन केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे?

केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो कर सरलता से केनरा बैंक क्रडिट के लिए अप्लाई कर सकते है. Canara Bank Credit Card Ke liye Apply Kaise Kare की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में canarabank.com टाइप कर सर्च कर केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करे. या यहाँ दिए गए canarabank के लिंक पर क्लिक कर डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.
  • केनरा बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद निचे आए और Online Service Request के आप्शन पर क्लिक करे.
  • Online Service Request के आप्शन पर क्लिक करने के बाद केनरा बैंक के Request for a Service के फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • फॉर्म में सबसे पहले अपना अकाउंट नंबर दर्ज करे.
  • Customer type में तीन आप्शन दिखाई देगा.
    • INDIVIDUAL
    • BUSINESS ENTITY
    • GROUP OF INDIVIDUALS
  • यदि आपका सिंगल अकाउंट है तो INDIVIDUAL को सेलेक्ट करे. और बिज़नस अकाउंट है, तो BUSINESS ENTITY को सलेक्ट करे, या ज्वाइन अकाउंट है, तो GROUP OF INDIVIDUALS को select करे.
  • इसके बाद मांगे गए सभी जानकारी निम्न प्रकार दर्ज करे.
  • Name के बॉक्स में अपना नाम दर्ज करे.
  • Locality: में अपना क्षेत्र यानि अपना स्थान भरे.
  • Mobile No: मोबाइल नंबर दर्ज करे.
  • State: अपना स्टेट यानि राज्य को सेलेक्ट करे.
  • अब अपना City को सेलेक्ट करे.
  • Email ID: इसमें अपना Email ID दर्ज करे.
  • Request For: के बॉक्स में Issue of credit card को सेलेक्ट करे
  • इसके बाद अपना PIN कोड दर्ज करे.
  • अब Word Verification यानि कैप्चा दर्ज कर submit बटन पर क्लिक करे.
  • submit बटन पर क्लिक करने के बाद App Ref नंबर मिले जाएगा. इसे नोट कर ले.

इसके बाद जब भी केनरा बैंक तरफ से कॉल आएगा और आप से App Ref नंबर पूछा जाएगा. App Ref नंबर से आपका जो credentials है उसे verfiy होगा. इसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो जायेगा.

ऑफलाइन केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करे

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले अपने बैंक ब्रांच में जाए और बैंक मेनेजर से सम्पर्क कर अप्लाई करा सकते है. ध्यान रहे, उपर जो भी डॉक्यूमेंट दिया गया है उसे साथ ले कर जाए. इस प्रकार से ऑफलाइन क्रेडिट कार्ड अप्लाई करा सकते है. ऑफलाइन Canara Bank Credit Card Ke liye Apply करने की प्रक्रिया इस प्रकार है.

  • सबसे पहले अपने नजदीकी केनरा बैंक के ब्रांच में जाए.
  • बैंक अधिकारिक से क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने हेतु आवेदन पत्र मांगे.
  • फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करे. इसके बाद निम्न डॉक्यूमेंट की जानकारी भरे.
  • पहचान पत्र: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, आदि)
  • एड्रेस प्रूफ: वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, टेलीफोन बिल, आदि)
  • आय प्रमाण: वेतन पर्ची, निजी नौकरी में होने पर आयकर रिटर्न, बिजनेस आयकर रिटर्न, आदि.
  • सभी जानकारी डालने के बाद फॉर्म को अधिकारी के पास जमा करे. कुछ दिन बाद केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर पोस्ट द्वारा भेज दिया जाएगा.

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड शुल्क

कार्ड का नामवार्षिक शुल्कन्यूनतम वार्षिक आय
केनरा बैंक वीज़ा क्लासिक/मास्टरकार्ड स्टैंडर्ड क्रेडिट कार्डशून्यरु.1 लाख प्रति वर्ष
केनरा ग्लोबल गोल्ड क्रेडिट कार्डशून्य2 लाख रुपये प्रति वर्ष
केनरा कॉर्पोरेट कार्डएन/एएन/ए

केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड की लाभ और विशेषताएं

  • अपना बकाया राशि का भुगतान ईएमआई के माध्यम से कर सकते हैं.
  • केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए बेहद कम शुल्क पर मैसर्स यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस एजेंसी प्रदान करती है.
  • केनरा बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने, ऑनलाइन शॉपिंग करने पर, पेट्रोल लेने इत्यादि पर कैशबैक और पॉइंट मिलते हैं.
  • रिवार्ड्स पॉइंटस का उपयोग मुफ्त खरीदारी के लिए या मुफ्त में एयर टिकट बुकिंग के लिए कर सकते हैं.
  • केनरा बैंक कार्ड धारक द्वारा खरीदे गए वस्तुओं के जल जाने इत्यादि पर इन्शुरन्स कवर मिलता है.

इसे भी पढ़े,

पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न FAQs:

Q. क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

क्रेडिट कार्ड बनाने में सामान्यतया 7-10 दिन लगते हैं. हालांकि, कुछ बैंक इससे भी कम समय में कार्ड जारी करते हैं जबकि कुछ देर से भी लगा सकते हैं. अगर आपको क्रेडिट कार्ड बनाने में ज्यादा समय लगता है तो आप अपने बैंक से संपर्क कर सकते हैं और जान सकते हैं कि उनकी नीतियों के अनुसार कितना समय लगेगा.

Q. क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए कितने आय की आवश्यकता होती है?

क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपकी आय एक बहुत महत्वपूर्ण मापदंड होती है. जो की क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए आपकी मासिक आय कम से कम 15,000 रुपये होनी चाहिए.

Q. क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कैसे अप्लाई करें?

क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए बैंक शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावे, इन्टरनेट बैंकिंग का उपयोग कर खुद से ही क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है. अप्लाई करने हेतु आपका सिविल स्कोर अच्छा होना बेहद जरुरी है.

Q. केनरा बैंक से क्रेडिट कार्ड कैसे बनता है?

यदि आप केनरा बैंक क्रेडिट कार्ड की पात्रता को पूरा करते है, तो बैंक से एक फॉर्म प्राप्त करे और फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी भरे. इसके बाद फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट लगाए और अधिकारी के पास फॉर्म को जमा कर दे.

Leave a Comment