मौजूदा डिजिटल युग में CIBIL स्कोर या क्रेडिट स्कोर चेक करना बहुत आसान हो गया है. अब आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करने हेतु बैंक के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं है. अब केवल अपने मोबाइल से से ही कुछ ही मिनटों में अपना CIBIL स्कोर मुफ्त में चेक कर सकते हैं, जिससे आपके क्रेडिट स्कोर पर भी कोई प्रभाव नही पड़ेगा.
इस ब्लॉग में हम विस्तार से जानेंगे कि मोबाइल से CIBIL स्कोर कैसे चेक करें और कौन-कौन से ऐप्स और वेबसाइट्स उपलब्ध है जो सिबिल स्कोर चेक करने में मदद करेगा साथ यह भी जानेंगे कि किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है. इस लेख में सिबिल स्कोर चेक करने उपयोग होने जरुरी डिटेल्स की भी जानकारी दी है, इसलिए यह लेख आप ही के लिए है.
CIBIL स्कोर क्या है
CIBIL स्कोर एक तीन अंकों का नंबर है जो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और लोन/क्रेडिट कार्ड चुकाने की क्षमता को को दिखाता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप अपने बैंक से ज्यदातार शॉपिंग या खरीदारी करते है तो इसका मतलब है कि आपका Purchasing पॉवर अधिक है और क्रेडिट स्कोर भी अच्छा होगा.
- यह स्कोर 300 से 900 के बीच होता है.
- 750+ स्कोर को बहुत अच्छा क्रेडिट स्कोर माना जाता है.
- बैंक और NBFC लोन देने से पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं, इसलिए इसे अच्छा होना जरुरी है.
इसे भी देखो: बिना एटीएम के पैसे ट्रांसफर कैसे करे
मोबाइल से क्रेडिट स्कोर कैसे चेक करे: स्टेप बाय स्टेप
मौजूदा समय बहुत से ऑफिसियल और थर्ड पार्टीज ऐप्स उपलब्ध है जो फ्री में क्रेडिट स्कोर चेक करने की सुविधा देती है. लेकिन यह महिना के हिसाब से लिमिटेड होता है जिसका फायदा हम उठा सकते है. आइए उन ऐप्स या वेबसाइट के बारे में जानते है.
1. Paytm App
- सबसे पहले अपने मोबाइल Paytm को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर लॉग इन करे.
- फिर निचे आए और Loan & Credit Score के विकल्प में से Free Credit Score पर क्लिक करे.
- अब नए पेज से Check Your Free Score पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना पैन कार्ड नंबर तथा जन्म तिथि डाले और Submit पर क्लिक करे.
- आपका क्रेडिट स्कोर ओपन हो जाएगा.
2. Paisabazaar App
- इसे गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर ओपन करे.
- चेक क्रेडिट स्कोर पर क्लिक करे.
- अपना पैन कार्ड नंबर तथा अन्य जरुरी जानकारी डाले.
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही सिविल स्कोर ओपन हो जाएगा.
3. cibil.com वेबसाइट से सिविल स्कोर चेक
अगर मोबाइल ऐप का उपयोग कर अपना स्कोर चेक नही करना चाहते है तो कोई बात नही, आप अधिकारिक वेबसाइट से सिविल स्कोर चेक कर सकते है इस प्रकार:
- मोबाइल ब्राउज़र खोलें और CIBIL वेबसाइट https://www.cibil.com/ को ओपन करे.
- अब “Get Your CIBIL Score” पर क्लिक करें.
- अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड नंबर आदि बारे.
- फिर मोबाइल नंबर पर आए OTP को वेरिफाई करें.
- आपका फ्री CIBIL स्कोर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
नोट: SBI, HDFC, ICICI, Axis आदि बैंक्स भी क्रेडिट स्कोर फ्री में चेक करने की सुविधा देती है. लेकिन ध्यान दे यह सुविधा महिना के अनुसार लिमिटेड होता है. कई बैंक एक महिना में 2 से 3 बार या इससे अधिक का भी लाभ देती है.
इसे देखो: जाने बिना इन्टरनेट के पैसा ट्रान्सफर करने का तरीका
CIBIL स्कोर चेक करने के लिए ज़रूरी चीजें
मोबाइल से सिविल स्कोर निकालने के लिए आपके पास कुछ जानकारी होना चाहिए जो इस प्रकार है.
- पैन कार्ड नंबर
- मोबाइल नंबर
- ईमेल ID
- पर्सनल डिटेल्स जैसेजन्मतिथि, एड्रेस, नाम आदि.
CIBIL स्कोर चेक करने के फायदे
- लोन अप्रूवल आसान – अच्छा सिविल स्कोर होने पर बैंक आसानी से लोन दे देती है.
- ब्याज दर कम – अगर आपका सिविल स्कोर 750 से अधिक है तो बेहद कम ब्याज दर पर लोन मिल जाएगा.
- क्रेडिट कार्ड अप्रूवल – अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर प्रीमियम क्रेडिट कार्ड आसानी से मिल जाता है.
- फाइनेंशियल हेल्थ चेक – क्रेडिट हिस्ट्री से यह पता लगा सकते है कि आपका फाइनेंसियल हेल्थ कितना मजबूत है.
CIBIL स्कोर चेक करते समय ध्यान देने योग्य बातें
- स्कोर केवल आधिकारिक वेबसाइट या ऐप्स से ही अपना क्रेडिट स्कोर चेक करें.
- CIBIL स्कोर चेक करने से आपका स्कोर कम नहीं होता है.
- एक महीने में 1-2 बार से ज्यादा स्कोर चेक न करें
- Free स्कोर के साथ Detailed रिपोर्ट अक्सर Paid होती है. इसलिए उतना ही जानकारी देखे जितने की आवश्यकता है. अन्यथा अधिक जानकारी देखने हेतु पैसे देने पड़ेंगे.
नोट: क्रेडिट कार्ड स्कोर से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करे.
FAQs
हां, अगर आप आधिकारिक वेबसाइट जैसे CIBIL.com या ट्रस्टेड ऐप्स Paytm, Paisabazaar, Bank Apps का उपयोग कर सिविल चेक करते है तो सुरक्षित है.
हां, साल में एक या दो बार CIBIL स्कोर फ्री में चेक कर सकते हैं. इसके अलावा Paytm, Paisabazaar आदि जैसे प्लेटफार्म भी फ्री चेक कर सकते है.
नहीं, सिविल स्कोर चेक करने से आपका CIBIL स्कोर कम नहीं होता है. यह केवल Soft Inquiry कहलाता है, स्कोर कम तब होता है जब आप बार-बार लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं.
मोबाइल से सिविल स्कोर चेक करने लिए पैन कार्ड, रजिस्टर मोबाइल नंबर, OTP, जन्मतिथि आदि जैसे डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी.
नहीं, क्योंकि क्रेडिट स्कोर सीधे PAN कार्ड से जुड़ी होती है. लेकिन कुछ प्लेटफॉर्म आधार, पासपोर्ट या वोटर ID से भी रिपोर्ट निकाल सकते हैं. परंतु ज्यादातर मामलो में बिना पैन कार्ड के क्रेडिट कार्ड नही चेक कर सकते है.