एयरटेल पेमेंट बैंक अपने ग्राहकों के सुरक्षा के लिए KYC करने के लिए निर्देश देती है. क्योक, KYC द्वारा बैंक अकाउंट होल्डर की सभी जानकारी और उनके डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करती है, जिससे उनका बैंक अकाउंट सुरक्षित रख सके. एयरटेल पेमेंट बैंक केवाईसी करना मौजूदा समय में आसान हो गया है, जिसे आप मोबाइल से कर सकते है.
हालांकि KYC पूरा करने के बाद ही अकाउंट से लेन देने कर सकते है. यदि आपने भी अपने बैंक अकाउंट की kyc नही किया है, तो बैंक द्वारा उस अकाउंट को बंद करकिया जा सकता है. और केवाईसी की प्रकिया पूर्ण होने के बाद पुन: उस अकाउंट को चालू कर दिया जाता है.
एयरटेल पेमेंट बैंक केवाईसी करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
यदि एयरटेल पेमेंट बैंक केवाईसी करना है तो इसके लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है: जो इस प्रकार है:
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ध्यान दे: एयरटेल पेमेंट बैंक केवाईसी करने के लिए आधार से पैन कार्ड लिंक होना चाहिए.
एयरटेल पेमेंट बैंक केवाईसी ऑनलाइन करे
- सबसे पहले अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स एप्प को ओपन करे.
- यदि आपके फ़ोन में नही है तो google playstore से डाउनलोड कर सकते है.
- डाउनलोड करने के बाद एप्लीकेशन को रजिस्टर करे. इसके बाद एयरटेल थैंक्स एप्लीकेशन के होम पेज ओपन हो जाएगा.
- एयरटेल थैंक्स एप्प के होम पेज पर प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक करे.

- प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में बैंक प्रोफाइल के आप्शन पर क्लिक करे.

- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे upgrade account के ओपन आप्शन पर करे.

- upgrade account पर क्लिक करने के बाद दूसरा पेज ओपन हो जाएगा. जिसमे Get started के आप्शन पर क्लिक करे.
- Get started पर क्लीक करने के बाद दूसरा पेज ओपन होगा. जिसमे अपना पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करे.

- पैन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद Next बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा. उस OTP को दर्ज कर Next बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अपना को दर्ज कर father name, mother name को दर्ज करे.
- इसके बाद matrial status में यदि आप पुरूष है तो male क सलेक्ट करे. यदि स्त्री है तो female को सेलेक्ट करे
- अब profession को सलेक्ट करे.
- इसके बाद निचे annual Inocme को सेलेक्ट करे.
- फिर निचे yes पर टिक कर submit बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में नॉमिनी डिटेल्स में नॉमिनी का नाम, डेट ऑफ़ बिर्थ, नॉमिनी रिलेशन को सलेक्ट करे. और yes पर टिक कर submit बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में schedule now पर क्लिक करे, फिर अगले पेज में now बटन पर क्लिक करे.

- इसके बाद अगले पेज में call now के बटन पर क्लीक करे. अब एयरटेल पेमेंट बैंक विडियो KYC के लिए कॉल लग जाएगा.
- अब आपसे एक बैंक अधिकारी जुड़ जाएगा. जो आप से कुछ सवाल करेगा, जिसे बताना होगा. साथ अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि की ओरिजिनल फोटो दिखाना होगा, आपका केवाईसी हो जाएगा.
ऑफलाइन एयरटेल पेमेंट बैंक केवाईसी कैसे करें
यदि आप ऑनलाइन माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक केवाईसी नही कर सकते है तो निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर ऑफलाइन kyc करा सकते है.
- एयरटेल पेमेंट बैंक केवाईसी कराने के लिए एयरटेल शाखा में जाए.
- अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड मोबाइल नंबर लेकर जाए.
- इसके बाद अधिकारी से kyc करने के लिए सूचित करना है.
- फिर अधिकारी आप से आधार कार्ड मागेगा.
- इसके बाद आपके बैंक अकाउंट का kyc कर दिया जएगा.
इससे भी पढ़े,
FAQ
यदि ऑनलाइन एयरटेल थैंक्स ऐप से अपना केवाईसी अपडेट कर करना चाहते है तो कर सकते है. इसके लिए आपके आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक होना चाहिए. इसके बाद ऑनलाइन एयरटेल थैंक्स ऐप से kyc कर सकते है.
केवाईसी अपडेट करने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड और बैंक पास लेकर बैंक ब्रांच जाए. इसके बाद kyc अपडेट करा सकते है. या ऑनलाइन माध्यम से kyc अपडेट कर सकते है.
यदि केवाईसी अपडेट नहीं कराते है. तो आपके बैंक खाते को बैंक द्वारा बंद कर दिया जाता है. और kyc पूरा करने के बाद फिर से पुन: चालू कर दिया जाता है.