आज के सभी बैंको ने ग्राहकों के सुरक्षा के लिए KYC फॉर्म भरने के लिए सुनिश्चित करता है. ताकि खाताधारक के अकाउंट के साथ किसी भी प्रकार का कोई धोखाधड़ी ना हो. इसलिए यदि आप इलहाबाद बैंक के खाताधारक है और अपने बैंक अकाउंट का KYC कराने के लिए केवाईसी फॉर्म भरना चाहते है, तो इसके लिए आपको शाखा में जाना होगा और KYC फॉर्म प्राप्त करना होगा.
लेकिन इसके साथ ही अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स भी साथ ले जाना होगा. जो आपके KYC फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी अटैच करना होगा और डॉक्यूमेंट के अनुसार ही फॉर्म में जानकारी को दर्ज करना होगा. तो आइए इलहाबाद केवाइसी फॉर्म भरने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया जानते है.
इलहाबाद क का KYC फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
इलहाबाद बैंक का KYC फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजो की आवश्यकता होती है जो फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी लगाना होगा.
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- ईमेल आईडी
इलहाबाद बैंक केवाईसी फॉर्म कैसे भरे
इलहाबाद बैंक केवाईसी फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर आसानी से KYC फॉर्म भर सकते है. इसके लिए बैंक शाखा जाए, और केवाईसी फॉर्म प्राप्त करे.
- फॉर्म में सबसे पहले Date लिखे.
- इसके बाद Branch में बैंक शाखा का नाम लिखे जहाँ पे आपने अकाउंट ओपन किया है.
- eKYC Registered: इसमें यदि eKYC कराए है, तो Yes करे अन्यथा No पर टिक करे.
- Branch: इसमें अपने शाखा का नाम लिखें.
- A/C Type Saving: में यदि आपका अकाउंट सेविंग है तो Saving पर टिक करे. यदि current अकाउंट है तो current पर टिक करे.
- Branch Code: में अपने बैंक शाखा का कोड भरें, यदि आपको अपने शाखा का कोड नहीं पता है तो बैंक कर्मचारी से जनकारी प्राप्त कर सकते है.
- A/C Number: में अपना बैंक खाता संख्या भरे.
- Customer Number: में अपना कस्टमर नंबर भरे यदि आपको कस्टमर नंबर नहीं पता है, तो अपने पास बुक में से देखकर भरे.
- Religion: में अपने धर्म का नाम बताएं. दिए गए सभी ऑप्शन में से आपका जो धर्म है तो उसमें टिक कर दें.
- Date of Birth: में अपना जन्मतिथि भरे.
- Category: में आपका जो कैटेगरी है उसे दिए गए बॉक्स में टिक करे.
- Name: इसमें अपना पूरा नाम भरे जो बैंक पासबुक पर है.
- Father Name: आप अपने पिता का नाम भरें .
- Mother Name: इसमें आप अपने माता का नाम भरें .
- Marital Status: में यदि आप शादीशुदा हैं तो Married पर Tick करें, यदि शादीशुदा नहीं है तो Unmarried पर Tick करें.
- Nationality: में इंडियन पर टिक करें.
- Gender: में आप पुरुष है तो Male पर टिक करे और स्त्री तो Female पर टिक करें.
- Birth Place (City Name): जिस शहर में आपका जन्म हुआ वह शहर का नाम लिखे.
- Proof of identity (POI) Type Submitted: में अपना पैन कार्ड लिखे.
- Proof of identity (POA) Type Submitted: में अपना आधार कार्ड लिखे.
- PAN Submitted: में यदि आपक पास में पैन कार्ड है, तो Yes पर टिच करे.
- PAN No.: में अपना पैन कार्ड का नंबर भरें.
- Aadhaar No. : में अपना आधार कार्ड का नंबर भरे.
- Permanent Address: में आप जहाँ रहते है, वहाँ का एड्रेस भरे. डॉक्यूमेंट के अनुसार.
- Address for correspondence: में अपना एड्रेस भरना है जो आपके पासबुक में है.
- Mobile Number: में अपना मोबाइल नंबर भरें जो एक्टिव हो.
- Email:- में अपना ईमेल आईडी भरें.
- Educational Qulification: आप कहां तक पढ़े हैं उसे लिखे. यदि नही पढ़े है, तो इसे खाली छोड़ दे.
- Occupation/Nature of Business:- में यदि आप जॉब करते हैं तो आप जॉब का प्रकार भरें. अन्यथा छोड़ दे.
- Annual Income: में आपको अपना वार्षिक आय भरे. अन्यथा छोड़ भी सकते है.
- Place में अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
- Date में जिस दिन फॉर्म जमा करना हो उस दिन का डेट लिखे.
- Signature of applicants/Thumb Impression: इसमें आपको अपना हस्ताक्षर करना है.
- इसके बाद Photo के स्थान पर अपना एक फोटो चिपकाए.
इस प्रकार इलहाबाद बैंक का Kyc फॉर्म भर सकते है, और अपने बैंक ब्रांच में जमा कर अपने अकाउंट का KYC करा सकते है.
इलहाबाद KYC फॉर्म भरने से पहले कुछ बातों पर ध्यान दे
इलहाबाद केवाईसी फॉर्म भरने से पहले निचे दिए गए निम्न बातो पर ध्यान दे:
- जो आपके डॉक्यूमेंट में लिखा है वही जानकारी भरे.
- KYC फॉर्म को नीला या काला पेन से भरे.
- फॉर्म को कैपिटल लेटर में भरे.
- लिखकर काटे नही या कोई गलत इनफार्मेशन न डाले अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
FAQs: केवाईसी फॉर्म से संबंधित प्रश्न
केवाईसी फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक ब्रांच जाए और kyc फॉर्म प्राप्त करे. इसके बाद फॉर्म में दी गई जानकारी को अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार जानकारी को दर्ज करे.
यदि अपने बैंक के ऑनलाइन सेवा नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते है, तो ऑनलाइन केवाईसी कर सकते है. इसके लिए आपको सभी इनफार्मेशन दर्ज करने के साथ अपन डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी स्कैन कर दर्ज करना होगा.
बैंक में केवाईसी करने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट लगते है,
>>बैंक पासबुक
>>आधार कार्ड
>>पैन कार्ड
>>वोटर आईडी कार्ड
>>मोबाइल नंबर
>>पासपोर्ट साइज़ फोटो
>>ईमेल आईडी
संबंधित पोस्ट,