वर्तमान समय में लगभग सभी लोग गूगल पे का उपयोग पैसा भेजने के लिए करते है. लेकिन अभी भी बहुत से लोग है, जिसे ऑनलाइन पैसा भेजने में डर लगता है कि मेरे अकाउंट से पैसा कट न जाए. लेकिन आपके जानकारी के लिए बता दे कि गूगल पे से पैसा भेजना या प्राप्त करना बहुत ही सुरक्षित है. आप गूगल पे ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर पैसा भेज सकते है.
इसके लिए पहले मोबाइल में गूगल पे को डाउनलोड करके लॉग इन करना होगा. फिर अपना बैंक अकाउंट लिंक कर पैसा भेज पाएँगे. इस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए हमने पूरा तरीका इस पोस्ट में उपलब्ध की है जिसके मदद से आप गूगल पेमेंट कर पाएँगे.
गूगल पेमेंट कैसे करते है
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google प्लेस्टोर से Google Pay App Install करे.
- गूगल पे डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करे और अपना बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड कर अपना अकाउंट बना ले.
- यदि पहले से गूगल पे में अकाउंट बनाए है, तो उसे ओपन करे और bank transfer पर क्लिक करे.
- इसके बाद जिस भी अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है वह अकाउंट नंबर इंटर करे.
- अकाउंट नंबर टाइप करने के बाद निचे IFSC Code दर्ज करे. यह आपको बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
- अकाउंट नंबर और IFSC Code दर्ज करने के बाद continue बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Re enter your bank account number में दुबारा से वही अकाउंट नंबर दर्ज करे.
- अब निचे receiver name में उस व्यक्ति का नाम लिखे जिसके अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर रहे है.
- इसके बाद निचे continue बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में जिस भी बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर रहे है. वह अकाउंट नंबर दिखाई देगा.
- इसके बाद अब जितना पैसा ट्रान्सफर करना है उस अमाउंट दर्ज करे और एरो बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में pay बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आप से जो गूगल पे का mpin बनाए है उसे इंटर करे
- एम पिन दर्ज करने के बाद गूगल पे से पैसा ट्रान्सफर हो जाएगा.
मोबाइल नंबर से गूगल पे कैसे करे
- सबसे पहले गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर कई आप्शन दिखाई देगा. जिसमे pay phone number के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब जिस नंबर पर पैसा ट्रान्सफर करना यानि भेजना है उस नंबर को इंटर करे.
- इसके बा उस व्यक्ति का नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करे.
- अब निचे pay बटन पर क्लिक करे और जितना पैसा इंटर करना है उतना अमाउंट दर्ज करे.
- अमाउंट दर्ज करने के बाद एरो के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद निचे आपका अकाउंट नंबर और कितना पैसा ट्रान्सफर कर रहे है उतना अमाउंट दिखाई देगा. उस pay बटन पर क्लिक करे.
- अब अपना गूगल पे का UPI पिन दर्ज करे और साइन के आप्शन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार गूगल पे से मोबाइल नंबर से पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
गूगल पे स्कैनर से पैसा कैसे ट्रान्सफर करे
- सबसे पहले गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर कई आप्शन दिखाई देगा. जिसमे scan any QR code के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके स्कैनर का कैमेरा ओपन हो जाएगा. इसके बाद QR code के सामने से स्कैन कर ले.
- इसके बाद जितना पैसा ट्रान्सफर करना है उतना अमाउंट इंटर करे. और साइन के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद pay बटन पर क्लिक करे.
- अब अपना गूगल पे का UPI पिन दर्ज करे और साइन के आप्शन पर क्लिक करे.
- इस प्रकार गूगल पे स्कैन कर पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
ध्यान दे: गूगल पे से पैसा भेजना सुरक्षित है, आप इस ऐप का उपयोग पैसा भेजने या लेने के लिए कर सकते है. अगर आपको इस ऐप को सेटअप करने के परेशानी होती है, ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर उपयोग कर सकते है. अगर गूगल पे से सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो हमें कमेंट में बता भी सकते है, हम उसका जवाब जल्द से जल्द देंगे.
FAQs
Google Pay से एक बार बार लेन-देन की सीमा ₹1,00,000 होती है. लेकिन, अगर आपने अपना फ़ोन, मोबाइल नंबर या UPI पिन बदल दिया है, तो आप पहले 24 घंटों के दौरान अधिकतम ₹5,000 ही ट्रान्सफर सकते हैं.
गूगल pay से बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते है. इसके लिए गूगल पे ओपन करे और bank teansfer पर क्लिक करे. इसके बाद अकाउंट नंबर और डिटेल्स दर्ज करे, फिर अमाउंट दर्ज करे इसके बाद upi पिन दर्ज कर भेज सकते है.
UPIपैसे ट्रांसफ़र करने के लिए एक बैंकिंग सिस्टम है. जो Google Pay में बैंक खाता जोड़ने के लिए, आपके बैंक को UPI के साथ काम करता है. और UPI ID एक पता भी है, जो UPI पर आपकी पहचान करता है.
सम्बंधित पोस्ट: