बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखें: Account Transfer Application in Hindi

यदि आपका किसी बैंक में अकाउंट है, तो उस अकाउंट को अपने जरूरत के अनुसार किसी दुसरे शहर के बैंक में अकाउंट ट्रान्सफर कर सकते है. इसके लिए आपको पहले बैंक के ब्रांच में जाना होगा, फिर ट्रान्सफर करने से जुड़े जानकारी प्राप्त करना होगा. यदि बैंक में अकाउंट ट्रान्सफर करने का कोई फॉर्म उपलब्ध है, तो उसे भर कर जमा करना होगा.

बैंक अधिकारिक यदि अकाउंट ट्रान्सफर के लिए एप्लीकेशन लिखने के लिए बोलते है, तो फिर आपको उचित फॉर्मेट के अनुसार आवेदन पत्र लिखना होगा. यदि आपको अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखने में परेशानी होती है, तो आपके लिए हमने एप्लीकेशन फॉर्मेट एवं उदाहरण निचे उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आवेदन पत्र लिख सकते है.

बैंक अकाउंट ट्रांसफर करवाने की आवश्यकता क्यों पड़ती है

बैंक अकाउंट एक जगह से दुसरे जगह ट्रान्सफर कराने के कुछ महत्वपूर्ण कारण

  • यदि आपका बैंक दूर है, तो अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में ट्रान्सफर करा सकते है.
  • एक शहर से दुसरे शहर में शिफ्ट होने के कारण अपने अकाउंट को ट्रान्सफर करा सकते है.
  • यदि आपका बैंक अकाउंट मिनी ब्रांच में है और अपने अकाउंट से ज्यादा अमाउंट का लेनदेन करना है तो अपने अकाउंट को बड़े ब्रांच में ट्रान्सफर कर करा सकते है.

बैंक ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखने के लिए महत्वपूर्ण बातें

अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन लिखने हेतु कुछ महत्वपूर्ण बातो पर ध्यान दे:

  • अपने बैंक खाता को किसी दुसरे ब्रांच में ट्रान्सफर कराने के लिए हिंदी या इंग्लिश में एप्लीकेशन लिख सकते है.
  • जिस भी बैंक ब्रांच में अपना अकाउंट ट्रांसफर कराना चाहते है तो उस ब्रांच का डिटेल्स दर्ज करना होगा.
  • दुसरे ब्रांच में अकाउंट ट्रान्सफर कारने के लिए कारण जरुर लिखे.
  • बैंक अकाउंट दुसरे ब्रांच में ट्रांसफर करवाने के लिए लिखे गए आवेदन पत्र के साथ पासबुक और डॉक्यूमेंट जरुर लेकर जाए.
  • बैंक पासबुक पर जो डिटेल्स दिया है वही आवेदन पत्र में लिखे जैसे नाम, पता हस्ताक्षर आदि.

बैंक अकाउंट ट्रान्सफर कराने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

एक ब्रांच से दुसरे ब्रांच में बैंक अकाउंट को ट्रान्सफरकराने के लिए निम्न डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है:

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक अकाउंट रंस्फेर कराने का एप्लीकेशन

बैंक अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन इन हिंदी

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
शाखा का नाम एवं एड्रेस लिखे

विषय: बैंक खाता दुसरे बैंक में ब्रांच में ट्रान्सफर कराने हेतु आवेदन पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें) है. अभी मेरा स्थान्तरण (जहाँ रहते है वहाँ का नाम लिखे) में हो गया है. जिसके कारण अपने अकाउंट से लेनदेन करने में असमर्थ हूँ. मैं अपना बैंक खाता (बैंक ब्रांच का नाम लिखे) में ट्रांसफर करना चाहता हूं.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाता संख्या …………को जल्द से जल्द ट्रांसफर करवाने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी.
धन्यवाद !

दिनांक: ……../………/……….

प्रार्थी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर

बैंक अकाउंट ट्रांसफ़र करने के लिए आवेदन पत्र में निम्न बातें अवश्य लिखे

  • अपना नाम
  • बैंक शाखा का नाम
  • अकाउंट नंबर
  • अकाउंट ट्रान्सफर करने का कारण
  • नई शाखा का नाम
  • नई शाखा का पता
  • अपने अकाउंट को वेरीफाई करने कल इए बैंक डिटेल्स तथा व्यक्तिगत जानकारी के लिए आधार कार्ड एवं पैन कार्ड आवेदन पत्र के साथ अवश्य लगाए.

इसे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQ:

Q. अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ता है?

बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए एक एप्लीकेशन लिखना होगा और आपने बैंक ब्रांच में मैंगर के पास जमा करना होगा. और अपने बैंक का पासबुक, एटीएम कार्ड, और चेक बुक आदि लेकर जाना पड़ेगा.

Q. क्या मैं अपना बैंक खाता दूसरे बैंक में ट्रांसफर कर सकता हूं?

जी हाँ अपने बैंक खाता को दुसरे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते है. इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिख कर बैंक ब्रांच में जमा कर अपने खाता को दुसरे बैंक में ट्रान्सफर करा सकते है.

Q. बैंक अकाउंट ट्रांसफर कितने दिन में होता है?

बैंक अकाउंट को एक हप्ते के अंदर दुसरे ब्रांच में ट्रान्सफर कर दिया जाता है. इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र जमा करा होता है और बैंक के पासबुक, एटीएम ,चेक बुक आदि.

Q. मैं अपना खाता एक राज्य से दूसरे राज्य में कैसे ट्रांसफर करूं?

अपने बैंक खाता को दुसरे राज्य में ट्रान्सफर करने के लिए बैंक ब्रांच में जाकर एक फॉर्म भर कर बैंक मैनेजर से हस्ताक्षर कराना होगा. इसके बारे उस फॉर्म को जिस राज्य के बैंक ब्रांच में ट्रान्सफर जमा करना चाहते है उसे ले जाकर जमा करे. इसके बाद आपका अकाउंट ट्रान्सफर हो जाएगा.

Leave a Comment