सेंट्रल बैंक पासबुक के लिए अप्लाई कैसे करे

Central बैंक पासबुक, खाताधारी के लिए एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, जिससे यह पता चलता है कि उस व्यक्ति का खाता बैंक में है. और बैंक पासबुक पर खाताधारी अपने बैंक अकाउंट से किए गए सभी लेनदेन की रिकॉर्ड रखते है. इसलिए यदि आपका पासबुक खाता खुलवाते समय नही मिला है. या आपका बैंक पासबुक का सभी पेज खत्म हो गया है, या फिर आपका पासबुक खो गया है.

तो इसके लिए सेंट्रल बैंक पासबुक के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके लिए आप बैंक जाकर आवेदन करना होगा, या नेट बैंकिंग का उपयोग कर अप्लाई करना होगा. इस पोस्ट में पासबुक अप्लाई करने का तरीका बताया गया है, आप अपने सुविधा अनुसार किसी भी तरीका का उपयोग कर सकते है.

सेंट्रल बैंक से पासबुक के लिए अप्लाई करे

  • सबसे पहले अपने सेंट्रल बैंक के शाखा में जाए.
  • ध्यान दे: यदि आपका नया अकाउंट खुला है, तो अपना आधार कार्ड, या अकाउंट नंबर लेकर अपने बैंक ब्रांच में जाए. या आपका पुराना पासबुक का पेज ख़तम हो गया है, तो नए पासबुक के लिए अपना पुराना बैंक पासबुक लेकर जाए.
  • यदि आपका बैंक पासबुक खो गया है, तो अपना आधार कार्ड या अकाउंट नंबर लेकर जाए.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी से अपने बैंक अकाउंट का नए पासबुक के लिए जानकारी दे.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आप से बैंक अकाउंट नंबर या पुराना बैंक पासबुक मागेगा.
  • अब बैंक अधिकारी आप से बैंक के नियम के अनुसार आपके से शुल्क जमा करने के लिए बोलेगा.
  • जिससे आपको निर्धारित शुल्क जमा करना होगा.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आपको ने पासबुक बना कर दे देगा .

Note: बैंक से नए बैंक पासबुक बनवाने के लिए साथ मेंएक पासपोर्ट साइज़ फोटो लेकर जाए.

सेंट्रल बैंक पासबुक के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, बड़हरिया, सिवान

विषय: बैंक पासबुक अप्लाई करने के संबंध में,

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें). श्रीमान मै काफी सालों से आपके बैंक की सेवाओं का लाभ ले रहा हूं.

लेकिन मेरे इस अकाउंट का पासबुक का पेज ख़तम हो गया है या बैंक पासबुक खो गया है. (आपका जो कारण हो वह लिखे) जिसके कारण मै अपने अकाउंट में हो रही लेनदेन की जानकारी प्राप्त करने और बैंकिंग कार्य करने में असमर्थ हूँ.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते का पासबुक जल्द से जल्द प्रदान करने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
खाताधारी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर: ……………………

बैंक पासबुक एप्लीकेशन लिखते समय ध्यान दे

  • एप्लीकेशन को सदा पेपर पर ही लिखे .
  • एप्लीकेशन को काला या नीला पेन से ही लिखे.
  • रेड पेन का उपयोग बिलकुल न करे.
  • एप्लीकेशन में सभी जानकारी सही -सही और पूरी तरह से लिखे.
  • एप्लीकेशन में अपने बैंक का नाम, खाता संख्या साफ-साफ लिखे.

संबंधित पोस्ट,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. सेंट्रल बैंक का एम-पासबुक कैसे बनाएं?

प्ले स्टोर से उपयोगकर्ता को “सेंट एम-पासबुक” एप्लिकेशन डाउनलोड करे.
एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के बाद, एप्लीकेशन को ओपन करे.
एम-पासबुक एप्लीकेशन बैंक की बिल्डिंग वाले बैक-ग्राउंड के साथ शुरू होगी.
फिर भाषा चुनें, पंजीकरण के लिए यूजर आईडी (यानी ग्राहक का सीआईएफ) और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें बना सकते है.

Q. मैं नया बैंक पासबुक कैसे प्राप्त करूं?

बैंक पासबुक प्राप्त करने का सबसे सुविधाजनक तरीका इसके लिए मोबाइल बैंकिंग सेवा, या नेट बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते है. या बैंक ब्रांच जाकर पासबुक के लिए आवेदन कर प्राप्त कर सकते है.

Q. सेंट्रल बैंक mPassbook क्या है?

यह सेंट्रल बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली एक मोबाइल एप्लिकेशन है. यह आपको अपने स्मार्टफोन पर अपनी पासबुक और खाते की जानकारी देखने की सुविधा प्रदान करती है

Leave a Comment