आपके बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है इसकी जानकारी आपको नही है, तो अब परेशान होने की जरुरत नही है. क्योंकि, यह पता करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल उपलब्ध है, जिसके मदद से मिनटों में पता कर सकते है कि बैंक में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है.
इसके लिए आपको PFMS के ऑफिसियल वेबसाइट Pfms.noc.in पर जाना होगा, फिर Know Your Payment वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. किस बैंक में आपका अकाउंट है उस Bank का नाम टाइप करना है फिर अपना Account Number दर्ज, उसे कन्फर्म करना होगा. फिर Captcha कोड दर्ज कर Send OTP पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा, आइए इस प्रक्रिया विस्तार से देखते है:
बैंक खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है कैसे पता करे
- बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर पता करने के लिए सबसे अपने मोबाइल या लैपटॉप में गूगल क्रोम ओपन करे.
- इसके बाद सर्च बॉक्स में PFMS लिख कर सर्च करे. इसके बाद PFMS वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करे. या यहाँ दिए गए PFMS लिंक पर पर क्लिक कर डायरेक्ट ओपन कर सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रूल कर निचे आए. और Know Your Payment के आप्शन पर क्लिक करे.
- Know Your Payment के आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे अपन बैंक डिटेल्स दर्ज करे.
- Bank के आप्शन में अपना बैंक का नाम लिखे जिस बैंक में अकाउंट है.
- इसके निचे Enter Account number में अपने बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करे.
- इकसे बाद निचे Enter conform Account number में फिर से अपने बैंक अकाउंट का नंबर दर्ज करे.
- अब निचे Word Veryfication बॉक्स में कैप्चा कोड दर्ज कर send OTP on registered mobile number no के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद स्क्रीन पर आपका मोबाइल नंबर दिख जाएग. जिससे पता कर सकते है कि आपके बैंक अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है.
Note: अपने बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर का अंतिम 4 अंक देख सकते है. क्योकि, बैंक सिक्यूरिटी परपस से पूरा अंक नही दिखता है. इसलिए मोबाइल नंबर के 4 लेटर को देख कर ही पता कर सकते है कि कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है.
ब्रांच से बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर पता करे
- सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाए और बैंक कर्मचारी/अधिकारी से सम्पर्क करे.
- अब बैंक खाता में लिंक मोबाइल नंबर की जनकारी प्राप्त करे.
- इसके बाद बैंक अधिकारी आप से बैंक खाता संख्या, एटीएम कार्ड, या पासबुक मागेगा.
- फिर आपका डॉक्यूमेंट की वेरीफाई करे.
- इसके बाद बैंक अधिकारी आपके बैंक अकाउंट में लिंक मोबाइल नंबर की जानकारी प्रदान कर देगा.
ध्यान दे: अगर आप ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग या नेट बैंकिंग का उपयोग करते है, तो केवल उसमे लॉग इन कर पता कर सकते है. इसके लिए आपके पास लॉग इन आईडी होने चाहिए. अधिकारिक वेबसाइट या ऐप में लॉग इन होने के बाद आपको मोबाइल नंबर के सेक्शन में अगर पता करना होगा.
संबंधित पोस्ट,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
बैंक अकाउंट में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है यह पता करने के लिए सबसे पहले PFMS के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. इसके बाद Know Your Payment के आप्शन पर क्लिक करे. फिर अपने बैंक का नाम, अकाउंट नंबर कैप्चा कोड दर्ज कर send OTP on registered mobile number no के आप्शन पर क्लिक करे.
बैंक खाते में जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर अत करने के लिए अपने बैंक ब्रांच द्वारा पता कर सकते है, या ऑनलाइन pfms के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते है. कि आपके खाते में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है.
यदि आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर नही जुड़ा है, तो बैंक संबधित किसी भी न्फ़ोर्मतिओन को प्राप्त करने के लिए बैंक ब्रांच जमा होगा. और साथ नही ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा कर लाभ नही प्राप्त कर सकते है.