बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों को चेक बुक की सुविधा प्रदान करता है जिससे ग्राहक बड़ा से बड़ा अमाउंट निकाल या ट्रान्सफर कर सकते है. यदि आपका भी बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है, और नई चेकबुक के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है, और अभी तक आपका चेक बुक नही आया है, तो अब आप अपनी चेकबुक डिलीवरी स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं.
जैसा कि आप जानते हैं, बैंक ऑफ बड़ौदा ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओ को चेक बुक की स्टेटस देख सकते हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी ग्राहक है जिन्हें चेक बुक स्टेटस देखने के बारे में जानकरी नही है. इसलिए यहाँ बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक स्टेटस कैसे देखे की पूरी प्रोसेस दिया गया है:
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखे
- बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन यानि BOB World ओपन करे.
- अपने खाते में लॉगिन करें. लॉगिन करने के बाद Request Services के आप्शन पर क्लिक करे.
- Request Services में, आप Track your Cheque Book विकल्प क्लिक करे,
- अब अपना खाता नंबर चयन कर Dispatched बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद View Details विकल्प पर क्लिक करें.
- अब अपना Consignment number को कॉपी करें.
- अब इंडिया पोस्ट ट्रैकिंग पेज www.indiapost.gov.in पर जाएं और डिलीवरी स्थिति को ट्रैक करने के लिए अपना कंसाइनमेंट नंबर दर्ज करें.
- इसके बाद आपका चेकबुक कब तक आएगा, इसका विवरण आपको प्राप्त हो जाएगा.
कस्टमर केयर से बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक स्टेटस कैसे देखे
- सबसे पहले बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करे.
- कस्टमर केयर अधिकारी आप से आपके अकाउंट सम्बंधित कुछ जानकारी मांगेगा, जिसे आपको प्रदान करना होगा.
- जानकारी प्राप्त करने के बाद आपके चेकबुक की स्टेटस की जानकारी को प्रदान करेगा.
ध्यान दे: बैंक ऑफ बड़ौदा मिस्ड कॉल सेवा और मोबाइल बैंकिंग ऐप का उपयोग करके चेक बुक स्टेटस देखने के लिए, आपके मोबाइल नंबर को आपके बैंक खाते के साथ पंजीकृत होना चाहिए.
इससे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
बैंक ऑफ बड़ौदा चेक बुक स्टेटस चेक करने के लिए मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन या नेट बैंकिग के माध्यम से ऑनलाइन चेक बुक स्टेटस देख सकते है. या बैंक ब्रांच में जाकर अपने चेक बुक के स्टेटस पता कर सकते है की आपका चेक कहाँ तक आया है.
यदि आपका चेक बुक नही आया है, आपने बैंक ब्रांच में संपर्क करे और अपने बैंक अधिकारी से चेक बुक स्टेटस पता कर सकते है. या ऑनलाइन माध्यम से अपने चेक बुक डिलीवर स्टेटस चेक कर सकते है.
यदि आपको अपना चेक बुक स्टेटस नहीं दिख रहा है, तो आप निम्नलिखित कर सकते हैं:
>कुछ समय बाद फिर से कोशिश करें.
>बैंक ऑफ बड़ौदा कस्टमर केयर से संपर्क करें.
>अपनी नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जाएं.
BOB चेक बुक के लिए आवेदन करने लगभग 7 दिनों के अन्दर चेक बुक आ जाता है. लेकिन कभी कभी इससे अधिक समय भी लग जाता है.