Bank of India KYC Form Kaise Bhare: बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्राहकों के सुरक्षा के लिए KYC फॉर्म भरना पड़ता है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अकाउंट होल्डर के साथ किसी भी प्रकार का कोई धोखाधड़ी न हो. KYC फॉर्म द्वारा खाताधारी के पूरा डिटेल्स की जाँच कर ग्राहक की पहचान और एड्रेस के बारे में सही जानकारी प्राप्त किया जा जाता है
यदि आप अपने खाते का KYC नही कराते है, तो उस खाता को बैंक बंद किया जा सकता है. इस अकाउंट को पुन: चालू कराने के लिए KYC फॉर्म भर कर बैंक ब्रांच में जामा करना पड़ता है. यदि आपको BOI KYC फॉर्म भरने के बारे में जानकारी नही है, तो परेशान होने कि आवश्यकता नही है. क्योंकि, इस पोस्ट में सभी जानकारी एवं स्टेप्स उपलब्ध है.
बैंक ऑफ़ इंडिया KYC फॉर्म क्या है
केवाईसी फॉर्म को बैंको द्वारा एक दस्तावेजो के रूप में माना जाता है. KYC का पूरा नाम Know Your Customer होता है. जिसका उपयोग खाताधारक के सभी डॉक्यूमेंट जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, नाम, एड्रेस, आदि कि पहचान के लिए केवाईसी फॉर्म का उपयोग किया जाता है. जिससे खाताधारी के सही जानकारी को एकत्र किया जा सके.
इस फॉर्म द्वारा बैंको को अपने खाताधारी को समझने में मदद मिलती है. जिससे खाताधारी के जानकरी को गलत तरीके से उपयोग नही किया जा सके और धोखाधड़ी को रोकने में मदद करें. KYC द्वारा खातेधारी का अकाउंट सुरक्षित रखा जाता है.
बैंक ऑफ़ इंडिया का KYC फॉर्म भरने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
बैंक ऑफ़ इंडिया का KYC फॉर्म भरने से पहले ध्यान दे
Bank Of India KYC Form भरने से पहले निचे दिए गए कुछ निम्नलिखित बातो पर ध्यान दे जो इस प्रकार है:
- KYC फॉर्म को नीला या काला पेन से भरे.
- फॉर्म को सही तरीके से भरे.
- फॉर्म को कैपिटल लेटर में भरे.
- फॉर्म में लिखकर काटे नही, अन्यथा फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
- अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार फॉर्म में डिटेल्स को भरे.
बैंक ऑफ़ इंडिया kyc फॉर्म कैसे भरे
- सबसे पहले अपने बैंक शाखा में जाए और KYC के लिए फॉर्म प्राप्त करे
- BOI kyc फॉर्म में सबसे पहले डेट डाले
- इसके निचे अपना एक पासपोर्ट साइज़ फोटो चिपकाए.
- Bank Of Branch: में आपका बैंक ऑफ़ इंडिया के जिस ब्रांच में अकाउंट वहाँ का नाम दर्ज करे.
- Account Number : में अपने बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
- Name Of The Customer: में अपना नाम लिखे.
- Customer ID/CIF: में अपना कस्टमर आईडी डाले, यह आपके बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
- ध्यान दे: यदि एड्रेस में चेंज नही करना है तो निचे दिए गए बॉक्स में a को टिक करे. यदि आपके बैंक अकाउंट में पहले से दिए गए एड्रेस में चेंज करना है तो निचे दिए गए बॉक्स में b को टिक करे.
- Address: में अपना पूरा एड्रेस भरे.
- Mobile Number/ Phone Number: में अपना मोबाइल नंबर भरे. जो चालू हो.
- CKYC Number (Mandotary): इसमें खाली छोड़ दे. क्योकि की इससे भरना जरुरी नही है.
- Identity Proff( Name & Number Of Document): में अपना एक आईडी प्रोफ्फ डाले आधार कार्ड, या पैन कार्ड, और जो डॉक्यूमेंट दर्ज करे उसका नाम और नंबर लिखे.
- Residance Proff: में कोई भी एक डॉक्यूमेंट दर्ज करे. जैसे पैनी का बिल, या बिजली बिल.
- इसके बाद अगले पेज में Date: में जिस दिन फॉर्म जमा कर रहे है उस दिन का डेट भरे.
- Sagnature/Thumb Impression of customer: के स्थान पर अपना हस्ताक्षर करे या अंगूठा का निसान लगाए.
- Place: में अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे.
- Name: में अपना यानि खाताधारी का नाम लिखे.
- इसके निचे अब आपको कुछ नही भरना है.
- For Office Use Only: इसके निचे आको कुछ नही भरना है, क्योकि उसके निचे बैंक अधिकारी द्वारा भरा जाएगा.
इसे भी पढ़े
अक्सर पूछे जाने वाल प्रश्न: FAQs
बैंक ऑफ़ इंडिया का kyc फॉर्म भरने के लिए अपने बैंक ब्रांच से kyc फॉर्म प्राप्त करे, इसके बाद फॉर्म में दी गई सभी जनकारी नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर, डॉक्यूमेंट डिटेल्स को दर्ज करे. इसके बाद अपना सिग्नेचर करे. इस सभी डिटेल्स को दर्ज कर kyc फॉर्म भर सकते है.
यदि बैंक खाते का केवाईसी नही करते है तो बैंक द्वारा आपके खाते से हो रही लेन देन की प्रकिया को बंद कर देता है. क्योकि बैंक अकाउंट होल्डर का पैसा सुरक्षित रह सके. यदि पुन: kyc करा लेते है तो आपके खाता को फिर से चालू कर दिया जाता है.
यदि आप अपने बैंक का नेट बैंकिंग का उपयोग करते है तो ऑनलाइन माध्यम से बैंक में kyc कर सकते है. इसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाने की आवश्यकता नही है.
बैंक kyc के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट की आवश्यता होती है, जो इस प्रकार है:
>बैंक पासबुक
>पैन कार्ड
>आधार कार्ड
>ईमेल आईडी
>मोबाइल नंबर
>पासपोर्ट साइज़ फोटो