यूनियन बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरे

यदि आपका खाता यूनियन बैंक में है, लेकिन आपके पास एटीएम कार्ड नही है. या अकाउंट खुलवाते समय एटीएम कार्ड के लिए टिक करना भूग गए थे, जिसके कारण आपके पास एटीएम कार्ड नही है. लेकिन दुबारा से भी यूनियन बैंक में एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करा सकते है, इसके लिए बैंक आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तिरिका उपलब्ध किया है. लेकिन बहुत कम लोग ही ऑनलाइन माध्यम से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करते है

क्योकि सब कोई नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल नही करते है. इसलिए बैंक ब्रांच जाकर एटीएम फॉर्म के द्वारा एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करते है. लेकिन कुछ लोग ऐसे से भी है. जिन्हें यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म भरने की जानकारी नही है. तो इस पोस्ट में माध्यम से जानकारी प्राप्त कर आसानी से एटीएम फॉर्म भर सकते है.

यूनियन बैंक एटीएम फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि अपने यूनियन बैंक के ATM के लिए फॉर्म भरना चाहते है, तो आपको एटीएम फॉर्म भरते समय आपके पास निम्न दस्तावेज होनी चाहिए. तभी आप अपने एटीएम फॉर्म भर कर अप्लाई कर सकते है. जो इस प्रकार है:

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल
  • सिग्नेचर आदि.

यूनियन बैंक एटीएम फॉर्म कैसे भरे

union बैंक का एटीएम फॉर्म भरने के लिए अपनी बैंक के शाखा से एटीएम फॉर्म प्राप्त करे. इस फॉर्म में दी गई सम्पूर्ण जानकारी को भरे. ध्यान रहे, फॉर्म भरते समय फॉर्म में किसी प्रकार के गलती नही हो. अन्यथा उस फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा. जिसे फिर दूसरा फॉर्म भरना पड़ेगा.

  • यूनियन बैंक के एटीएम कार्ड फॉर्म अप्लाई करने के लिए फॉर्म में सबसे पहले ब्रांच का नाम पूछेगा.
  • Branch Name में अपने यूनियन बैंक के शाखा का नाम लिखे. यानि जहाँ पर यूनियन बैंक है वहां का नाम लिखे. अन्यथा ब्रांच name अपने बैंक पासबुक पर भी देख सकते है.
  • Date of Application में जिस दिन यह फॉर्म बैंक में जमा करना हो उस दिन का तारीख लिखे.
  • Name (Person to whom card is to be issued) Mr./Mrs./Ms : में यदि आप पुरुष है तो Mr. पर टिक कर अपना नाम लिखे. यदि महिला है, तो Mrs पर टिक कर अपना नाम लिखे.
  • Date of Birth: में अपना जन्म तिथि लिखना है.
  • Father’s/Spouse Name: में अपने पिता का नाम लिखे. यदि अपने पत्नी का नाम लिख रहे है, तो Spouse Name पर टिक करे.
  • Address: में आप अपना एटीएम कार्ड कहा मगाना चाहते है, वहां का पूरा पता और pin में अपने क्षेत्र का pin कोड लिखे.
  • Address: में आने घर का पूरा पूरा पता और pin में अपने क्षेत्र का pin कोड लिखे. और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी लिखे.
  • Details of Primary Account Number: में अपने बैंक का अकाउंट नंबर दर्ज करे.
  • इसके निचे आपको तिन आप्शन दिखाई देगा.
    • i) Residential Address.
    • ii) Office Address.
    • iii) Will collect personally from the Branch.
  • इन तीनो आप्शन में किस जगह पर अपना एटीएम कार्ड मांगना चाहते है, यूज़ टिक करे.
  • अब निचे Nomination details दर्ज करना है.
  • Name of the Nominee में आप जिस भी व्यक्ति को नॉमिनी बनाना चाहते है, उसका नाम लिखे.
  • Relationeship: में नॉमिनी के साथ आपका क्या संबंध है उसे लिखे.
  • If nominee is minor Date of Birth: नॉमिनी का जन्म तिथि लिखना है.
  • Name of the Guardian: अपने पैरेंट्स का नाम लिखे अन्यथा छोड़ भी सकते है.
  • इसके बाद second पेज में आए.
  • Date: में जिस दिन फॉर्म फॉर्म कर रहे है उस दिन का date लिखे.
  • Signature of First Applicant में अपना सिग्नेचर करे.

अब फॉर्म के साथ अपना डॉक्यूमेंट के फोटो कॉपी लगा कर अत कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है.

इससे संबंधित प्रश्न: FAQs

Q, यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड कैसे अप्लाई करें?

यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड अप्लाई करने के लिए बैंक ब्रांच जाए, और एटीएम कार्ड अप्लाई करने का फॉर्म प्राप्त करे. इसेक बाद फॉर्म में मागी गई डिटेल्स को दर्ज कर यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करें.

Q. यूनियन बैंक का एटीएम चार्ज कितना है?

यूनियन बैंक ने अपने ग्राहकों को 8 बार फ्री ट्रांजैक्शन्स करने सुविधा प्रदान करता है. हरेक ट्रांजैक्शन पर 15 रुपए का चार्ज लेगा, जिस पर टैक्स भी लगेगा.

Q. यूनियन बैंक में ऑनलाइन एटीएम कैसे अप्लाई करें?

यूनियन बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें. या बैंक के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निम्न प्रकिया के माध्यम से ऑनलाइन एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है.

संबंधित पोस्ट,

यूनियन बैंक खाता खोलने का फॉर्म कैसे भरे
यूनियन बैंक एटीएम ब्लॉक कैसे करे
यूनियन बैंक एटीएम पिन कैसे बनाए सिर्फ 2 मिनिट में
यूनियन बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

Leave a Comment