बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे

बैंक अकाउंट स्टेटमेंट के लिए आपको ब्रांच में एक एप्लीकेशन देना होगा. इसके पश्चात ही आपको बैंक स्टेटमेंट प्राप्त होगा. बैंक स्टेटमेंट द्वारा खाताधारक अपने अकाउंट से हो रही लेने देने की जानकरी, loan ,income tax return, credit card इत्यादि पता कर सकते है.

यदि आपको बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने में विषय में जानकारी नही है, तो हमने इस पोस्ट एप्लीकेशन लिखने का तरीका के साथ फॉर्मेट भी उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आप सरलता से आवेदन पत्र लिख सकते है. ध्यान दे, एप्लीकेशन के साथ डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता होती है, जिसमे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक शामिल होगा.

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे यहाँ)

विषय: बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें). श्रीमान मुझे अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है. इस उद्देश्य से मुझे अपने बैंक बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट की आवश्यकता है.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट दिनांक (अपना तारीख डाल ले जिस तारीख से चाहिए) से लेकर के दिनांक (जितना तारीख तक चाहिए वह डेट डाले ले) तक देने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा/रहूंगी. धन्यवाद !

भवदिव:
नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर

Note: बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने के बाद इसके साथ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक का फोटो कॉपी अवश्य लगाए.

सेविंग अकाउंट स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(अपने बैंक का नाम लिखें)
(अपने शहर ,जिले और राज्य का नाम लिखें)

विषय – बचत खाते का स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम (————-) है और मैं आपके (–बैंक का नाम–) बैंक खाताधारक हूँ. मेरा बचत खाता संख्या xxxxxx है. महोदय मुझे अपने इनकम टैक्स का भुगतान करना है. जिस कारण मुझे मेरे बैंक विवरण की आवश्यकता है.

अत: महोदय आपसे विनम्र निवेदन है की आप मुझे पिछले एक वर्ष 05 फरवरी 2022 से 2 जनवरी 2023 तक के सेविंग अकाउंट का स्टेटमेंट देने की कृपा करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम – xxxxxxx
खाता संख्या – xxxxxxx
दिनांक – xxxxxxx
मोबाईल नंबर xxxxxxx
हस्ताक्षर – xxxxxxx

बैंक स्टेटमेंट का लाभ

बैंक स्टेटमेंट एक प्रकार का आपके अकाउंट का दस्तावेज होता है. बैंक स्टेटमेंट में खाताधारक के द्वारा की गई लेने देन की सभी प्रकार की जानकारी होती है. जैसे जमा राशि, निकाले गए राशी, चेक, ऑनलाइन ट्रांजिक्शन, एटीएम ट्रांजिक्शन आदि सभी प्रकार का विवरण मौजूद रहता है. इसी को बैंक स्टेटमेंट कहते है. जैसे-

  • आपके खाते में कब कितना पैसा जमा किया गया.
  • आपके खाते से कब कितना पैसा निकाला गया.
  • आपके खाते से किस माध्यम के द्वारा पैसा भेजा गया है.
  • आपके अकाउंट से कितने तारीख को लेने देन किया गया है.
  • तथा आपके खाते से कब किस चार्ज का कितना पैसा कटा है इत्यादि.

बैंक स्टेटमेंट कितने तरीके से निकाल सकते है.

  • Net Banking
  • Statement By Toll Free Number
  • Statement by SMS
  • Statement through Bank (Offline)

Note: बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर कुछ ही समय में स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको बैंक के ब्रांच में जाना होगा. यदि आप घर बैठे ही प्राप्त करना चाहते है, तो आपको नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा.

इसे भी पढ़े,

FAQs: पूछे जाने वाला सामन्य प्रश्न

Q. बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करे?

बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक ब्रांच में एक एप्लीकेशन जमा कर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

Q.
स्टेटमेंट निकालने के लिए क्या करें?

बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त करने के लिए, अपने बैंक ब्रांच में साथ संपर्क कर एक अनुरोध पत्र को भरना होगा और संबंधित दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा जैसे कि आय प्रमाणपत्र, PAN कार्ड इत्यादि. अब बैंक कुछ समय लेगा और आपके अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल कर दे देगा..

Q. मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से MSTMT’ मैसेज टाइप करने के बाद इस 09223866666 नंबर पर Send कर मैसेज में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

Q. क्या 10 साल पहले के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट मिल सकता हैं?

कई साल पहले का भी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. कुछ बैंक इसके लिए शुल्क चार्ज करती है. क्योकि इसे बैंक शाखा पर नही किया जा सकता है.

Leave a Comment