बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन कैसे लिखे

बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकालने के लिए शाखा में एक आवेदन पत्र देना होगा, जिसके आधार पर बैंक आधिकारी अकाउंट का स्टेटमेंट प्रदान करेगा. बैंक स्टेटमेंट द्वारा खाताधारक अपने अकाउंट से हो रही लेने देने की जानकरी पता करते है.

यदि आपको बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने परेशानी होती है, तो हमने इस पोस्ट एप्लीकेशन लिखने का तरीका उपलब्ध किया है, जिसके मदद से आवेदन पत्र लिख सकते है. ध्यान दे, एप्लीकेशन के साथ डाक्यूमेंट्स की भी आवश्यकता होती है, जिसमे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक शामिल होता है.

बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन लिखे

तिथि: …../…../……………

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम एवं एड्रेस लिखे)

विषय: बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें). श्रीमान मुझे अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है. इस उद्देश्य से मुझे अपने बैंक बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट की आवश्यकता है.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट दिनांक (अपना तारीख डाल ले जिस तारीख से चाहिए) से लेकर के दिनांक (जितना तारीख तक चाहिए वह डेट डाले ले) तक देने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद !

भवदिव:
नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर: ……………………..

Note: बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने के बाद इसके साथ अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासबुक का फोटो कॉपी अवश्य लगाए. ताकि आपको बैंक स्टेटमेंट निकालने में कोई परेशानी न हो.

सेविंग अकाउंट स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे?

दिनांक: …../…../……………

सेवा मे,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
(बैंक का नाम और एड्रेस लिखें)

विषय: बचत खाते का स्टेटमेंट प्राप्त करने हेतु आवेदन

महोदय,

सविनय निवेदन है की मेरा नाम (————-) है और मैं आपके (–बैंक का नाम–) बैंक खाताधारक हूँ. मेरा बचत खाता संख्या xxxxxx है. महोदय मुझे अपने इनकम टैक्स का भुगतान करना है. जिस कारण मुझे मेरे बैंक विवरण की आवश्यकता है.

अत: महोदय आपसे विनम्र निवेदन है की आप मुझे पिछले एक वर्ष 05 फरवरी 2022 से 2 जनवरी 2023 तक के सेविंग अकाउंट का स्टेटमेंट देने की कृपा करे. आपकी इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

आपका विश्वासी
नाम – xxxxxxx
खाता संख्या – xxxxxxx
दिनांक – xxxxxxx
मोबाईल नंबर xxxxxxx
हस्ताक्षर – xxxxxxx

बैंक स्टेटमेंट का लाभ

बैंक स्टेटमेंट एक प्रकार का आपके अकाउंट का दस्तावेज होता है. बैंक स्टेटमेंट में खाताधारक के द्वारा की गई लेने देन की सभी प्रकार की जानकारी होती है. जैसे जमा राशि, निकाले गए राशी, चेक, ऑनलाइन ट्रांजिक्शन, एटीएम ट्रांजिक्शन आदि सभी प्रकार का विवरण मौजूद रहता है.

  • आपके खाते में कब कितना पैसा जमा किया गया.
  • आपके खाते से कब कितना पैसा निकाला गया.
  • आपके खाते से किस माध्यम के द्वारा पैसा भेजा गया है.
  • आपके अकाउंट से कितने तारीख को लेने देन किया गया है.
  • तथा आपके खाते से कब किस चार्ज का कितना पैसा कटा है इत्यादि.

बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

अपने बैंक स्टेटमेंट नेट बैंकिंग, टोल फ्री नंबर, SMS, मोबाइल बैंकिंग से निकाल सकते है. अगर यह प्रक्रिया पता है तो बैंक शाखा जाने की आवश्यकता नही है. अगर नही पता है तो फिर बैंक शाखा स्टेटमेंट निकालने का सबसे सुरक्षित जगह है.

Note: बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर कुछ ही समय में स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको बैंक के ब्रांच में जाना होगा. यदि आप घर बैठे ही प्राप्त करना चाहते है, तो आपको नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करना होगा.

स्टेटमेंट निकालने के लिए जरुरी जानकारी

  • अगर आप अपना बैंक स्टेटमेंट निकालना चाहते है, तो आपके पास इस प्रकार का डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य है.
  • नेट बैंकिंग से स्टेटमेंट निकालने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड होना जरुरी है.
  • SMS और टोल फ्री नंबर से एक निश्चित समय का स्टेटमेंट निकलेगा, वही अधिक समय का स्टेटमेंट के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक चाहिए.
  • अगर आप बैंक शाखा से स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते है, तो सम्बंधित फॉर्म या आवेदन पत्र लिखना होगा, जिसके साथ सभी डाक्यूमेंट्स लगाकर जमा करना होगा.

इसे भी पढ़े,

FAQs

Q. बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करे?

बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए बैंक ब्रांच में एक एप्लीकेशन जमा कर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

Q. स्टेटमेंट निकालने के लिए क्या करें?

बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त करने के लिए, अपने बैंक ब्रांच में साथ संपर्क कर एक अनुरोध पत्र को भरना होगा और संबंधित दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा जैसे कि आय प्रमाणपत्र, PAN कार्ड इत्यादि. अब बैंक कुछ समय लेगा और आपके अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल कर दे देगा..

Q. मोबाइल से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले?

बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से MSTMT’ मैसेज टाइप करने के बाद इस 09223866666 नंबर पर Send कर मैसेज में बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

Q. क्या 10 साल पहले के बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट मिल सकता हैं?

कई साल पहले का भी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. कुछ बैंक इसके लिए शुल्क चार्ज करती है. क्योकि इसे बैंक शाखा पर नही किया जा सकता है.

Leave a Comment