केनरा बैंक नेट बैंकिंग यूजर ID रिकवर कैसे करे 2023

केनरा बैंक ने अपने ग्राहक को लिए नेट बैंकिंग का सुविधा प्रदान किया है. जिसे केनरा बैंक के ग्राहक ऑनलाइन सुविधा का लाभ ले सके. लेकिन इंटरनेट बैंकिंग को लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है.

यदि आप केनरा बैंक के ग्राहक है और आप नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते है और अपना नेट बैंकिंग यूजर आईडी भूल गये है, तो केनरा बैंक नेट बैंकिंग यूजर आईडी रिकवर करना पड़ेगा. इस आर्टिकल में केनरा बैंक नेट बैंकिंग यूजर आईडी रिकवर कैसे करे के स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया उपलब्ध है. इस प्रक्रिया के मदद से घर बैठे ऑनलाइन नेट बैंकिंग यूजर आईडी रिकवर कर सकते है.

केनरा नेट बैंकिंग यूजर आईडी रिकवर करने हेतु महत्वपूर्ण बातें

  • बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए.
  • आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए.
  • अपना कस्टमर आईडी पता होना चाहिए.
  • यदि आपको कस्टमर आईडी नही पता है तो आपके पासबुक के फर्स्ट पेज पर मिल जायेगा.

केनरा बैंक नेट बैंकिंग यूजर आईडी रिकवर कैसे करे ऑनलाइन

केनरा बैंक नेट बैंकिंग यूजर आईडी रिकवर करने के लिए स्टेप by स्टेप बहुत ही सरल और आसन तरीका बताये है जिसे आप आसानी से अपना यूजर आईडी रिकवर कर सकते है. निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करे.

  • स्टेप: 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल में केनरा बैंक का नेट बैंकिंग ओपन करे. या यहाँ इसका लिंक दिया है इस https://online.canarabank.in लिंक पर क्लिक कर के डायरेक्ट होम पेज पर जा सकते है.
  • स्टेप: 2 केनरा बैंक नेट बैंकिंग के लॉग इन पेज पर आने के बाद Forgot User ID के ऑप्शन पर क्लिक करे.
canara bank user id password recover krne ke liye forgot user id option par clik kare
  • स्टेप: 3 Forgot User ID ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे अपना कस्टमर ID, बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर और कॅप्टचा कोड इंटर करे.
  • स्टेप: 4 सभी डिटेल्स सही सही भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप: 5 अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा.
  • स्टेप: 6 मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को निर्धारित बॉक्स में एंटर करके submit बटन पर क्लिक करे.
  • स्टेप: 7 अब स्क्रीन पर यूजर ID दिख जायेगा. इसे नोट कर ले. तथा इसके अलावा आप के रजिस्टर्ड ईमेल या मोबाइल नंबर पर भी भेजे जाता है.
  • स्टेप: 8 अब इस यूजर आईडी से अपना नेट बैंकिंग फिर से लॉग इन कर सकते है.

केनरा बैंक में यूजर आईडी कैसे पता करें?

ऑनलाइन केनरा बैंक की यूजर आईडी पता करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है.

  • अपना केनरा बैंक स्टेटमेंट जांचें: केनरा बैंक यूजर आ बैंक स्टेटमेंट में दिया होता है. यह एक रिफरेंस नंबर या अकाउंट नंबर के रूप में सूचीबद्ध रहता है.
  • केनरा बैंक खाते की जांच करें: यदि ऑनलाइन केनरा बैंकिंग का उपयोग करते हैं, तो ऑनलाइन केनरा बैंक खाते में लॉग इन करके अपने केनरा बैंक यूजर आईडी की जांच कर सकते हैं.
  • केनरा बैंक पासबुक की जांच करें: केनरा बैंक खाते संबंधी सभी जरूरी डिटेल्स, बैंक पासबुक में दी गई होती है, जिसमें आपका यूजर आईडी भी उपलब्ध होता है.
  • बैंक दस्तावेजों की जांच करें: यदि आपके पास केनरा बैंक खाते से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध हैं, तो वेलकम लेटर या खाता खोलने के दस्तावेज में यूजर आईडी देख सकते है.
  • बैंक से संपर्क करें: अपने केनरा बैंक में जाए और संबंधित केनरा बैंक कर्मचारी से संपर्क कर अपने बैंक यूजर आईडी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इसे भी पढ़े,

महत्वपूर्ण पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. केनरा बैंक कस्टमर आईडी कैसे पता करे?

केनरा बैंक के कस्टमर आईडी पता करने के लिए केनरा बैंक के ग्राहक अपने पासबुक के फर्स्ट पेज पर जा कर अपना कस्टमर आईडी पता कर सकते है.

Q. नेट बैंकिंग यूजर आईडी रिकवर कैसे पता करें?

नेट बैंकिंग यूजर आईडी रिकवर करने के लिए अपने बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर निधारित प्रकिया को फॉलो कर के आसानी से अपने नेट बैंकिंग के यूजर आईडी रिकवर कर सकते है.

Q. केनरा बैंक की यूजर आईडी क्या है?

केनरा बैंक की यूजर आईडी एक प्रकार की चाबी है, तो ऑनलाइन बैंकिंग एक्सेस करने की अनुमति प्रदान करता है. इसके बिना इन्टरनेट बैंकिंग में लॉग इन नही कर सकते है. इसलिए, इसे प्राप्त करने के लिए बैंक में आवेदन करना पड़ता है.

Canara Bank Internet Banking User ID Recover Kaise Kare की पूरी जानकारी एवं स्टेप इस पोस्ट में दिया गया है. जिसके मदद से बिना किसी परेशानी के यूजर आईडी रिकवर कर सकते है. यदि इस पोस्ट से जुड़े कोई प्रश्न हो, तो कमेंट बॉक्स में अवश्य पूछे.

Leave a Comment