फेडरल बैंक का स्टेटमेंट निकाले: स्टेटमेंट निकालने का नया तरीका देखे

फ़ेडरल बैंक अपने ग्राहकों ऑनलाइन बैंकिग सुविधा उपलब्ध कर रही है, जिसके माध्यम से अकाउंट होल्डर अपने घर बैठे ऑनलाइन बैंकिग सुविधा के माध्यम से फ़ेडरल बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है. इसके लिए ऑनलाइन बैंकिंग आईडी आईडी या कस्टमर केयर नंबर होना चाहिए.

ऑनलाइन स्टेटमेंट निकालने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर लॉग इन कर स्टेटमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा, इसके बाद आपको जितने महीने का स्टेटमेंट चाहिए, उसे सेलेक्ट कर डाउनलोड करना होगा. इस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी हमने निचे दिया है, आइए उसे समझते है:

फेडरल बैंक का स्टेटमेंट निकालने के तरीके

फ़ेडरल बैंक का स्टेटमेंट निकलने के कई तरीके है जिसके माध्यम से स्टेटमेंट निकल सकते है: जो इस प्रकार है:

  • फेडरल बैंक इंटरनेट बैंकिंग से
  • FedNet Mobile App से.
  • मिस कॉल द्वारा.
  • SMS द्वारा.

इंटरनेट बैंकिंग से फेडरल बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकले

फ़ेडरल बैंक का स्टेटमेंट नेट बैंकिग के माध्यम से निकलने के लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में फ़ेडरल बैंक का नेट बैंकिग ओपन करे. या यहाँ दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लीक कर डायरेक्ट लॉग इन पेज पर जा सकते है.
  • यदि आप फेडरल बैंक का नेट बैंकिग का इस्तेमाल नही करते है और नये यूजर है तो new user पर क्लीक कर register करे. इसके बाद लॉग इन करे.
  • अब User ID, Password, Mobile Number, Verification Code दर्ज कर Login बटन पर क्लिक करे.
  • Login करने के बाद होम पेज पर थ्री लाइन के आप्शन पर क्लीक करे.
  • थ्री लाइन के आप्शन पर क्लिक करने के बाद अकाउंट के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद Operative Account के आप्शन पर क्लीक करे.
  • अब अगले पेज में आपके बैंक के ट्रांजेक्शन का details दिख जाएगा. यहाँ पर आपको स्टेटमेंट अकाउंट के आप्शन पर क्लीक करे.
  • इसके बाद आपके अकाउंट नंबर दिख जाएगा यहाँ पर डेट select करे कितना दिन से कितना दिन तक चाहिए.
  • अब निचे search के बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके बैंक का स्टेटमेंट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • यदि इसे डाउनलोड करना कहते है तो निचे दिए गए Download PDF बटन पर क्लीक कर डाउनलोड कर सकते है.

FedMobile App से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले

फ़ेडरल बैंक के मोबाइल बैंकिग एप्प से बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में FedMobile एप्प को ओपन करे.
  • यदि आप फ़ेडरल बैंक का मोबाइल बैंकिग आप का इस्तेमाल नही करते है तो यहाँ पर FedMobile के लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.
  • इसके बाद FedMobile एप्लीकेशन को ओपन कर App में रजिस्टर करे.
  • App में रजिस्टर करने के बाद 4 अंको के लॉग इन पिन दर्ज कर Login करे.
  • इसके बाद होमे पेज ओपन हो जाएगा. होम पेज पर FedBook ऑप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके स्क्रीन पर बैंक का स्टेटमेंट दिख जाएगा.

SMS द्वारा फेडरल बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकाले

sms के माध्यम से फ़ेडरल बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए निचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS app को ओपन करे.
  • इसके बाद बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल से sms भेजे.
  • एसएमएस एसे टाइप करे. TXN [स्पेस] SB+इसके बाद अकाउंट के आखिरी 4 नंबर. जैसे की – TXN SB1235.
  • इस SMS को  9895088888 या फिर 5676762 पर सेंड करे.
  • सेंड करने के कुछ ही देर बाद आपके मोबाइल पर sms में बैंक का स्टेटमेंट आ जाएगा.

मिस कॉल द्वारा फेडरल बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकले

  • बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8431600600 पर मिस कॉल करे.
  • कॉल कनेक्ट होने के बाद कॉल ऑटोमेटिकली डिसकनेक्ट होने तक रुके.
  • कॉल डिसकनेक्ट होने के बाद SMS द्वारा आपके मोबाइल पर पीछे 10 transaction का स्टेटमेंट आ जाएगा.

ब्रांच द्वारा फेडरल बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकले

  • सबसे पहले अपने नजदीकी फ़ेडरल बैंक ब्रांच में जाए.
  • बैंक स्टेटमेंट निकलने के लिए एक आवेदन लिखे.
  • इसके बाद फॉर्म को बैंक अधिकारी के पास जमा करे.
  • अब बैंक अधिकारी आपके अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल कर दे देगा.

Note: ऊपर दिए सभी तरीको से आप फेडरल बैंक स्टेटमेंट मिनटों में निकाल सकते है. यदि स्टेटमेंट निकालने में परेशानी होती है, तो हमें कमेंट कर अवश्य बताए.

इसे भी पढ़े,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. फेडरल बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड करे?

फेडरल बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए अपने मोबाइल में FedMobile App को इनस्टॉल कर लॉग इन करे. लॉग इन करने के बाद होम पेज पर FedBook के ऑप्शन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

Q. क्या फेडरल बैंक भारत में एक सरकारी बैंक है?

फ़ेडरल बैंक भारत का एक निजी क्षेत्र का बैंक है जिसका मुख्यालय अलुवा, कोच्चि, केरल में है. यह बैंक भारत के विभिन्न राज्यों में 1,370 शाखाएँ हैं.

Q. मिस कॉल द्वारा फ़ेडरल बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकले

बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर 8431600600 पर मिस कॉल कर फ़ेडरल बैंक का मिनी स्टेटमेंट निकल सकते है.

Q. मैं फेडरल बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

फेडरल बैंक स्टेटमेंट निकालने के लिए पहले नेट बैंकिंग में लॉग इन करे. इसके बाद बैंक स्टेटमेंट पर क्लिक कर जितने अवधि की स्टेटमेंट चाहिए, उसे सेलेक्ट कर डाउनलोड पर क्लिक करे.

Leave a Comment