बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे: ऑनलाइन अब ऐसे देखे खाताधारक का नाम

आज के समय में डिजिटल इंडिया के तहत ज्यादातर लोग ऑनलाइन UPI, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, के माध्यम से पैसा का लेन देन कर रहे है. इसलिए कई बार ऐसा होता है कि लोग पैसा ट्रान्सफर करने के लिए मोबाइल नंबर, या अकाउंट नंबर, UPI करते है. लेकिन उन्हें उस व्यक्ति के नाम नही पता होता है. जिसके कारण लोग कंफ्यूज हो जाते है. कि पैसा सही व्यक्ति के पास ट्रान्सफर हो रहा है या नही.

इसलिए लोग चाहते है कि जिस भी अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर रहे है, उस व्यक्ति का नाम पता होना चाहिए. क्योकि कभी UPI, मोबाइल नंबर या अकाउंट नंबर गलत होने के कारण किसी अन्य व्यक्ति के खाते में पैसा ट्रान्सफर हो जाता है. इसलिए बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे की पूरी प्रकिया इस पोस्ट में दिया गया है, जिसके माध्यम से बैंक अकाउंट नंबर से खाताधारक का नाम पता कर सकते है.

बैंक अकाउंट नंबर से खाताधारक का नाम कैसे पता करे

अकाउंट नंबर से खाताधारक का नाम पता करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया फॉलो करना होगा, आइए जानते है:

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में paytm एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे. और अपना बैंक अकाउंट details को दर्ज कर paytm में अकाउंट बना ले.
  • यदि पहले से इनस्टॉल कर अकाउंट बनाए है, तो paytm एप्लीकेशन को ओपन करे.
  • paytm एप्लीकेशन ओपन करने के बाद To बैंक अकाउंट के आप्शन पर क्लिक करे.
bank account number se nam pata krne ke liye to bank account par clik kare
  • इसके बाद अलगे पेज में Enter bank account के आप्शन पर क्लिक करे.
bank account number se nam pata krne ke liye enter bank account par clik kare
  • अब स्क्रीन पर सभी बैंक के नाम का लिस्ट ओपन हो जाएगा. इसे जिस भी बैंक में अकाउंट है. उस पर क्लिक करे.
  • इसके बाद अलगे पेज में बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड दर्ज कर proceed बटन पर क्लिक करे.
bank account number se nam dekh skte hai
  • इसके बाद निचे अकाउंट होल्डर नेम दिखाई देगा. वही उस बैंक अकाउंट के खाताधारी का नाम होगा.

बैंक अकाउंट नंबर से नाम कैसे पता करे पे phone से

फ़ोन पे के माध्यम से भी बैंक अकाउंट के नंबर के द्वारा खाताधारी का नाम पता कर सकते है. इसके लिए निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में फ़ोन पे एप्लीकेशन को इनस्टॉल करे. और अपना बैंक अकाउंट details को दर्ज कर फ़ोन पे में अकाउंट बना ले.
  • यदि पहले से इनस्टॉल कर अकाउंट बनाए है, तो फ़ोन पे एप्लीकेशन को ओपन करे.
  • phone pe एप्लीकेशन ओपन करने के बाद To bank UPI ID के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद निचे प्लस के आइकॉन पर क्लीक करे,
  • अब अगले स्क्रीन पर सभी बैंक के नाम का लिस्ट ओपन हो जाएगा. यदि इसमें आपके बैंक का नाम नही दिख रहा है, तो सर्च बार में अपने बैंक का नाम को सेच कर सेलेक्ट करे.
  • इसके बाद अलगे पेज में बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड दर्ज कर next बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद निचे अकाउंट होल्डर नेम दिखाई देगा. वही उस बैंक अकाउंट के खाताधारी का नाम होगा.
  • बैंक अकाउंट नंबर से नाम पता करने के लिए निचे दिए गए पूरी प्रोसेस दिया गया है. जिसमे एक एक प्रोसेस को फॉलो कर बैंक अकाउंट से खाताधारक का नाम पता कर सकते है.

Note: इन दोनों प्रक्रिया के अलावे, आप बैंक शाखा से भी खाता संख्या से नाम पता कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास अपना खाता संख्या, बैंक पासबुक या पहचान पत्र होना चाहिए. सभी डिटेल्स देने के बाद बैंक कर्मचारी आपके खाते की जानकारी देखकर आपको खाता धारक का नाम और पता बता देगा. हालाँकि, इससे बेहतर विकल्प ऑनलाइन है, जो हमने उपर बताया है.

अक्सर पूछे जाने वाले सामान्य प्रश्न: FAQs

Q. क्या हम अकाउंट नंबर से नाम ढूंढ सकते हैं?

बैंक अकाउंट नंबर से नाम पता करने के लिए और भी जानकारी पता होनी चाहिए. तभी आप bank account number से नाम पता कर पाएंगे क्योंकि अकाउंट नंबर से नाम पता करने के लिए आपको उस बैंक के IFSC Code की भी जानकारी होना आवश्यक है.

Q. अकाउंट नंबर से व्यक्ति का नाम कैसे पता करें?

यदि अकाउंट नंबर के माध्यम से उस व्यक्ति का नाम पता करना चाहते है, तो इसलिए आपको मोबाइल बैंकिंग के उपयोग कर अकाउंट नंबर से नाम पता कर सकते है. जैसे: फ़ोन पे, patym, bhim upi आदि.

Q. मैं अपने अकाउंट का नाम कैसे चेक कर सकता हूं?

अपने अकाउंट का नाम पता करने के लिए अपने बैंक पासबुक के पर अपना नाम चेक कर सकते है इसके अलावे अपने बैंक ब्रांच में जाकर भी अपना नाम चेक कर सकते है. या मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल सकारते है तो उससे भी अपना नाम चेक कर सकते है.

सम्बंधित पोस्ट:

खाता नंबर से बैलेंस चेक करें
बैंक खाता कैसे बंद करें
बैंक खाता में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
बैंक में खाता खोलने के लिए क्या क्या लगता है
बंद खाता चालू करवाने के लिए एप्लीकेशन

Leave a Comment