अगर आप Google Pay अकाउंट को हमेसा के लिए बंद करना चाहते है, तो पहले Google Pay ऐप खोलना होगा, फिर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक “Manage Google Account” पर क्लिक होगा. इसके बाद आपको “Data & Privacy” पर क्लिक कर “Delete a Google Service” पर क्लिक करना होगा. अंत में Google Pay को डिलीट करने का विकल्प पर क्लिक करना होगा, जिससे आपका गूगल पे अकाउंट डिलीट होता है. इस प्रक्रिया को हमने इस पोस्ट में विस्तार से समझाया है, जिसे फॉलो करना बेहद सरल है.
Google Pay अकाउंट डिलीट करने से पहले ध्यान रखें
- आपके Google Pay का सभी Transaction बंद हो जाएगा.
- Google pay history डिलीट हो जाएगी.
- आपका Google Pay का Bank details डिलीट हो जाएगा.
- आपकी UPI ID भी deactivate हो जाएगी.
- अकाउंट डिलीट करने से पहले एक्टिव ऑटोपे को हटाया/डिलीट करे.
- गूगल पे अकाउंट देलेट करने से पहले अपने बैंक अकाउंट को remove करे.
Google Pay अकाउंट को परमामेंटली डिलीट कैसे करे
- सबसे पहले अपने गूगल पे एप्लीकेशन को ओपन करे और प्रोफाइल के इचोंब पर क्लिक करे.
- इसके बाद Bank Account के आप्शन पर क्लिक करे और अपने बैंक अकाउंट पर क्लिक करे.
- इसके बाद थ्री डॉट पर क्लिक कर remove account के ओप्तिओंपर क्लिक कर बैंक अकाउंट को remove करे.
- ध्यान दे: गूगल पे में जितना बैंक अकाउंट है सभी को remove करे.
- इसके बाद फिर से बैंक आए और Manage Google Account के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद कई आप्शन एगा जिसमे Data & Privacy के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब स्क्रोल कर निचे आए और Delete a Google service पर क्लिक करे.
- अब जिस ईमेल आईडी से गूगल पे है उस ईमेल आईडी का पासवर्ड एंटर करे और Next के बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद नेक्स्ट पेज में कई आप्शन दिखाई देगा, जिसमे Google pay के सामने दिखाई दे रहे delete के बटन पर क्लिक करे.
- अब terms & condition का पेज ओपन होगा, जिसमे सभी चेक बॉक्स को टिक करे.
- दोनों बॉक्स पर tick कर देने के बाद नीचे Delete Google pay के आप्शन पर क्लिक करे.
- Delete Google pay के आप्शन पर क्लिक करने के बाद Google pay account हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा.
Google Pay अकाउंट को लॉगआउट कैसे करें
गूगल पे अकाउंट को Logout करने के प्रोसेस को निचे दिया गया है. जिसे फोलो कर Google pay को लॉगआउट कर फिर से लॉग इन कर Google pay का उपयोग कर सकते है.
- गूगल पे अकाउंट को Logout करने के लिए गूगल पे को ओपेंकारे और प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करे.
- इसके बाद निचे settings के option पर क्लिक करे.
- settings के आप्शन पर क्लिक करने के बाद सबसे निचे Sign out के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके स्क्रीन पर एक पॉप अप ओपन होगा. जिसमे sign out के बटन पर क्लिक करे.
- sign out के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके Google pay account logout हो जाएगा.
- यदि से आप से से इस्तेमाल करना चाहते है, तो अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन कर Active कर सकते है.
नोट: अगर आपको गूगल पे अकाउंट सम्बंधित कोई प्रश्न है, तो कस्टमर केयर अधिकारी के पास कॉल कर अपने जानकारी प्राप्त कर सकते है.
FAQs
गूगल पे अकाउंट को डिलीट करने के लिए गूगल पे में जाए और Manage Google Account के आप्शन पर क्लिक करे फिर डाटा प्राइवेसी में जाए और Delete a Google service के आप्शन में जाकर Google pay के सामने दिखाई दे रहे delete के बटन पर क्लिक कर डिलीट करे.
गूगल पे युपिआई के माध्यम से Google Pay से प्रतिदिन लेन-देन की सीमा प्रमुख बैंकों में ₹1 लाख (₹1,00,000) की राशी ट्रान्सफर करने की राशी निर्धारित की गई है, जिससे एक दिन में एक लाख रूपये का लेनदेन कर सकते है.
गूगल पे कस्टमर नंबर 1-800-419-0157 है. इस टोल फ़्री नंबर पर कॉल गूगल पे से संबंधित जानकारी ले सकते है. इस नंबर पर कॉल कर पांच भाषाओं में बात कर सकते है. जैसे: हिन्दी, अंग्रेज़ी, तमिल, कन्नड़, और तेलुगू.
संबंधित पोस्ट: