अगर एचडीएफसी बैंक में आपकी बहुत पुरानी अकाउंट है और बढ़ते समय के साथ आपके हस्ताक्षर में बदलाव आ गया है, तो आपको बैंक में अपने हस्ताक्षर को अपडेट करना चाहिए ताकि आपके लेनदेन में कोई समस्या न हो या फिर आपको लगता है कि आपके हस्ताक्षर की नकल की जा सकती है, तो आप अपने हस्ताक्षर को अपडेट कर सकते है.
एचडीएफसी बैंक में सिग्नेचर अपडेट करने के लिए अपने बैंक ब्रांच में जाकर SIGNATURE CHANGE REQUEST FORM को फिल कर अपने अकाउंट के सिग्नेचर को चेंज कर सकते है. लेकिन इसके लिए आपको वेरिफिकेशन के लिए फॉर्म के साथ कुछ डॉक्यूमेंट लगाने होगे. इसलिए इस पोस्ट में एचडीएफसी बैंक सिग्नेचर चेंज करने के प्रोसेस को फॉलो कर सिग्नेचर चेंज कर सकते है.
एचडीएफसी बैंक सिग्नेचर चेंज फॉर्म कैसे भरे
- एचडीएफसी बैंक में अपना सिग्नेचर चेंज कर चाहते है, तो अपने एचडीएफसी बैंक के ब्रांच में जाए.
- बैंक ब्रांच जाने के बाद SIGNATURE CHANGE REQUEST FORM को बैंक कर्मचारी से प्राप्त करे.
- सिग्नेचर चेंज फॉर्म लेने के बाद फॉर्म में सबसे पहले [PERSONAL DETAILS में खाताधारक का नाम, कस्टमर आईडी, और उस दिन का डेट भरे.
- इसके बाद निचे CHANGE OF SIGNATURE के बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करे.
- इसके बाद Account Holder/Custome के सामने Existing Signature में अपने बैंक अकाउंट में किये हुए पुराने सिग्नेचर करे.
- अब ठीक उसके सामने New Signature में अपने जो नया सिग्नेचर करना चाहते है, उस सिग्नेचर करे.
- अगर आपकी जॉइंट अकाउंट है, तो Joint Account Holder 1/ Customer में Existing Signature में अपने बैंक अकाउंट में किये हुए पुराने सिग्नेचर करे. फिर उसके आगे New Signature में अपने जो नया सिग्नेचर करना चाहते है, उस सिग्नेचर करे.
- इसके बाद Joint Account Holder 2/ Customer में दुसरे कस्टमर कि Existing Signature में अपने बैंक अकाउंट में किये हुए पुराने सिग्नेचर करे. फिर उसके आगे New Signature में अपने जो नया सिग्नेचर करना चाहते है, उस सिग्नेचर करे.
ध्यान दे. यदि आपका जॉइंट अकाउंट नही है, तो Joint Account Holder में अपना सिग्नेचर देने कि कोई आवश्यकता नही है.
- अब फॉर्म के सबसे निचे आए और Signatures के बॉक्स में अपना सिग्नेचर करे.
- इसके बाद फॉर्म के साथ अपने सभी डॉक्यूमेंट कि फोटोकॉपी लगाए और बैंक अधिकारी के पास फॉर्म को जमा करे.
- बैंक अधिकारी आपके पुराने सिग्नेचर को अपडेट कर नया सिग्नेचर उपलोड कर देगा.
एचडीएफसी बैंक में सिग्नेचर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे
बैंक में सिग्नेचर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन लिखने कि प्रोसेस को फॉलो करे, जो निचे उपलब्ध है.
सेवा में,
शाखा प्रबंधक, एचडीएफसी बैंक, [शाखा का पता]
विषय: बैंक अकाउंट में हस्ताक्षर चेंज करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय,
सवनिय निवेदन है कि मैं, रमेश मेहता आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा खाता संख्या XXXXXXXXX2580 है. मैं अपने बैंक खाते में अपना हस्ताक्षर बदलना चाहता हूँ. क्योकि मेरे वर्तमान हस्ताक्षर में कुछ बदलाव हो गया है, जिसे मुझे अपने अकाउंट से लेनदेन करने में समस्याए आ रही है. इसलिए मैं अपने नए हस्ताक्षर को बैंक रिकॉर्ड में अपडेट करना चाहता हूँ. मेरे नए हस्ताक्षर बैंक द्वारा दिए गए फॉर्म और इस आवेदन पत्र में उपलब्ध है.
अत: श्रीमान आप से नम्र निवेदन है की मेरे नए हस्ताक्षर को मेरे बैंक खाते में जल्द से जल्द अपडेट करने कि कृपा करे. इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा.
एचडीएफसी बैंक सिग्नेचर चेंज करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
बैंक अकाउंट में सिग्नेचर चेंज करने के लिए अकाउंट होल्डर कि वेरिफिकेशन के लिए मागे गये डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ लगाए, जो निचे दिया गया है.
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- फोटोग्राफ के साथ ड्राइविंग लाइसेंस
FAQs
बैंक में सिग्नेचर बदलने के लिए अपने बैंक ब्रांच जाए, और SIGNATURE CHANGE REQUEST FORM को भरे. इसके बाद फॉर्म के साथ अपने डॉक्यूमेंट कि फोटोकॉपी लगा कर अपना सिग्नेचर बदल सकते है.
यदि बैंक में आपका सिग्नेचर मैच नहीं करता है, तो बैंक आपके दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आपकी पहचान के लिए मागता है. यदि फिर भी नही होता है. तो बैंक आपके लें दें करने पर रोक ला देता है.
हा अपने सिग्नेचर को कबी बदल सकते है. यदि आपको लगे कि आपके सिग्नेचर कि कॉपी हो सकती है, या फिर आपके सिग्नेचर मैंच नही कर रहा हो, तो ऐसे में अपना सिग्नेचर को बदल सकते है.
संबंधित पोस्ट: