मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर कैसे पता करे: अब ऐसे अकाउंट नंबर पता करना हुआ आसान

कई बार ऐसा होता है कि बैंक से संबंधित कार्य कर रहे है, और आपकी बैंक पासबुक कही पर खो गई है और आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर भी याद नहीं है और आपको बैंक अकाउंट की अत्यंत जरुरी है. ऐसे में यदि आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक है, तो अपना अकाउंट नंबर आसानी से निकाल सकते है.

बैंक से लिंक्ड मोबाइल नंबर से अकाउंट नंबर पता करने के बारे में जानकारी उपलब्ध है. खाता नंबर पता करने के लिए पहले आपको UPI या अन्य मोबाइल को इनस्टॉल करना होगा, और लॉग इन कर बैंक का नाम सेलेक्ट करना होगा, उसके बाद आपका बैंक अकाउंट नंबर दिख जाएगा. आइए खाता नंबर निकालने की प्रक्रिया देखते है.

अकाउंट नंबर पता करने का तरीका

बैंक अकाउंट नंबर पता करने के कई तरीका उपलब्ध है, जिसके बारे में सभी लोग नही जानते है. आइए कुछ आसान तरीका से अकाउंट नंबर पता करते है.

1. सबसे पहले जिस बैंक में आपका अकाउंट है, उसका अधिकारिक ऐप मोबाइल में डाउनलोड करे. इसके बाद बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को रजिस्टर्ड कर उसके OTP से लॉग इन करे. लॉग इन होने के बाद ऐप में आपका अकाउंट नंबर दिखाई देगा.

2. बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करें. और अपना नाम, एड्रेस, और दूसरी अन्य आवश्यक जानकारी देकर अपनी पहचान सत्यापित करें. इसके बाद, कस्टमर केयर अधिकारी आपको आपका अकाउंट नंबर प्रदान करेगा.

3. यदि आप अकाउंट ओपन करने दौरान चेक बुक के लिए अप्लाई किया था और आपको चेक बुक मिला है, तो उससे अकाउंट नंबर पता कर सकते है. क्योंकि, चेक बुक के पेज पर आपका अकाउंट नंबर लिखा होता है.

इन सब के अलावे, इन्टरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग आदि से बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकते है. आइए इसका भी प्रक्रिया जानते है.

मोबाइल से ऑनलाइन अकाउंट नंबर कैसे पता करे

ऑनलाइन मोबाइल से अकाउंट नंबर पता करने के लिए निचे दिए गए प्रकिया के माध्यम से आसानी से बैंक खाता सख्या पता कर सकते है.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में paytm एप्लीकेशन (या अन्य ऐप) को इनस्टॉल करे. और अपना बैंक अकाउंट details को दर्ज कर paytm में अकाउंट बना ले.
  • यदि पहले से इनस्टॉल कर अकाउंट बनाए है, तो paytm एप्लीकेशन को ओपन करे.
  • paytm एप्लीकेशन ओपन करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करने का आप्शन आएगा. अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन करे.
mobile number se account number pata krne ke liye mobile number darj kare
  • इसके बाद दिए गए सभी परमिशन को allow करना देन है.
  • अब paytm एप्लीकेशन का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. इसके बाद Link Bank A/C के आप्शन पर क्लिक करे.
mobile number se account number pata krne ke liye link bank account par click kare
  • इसके बाद अगले पेज में सभी बैंक के लिस्ट ओपन हो जाएगा.
  • इसमें जिस भी बैंक में आप अपना खाता खुलवाए है. उस बैंक के नाम पर क्लिक करे.
  • अब आपका बैंक अकाउंट लिंक हो जाएगा.
  • इसके बाद Bank & History के लिंक पर क्लिक करे.
mobile number se account number pata krne ke liye bank & history par click kare
  • अब अगले पेज में अपने बैंक नाम के उपर क्लिक करे.
mobile number se account number pata krne ke liye bank name par click kare
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपके बैंक अकाउंट नंबर दिख जाएगा. जिससे बैंक से संबंधित अपना काम कर सकते है.
mobile number se account number dikh jaega
  • उपर दिए गए प्रकिया के माध्यम से आसानी से अपना बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकते है.

Note: यदि आपके बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नही है, तो मोबाइल नंबर से अपना बैंक अकाउंट नंबर नही पता कर सकते है.

कस्टमर केयर नंबर द्वारा बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करे

यदि उपर दिए प्रकिया के माध्यम से आपको बैंक अकाउंट नंबर निकलने में परेशानी हो रही है, तो निचे दिए गए प्रकिया को फॉलो करे.

  • कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके अपने बैंक अकाउंट नंबर पता कर सकते है, इसके लिए बैंक में अकाउंट में आपके मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
  • सबसे पहले बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे.
  • कॉल करने के बाद अधिकारी से अपना अकाउंट नंबर प्राप्त करने की जानकारी बताए.
  • इसके बाद बैंक अधिकारी आप से कुछ सवाल करे जिसे आपको बताना होगा.
  • इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपके बैंक का अकाउंट नंबर नाम आदि प्रदान कर देगा.
  • इस प्रकार बैंक खाते से रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर आसानी से बैंक खाता संख्या पता कर सकते है.

ध्यान दे: सभी बैंको के टोल फ्री नंबर अलग अलग होता है. इसलिए अपने बैंक के ही कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे.

सबंधित पोस्ट,

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट नंबर कैसे पता करें?

मोबाइल से बैंक अकाउंट नंबर पता करने के लिए अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर अकाउंट नंबर पता कर सकते है. या मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन के द्वारा मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन कर अपना अकाउंट नंबर कॉल कर सकते है.

Q. क्या हम मोबाइल नंबर का उपयोग करके बैंक खाता नंबर ढूंढ सकते हैं?

बैंक अकाउंट में नंबर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग कर अपना खाता नंबर ढूढ़ सकते है. इसके लिए अपने बैंक के ग्राहक सेवा के नंबर पर कॉल कर अपनी पहचान सत्यापित कर बैंक खाता नंबर, नाम आदि का विवरण प्रदान सकते है.

Q. बिना पासबुक के मैं अपना एसबीआई अकाउंट नंबर कैसे जान सकता हूं?

एसबीआई बैंक के इंटरनेट बैंकिंग में लॉग इन कर अपने खाता विवरण और अपना एसबीआई खाता नंबर जान सकते है. इसके अलावे ऑनलाइन जानने का दूसरा और सबसे आसान तरीका paytm मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपना अकाउंट नंबर पता कर सकते है.

Leave a Comment