कोटक महिंद्रा बैंक अपने खाताधारको RTGS तथा NEFT की सुविधा पैसा ट्रान्सफर करने के लिए प्रदान करती है इस सुविधा के मदद से कोटक महिंद्रा बैंक का RTGS तथा NEFT फॉर्म भर कर लाखो में पैसा ट्रान्सफर किया जा रहा है. इस सुविधा का लाभ आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों प्रकार से प्राप्त कर पाएँगे.
लेकिन कोटक महिंद्रा बैंक के कई ऐसे ग्राहक है, जिसे RTGS फॉर्म भरने के बारे में जानकारी नही है, जिससे वे इसका लाभ प्राप्त नही कर पाते है. इसलिए, हमने कोटक महिंद्रा RTGS फॉर्म भरने की पूरी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से उपलब्ध किया है, आप भी इस फॉर्म को भरकर लाभ प्राप्त कर सके.
RTGS फॉर्म क्या है
आरटीजीएस फॉर्म एक ऐसा फॉर्म है, जिसके द्वारा खाताधारक एक बैंक से दूसरे बैंक पैसा आसानी से ट्रान्सफर कर सकता है. आरटीजीएस का अर्थ “रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट” है. RTGS फॉर्म का उपयोग करक आप भारत के किसी भी बैंक खाते में पैसा को ट्रान्सफर कर सकते हैं.
RTGS फॉर्म का उपयोग केवल बड़ी राशियों तो ट्रान्सफर करने के लिए किया जा सकता है. इस फॉर्म को ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से भर कर अपने अकाउंट का राशी ट्रान्सफर कर सकते है.
कोटक महिंद्रा RTGS फॉर्म डाउनलोड करे
यदि आप पैसा ट्रान्सफर करने एक लिए कोटक महिंद्रा बैंक के ब्रांच से फॉर्म प्राप्त कर सकते है. यदि RTGS/NEFT फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते है. तो निचे दिए गए बॉक्स में Click Here बटन पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है.

Kotak Mahindra Bank RTGS/NEFT Form | Click Here |
कोटक महिंद्रा बैंक RTGS फॉर्म कैसे भरे
- Date: यहाँ पर फॉर्म भरने का डेट लिखे. जिस दिन पैसा ट्रान्सफर करना है.
- Branch: के स्थान पर अपने बैंक ब्रांच का नाम लिखे जहाँ पर आपका बैंक है.
- Please debit my account No. : इसमें आपको अपना बैंक का अकाउंट नंबर लिखे.
- Vide Cheque: में अपना कोटक महिंद्रा बैंक का चेक नंबर भरे. क्योकि चेक द्वारा RTGS होता है.
- and remit through NEFT/RTGS a sum of इसमें आप जितना पैसा NEFT/RTGS यानि जितना पैसा ट्रान्सफर करना चाहते है उतना अमाउंट लिख देना है.
- Rupees (in words): इसमें जितना पैसा भेज रहे है उसे word यानि शब्दों में लिखे.
- Beneficiary Details: में Beneficiary Account Type को सेलेक्ट करे. यदि saving account या current अकाउंट है तो उसे select करे.
- Full Name Of Beneficiary: में जिसके खाते में पैसा ट्रान्सफर कर रहे है, उसके नाम लिखे जो बैंक पासबुक में है.
- Beneficiary Account Number: इसमें जिनके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर करना है उनका बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
- Confirm Beneficiary Account Number: इसमें फिर से उनका बैंक अकाउंट नंबर लिखे.
- IFSC code: इसमें जिसके बैंक अकाउंट पैसा भेज रहे है उनका अकाउंट का IFSC code लिखे.
- Bank: में जिस बैंक में पैसा ट्रान्सफर करना है उस बैंक का नाम लिखे.
- Branch: इसमें जिस खाते में पैसा ट्रान्सफर कर रहे है, उस बैंक का ब्रांच कहा है उसे लिखे.
- Signature के स्थान पर जो NEFT/RTGS कर रहा है उस का हस्ताक्षर करे.
- Name में अपना नाम लिखे. जो बैंक खाते के पासबुक पर है.
- For Use Only Bank: निचे आपको कुछ नही भरना है. उसके निचे बैंक कर्मचारी द्वारा फिल किया जाएगा.
इस प्रकार RTGS फॉर्म भर सकते है. और अपने बैंक अकाउंट से दुसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रान्सफर कर सकते है.
RTGS फॉर्म का शुल्क क्या है
RBI के अनुसार, RTGS/NEFT फंड ट्रान्सफर के लिए कोई शुल्क नही लागत है. लेकिन बैंको के अपने निर्णय के अनुसार चार्ज करने की अनुमति है, लेकिन NEFT यानि 1 लाख तक का पैसा ट्रान्सफर करने के लिए कोई शुल्क नही लगता है.
लेकिन RTGS यानि 2 लाख रूपये ट्रान्सफर करने के लिए आमतौर पर ट्रान्सफर होने वाली राशी के आधार पर शुल्क 25 रुपया से 50 रुपया के बिच होता है. यानि जितना राशी ट्रान्सफर होगा उतना अधिक शुल्क लगेगा, और जितना कम राशी ट्रान्सफर होगा उतना कम शुल्क लगेगा.
इसे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQ
कोटक महिंद्रा बैंक में RTGS के द्वारा पैसा ट्रान्सफर करने के लिए चेक का उपयोग करने की कोई आवश्यकता नहीं है. लेकिन फंड ट्रांसफर करने के लिए चेक नंबर की दर्ज करने की आवश्यकता होती है.
कोटक महिंद्रा बैंक के आरटीजीएस फॉर्म एक ऐसा फॉर्म है. जिसके द्वारा खाताधारक एक बैंक से दूसरे बैंक पैसा आसानी से ट्रान्सफर कर सकता है. आरटीजीएस का अर्थ है “रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट करना होता है.
RTGS का उपयोग बड़े अमाउंट ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है. RTGS द्वारा किसी भी बैंक में पैसा 2 लाख से अधिक ट्रान्सफर कर सकते है.