यदि आप कोटक महिंद्रा बैंक का खाताधारक है और आपके पास कोटक महिंद्रा बैंक का एटीएम है और उसका इस्तेमाल कर पैसा निकालना चाहते है, तो इसके लिए आपके एटीएम कार्ड का पिन बना होना चाहिए. इसके बाद ही अपने एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते है.
एटीएम पिन जनरेट करने के लिए बैंक ने अपने अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधाए प्रदान करता है, जिसके मदद से घर बैठे ही ऑनलाइन एटीएम पिन जनरेट कर कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट कार्ड पिन जेनरेट सकते है. इसके लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट या एटीएम मशीन पर जाकर एटीएम पिन बनाना होगा. आइए पिन बनाने की पूरी प्रक्रिया विस्तार से जानते है.
कोटक महिंद्रा बैंक डेबिट कार्ड पिन जेनरेट करने के तरीका
इसके निचे दिए गए किसी भी प्रकिया को फॉलो कर कोटका महिंद्रा बैंक का डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते है.
- नेट बैंकिंग के द्वारा
- मोबाइल बैंकिंग के द्वारा
- एटीएम मशीन के द्वारा
- कोटक कस्टमर केयर के द्वारा
नेट बैंकिंग से कोटका महिंद्रा बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट कैसे करे
कोटका महिंद्रा बैंक डेबिट कार्ड का पिन जनरेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोटका महिंद्रा बैंक के नेट बैंकिंग ओपन करे, या यहाँ पर दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर ओपन कर सकते है.
- ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद Card & Fastag के आप्शन पर क्लिक करे.
- Card & Fastag के सेक्शन में जाने के बाद निचे Other Card Service के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Generate PIN For Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में Debit Card/Best Compliments Card के आप्शन को select करे.
- इसके निचे तिन आप्शन दिखेगा. इसमें आपका जो कार्ड है उसको select करे.
- Visa/Rupay
- Master Card
- Maestro
- इसके बाद अगले पेज में Please enter the following details में अपने डेबिट कार्ड डिटेल्स को दर्ज करे.
- इसमें सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड नंबर दर्ज करे.
- इसके बाद Select Expiry Date में Month और Years को सेलेक्ट करे.
- अब Enter CVV/CVC नंबर दर्ज करे.
- अब Enter New PIN में अपने डेबिट कार्ड का जो पिन रखना चाहते है उसे 6 अंकों को दर्ज करे.
- इसके बाद Re-Enter New PIN में फिर से वही पिन इंटर करे.
- इसके बाद Confirm के बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP जाएगा.
- उस OTP को दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.
मोबाइल बैंकिंग से डेबिट कार्ड पिन जनरेट कैसे करे
मोबाइल ब्नाकिंग द्वारा कोटका महिंद्रा बैंक का एटीएम पिन जनरेट करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले-स्टोर से Kotak Mobile Banking App को डाउनलोड करे.
- एप्प इनस्टॉल करने के बाद 6 Digit का MPIN दर्ज कर Login करे.
- लॉग इन करने के बाद होम पेज पर Service Request के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- Service Request के आप्शन पर क्लीक करने के बाद अगले पेज में Debit Card / Spendz Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद Regenerate PIN के ऑप्शन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में आपका Name और Account Number दिखाई देगा.
- इसके निचे New PIN और Confirm New PIN का ऑप्शन दिखाई देगा.
- New PIN में अपने डेबिट कार्ड का जो पिन रखना चाहते है उस 6 अंकों को दर्ज करे.
- इसके बाद Confirm New PIN में फिर से वही पिन इंटर करे.
- इसके बाद OK बटन पर क्लीक करे.
- अब अगले पेज में Debit Card Number, Customer Name और Request Type आएगा. जिसमे Confirm बटन पर क्लिक करे.
- अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड में मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP जाएगा.
- उस OTP को दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपका डेबिट कार्ड पिन जनरेट हो जाएगा और Successfully का Message आ जाएगा.
एटीएम मशीन से कोटका महिंद्रा बैंक डेबिट कार्ड पिन जनरेट कैसे करे
यदि आप कोटका महिंद्रा बैंक का नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का स्तेमाल नही करते है तो एटीएम मशीन के द्वारा भी डेबिट कार्ड पिन जनरेट कर सकते है. इसके लिए निचे इए गए स्टेप्स को फॉलो करे.
- सबसे पहले कोटक महिंद्रा बैंक के एटीएम मशीन पर जाए और debit card को एटीएम मशीन में लगाए.
- इसके बाद भाषा को select करे.
- इसके बाद Generate ATM PIN के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब Generate OTP के आप्शन पर क्लीक करे.
- अब आपके बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड में मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP जाएगा.
- इसके बाद कार्ड को निकले और फिर से दुबारा लगाए. और Generate ATM PIN बटन पर क्लिक करे.
- अब Validate OTP के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब OTP दर्ज करे और Correct बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद New 6 digit PIN इंटर करे.
- इसके बाद Confirm New PIN में फिर से वही पिन इंटर करे.
- अब आपका डेबिट कार्ड पिन जनरेट हो जाएगा और Successfully का Message आ जाएगा.
कोटक कस्टमर केयर से डेबिट कार्ड पिन जनरेट कैसे करे
- सबसे पहले कोटका महिंद्रा बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करे.
- कॉल करने के बाद कस्टमर केयर अधिकारी आप से बैंकिंग डिटेल्स के बारे में जानकरी प्राप्त करे.
- इसके बाद आपके डेबिट कार्ड का पिन जनरेट कर आपको प्रदान कर देगा.
ध्यान दे: यदि कोटक महिंद्रा एटीएम का पिन जनरेट करने में किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी हो, तो कस्टमर केयर अधिकारी से बात अवश्य करे. साथ ही जागरूक एवं सावधान अवश्य रहे.
इसे भी पढ़े,
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs
सबसे पहले कोटका बैंक का नेट बैंकिग ओपन करे और Card & Fastag के सेक्शन में Other Card Service पर क्लीक करे. फिर Generate PIN For Card के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद डेबिट कार्ड को select करे. अब डेबिट कार्ड details दर्ज कर confirm बटन पर क्लिक करे.
सबसे पहले एटीएम मशीन पर जाए और एटीएम मशीन में कार्ड को लगाए, इसके बाद भाषा सेलेक्ट करे. फिर withdrawal के आप्शन पर क्लिक करे. फिर अमाउंट को दर्ज करे. इसके बाद 4 या 6 अंको का एटीएम पिन दर्ज करे.
हाँ, कोटक डेबिट कार्ड का पिन ऑनलाइन, ऑफलाइन या अन्य तरीके से जनरेट कर सकते है.