पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखे

आज के समय में ऑनलाइन Payment करने का प्रचालन बहुत ज्यादा बढ़ गया है, जिसके वजह से बैंक ग्राहक अपने बैंक पासबुक प्रिंट नही करा पा रहे है. इसके बदले ग्राहक अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकलवा चाहते है. लेकिन बैंक अकाउंट स्टेटमेंट प्रदान करने के लिए बैंक एप्लीकेशन की मांग करती है. इसके बाद बैंक अधिकारी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल कर देता है.

लेकिन बहुत से ऐसे पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है और बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने का जानकारी नही है, तो उन्हें किसी अन्य व्यक्ति का मदद लेना पड़ता है. इसलिए, इस पोस्ट में हमने पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन लिखने के लिए आवेदन फॉर्मेट एवं उदाहरण उपलब्ध किया है, जो आवेदन पत्र लिखने में मदद करेगा.

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,

श्री मान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक एवं एड्रेस लिखे

विषय: बैंक से स्टेटमेंट प्राप्त के संबंध में

महोदय,

सविनय निवेदन है की मैं (अपना नाम यहाँ लिखें ) आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा_ (बैंक शाखा का नाम लिखे) में मेरा बचत खाता है. जिसका अकाउंट नंबर(आपका अकाउंट नंबर लिखें). श्रीमान मुझे अपना इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना है. इस उद्देश्य से मुझे अपने बैंक बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट की आवश्यकता है.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे बचत खाते के पिछले 1 साल के स्टेटमेंट दिनांक (अपना तारीख डाल ले जिस तारीख से चाहिए) से लेकर के दिनांक (जितना तारीख तक चाहिए वह डेट डाले ले) तक देने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आभारी रहूँगा/रहूंगी. धन्यवाद !

दिनांक: ……../……./…………..

खाताधारी का नाम: ………………
खाता संख्या: ……………….
मोबाइल नं: ………………..
पता: ……………………..
हस्ताक्षर: …………………….

Note: आवेदन पत्र लिखने के बाद स्टेटमेंट के लिए जो भी डाक्यूमेंट्स आवश्यक है, उसका फोटो कॉपी आवेदन के साथ लगाए और जमा करे.

PNB स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन लिखे

सेवा में

PNB शाखा प्रबंधक महोदय,
पंजाब नेशनल बैंक, सिवान

विषय: स्टेटमेंट हेतु प्रार्थना पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन है कि मैं कृष्णा शर्मा आपके बैंक का एक खाताधारक हूँ. मेरा अकाउंट नंबर …………………….. है और मैं नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग का उपयोग भी करता हूँ. लेकिन इनदोनो प्रक्रिया से मुझे मेरा स्टेटमेंट निकल नही रहा है. इसके विषय में मैंने कस्टमर केयर अधिकारी से भी बात किया है, लेकिन उनलोगों का कहना है, कि मुझे शाखा में बात करना होगा. मौजूदा समय में मुझे बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की बहुत आवश्यकता है, इसलिए, मैं आपको आवेदन पत्र लिखकर सूचित कर रहा हूँ.

अतः श्रीमान से निवेदन है कि पहले मुझे बैंक स्टेटमेंट प्रदान करे, फिर नेट बैंकिंग के इशू को ठीक किया जाएगा. इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूँगा. धन्यवाद!

भवदिव
नाम: कृष्णा शर्मा
अकाउंट नंबर: XXXXXXXXX2013
मोबाइल नंबर: XXXXXXX745

बैंक स्टेटमेंट के लिए जरुरी दस्तावेज

पंजाब नेशनल बैंक का स्टेटमेंट निकालने के लिए एप्लीकेशन के साथ इस प्रकार के दस्तावेज लगाना अनिवार्य है.

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

PNB स्टेटमेंट निकालने का अन्य तरीका

  • स्टेटमेंट निकालने हेतु आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 1800-180-2223 या 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल करना होगा.
  • अपने मोबाइल बॉक्स में MINSTMTअकाउंट नंबर लिखकर 5607040 पर SMS सेंड करना होगा.
  • PNB हेल्प लाइन नंबर 1800 1800 या 1800 2021 पर कॉल कर स्टेटमेंट का अनुरोध कर सकते है.

इसे भी पढ़े,

FAQs

Q. पीएनबी बैंक का स्टेटमेंट कैसे निकलता है?

PNB बैंक का स्टेटमेंट कई तरीके से निकाल सकते है. जैसे: SMS भेज कर अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते है. इसके अलावे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग या बैंक ब्रांच में जाकर अपने अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें?

बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए अपने बैंक ब्रांच द्वारा स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है. इसके अलावे यदि आप नेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का स्तेमाल करते है तो ऑनलाइन माध्यम से बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते है.

Q. पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन जमा करने के लिए क्या सावधानियां बरतें?

पंजाब नेशनल बैंक स्टेटमेंट एप्लीकेशन जमा करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:
अपना नाम और पता सही से लिखें.
बैंक खाता नंबर सही लिखें.
कितना तारीख से कितना तारीख तक स्टेटमेंट चाहिए उसे लिखे.
स्टेटमेंट प्राप्त करने का तरीका सही से लिखें.

Q. मैं पीएनबी से अपना 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

यदि आप पंजाब नेशनल बैंक के नेट बैंकिंग इस्तेमाल करते है. तो आसानी से अपने घर बैठे 6 महिना का स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते है. अन्यथा बैंक ब्रांच द्वारा अपने अकाउंट के 6 महिना का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है.

Leave a Comment