सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए मोबाइल से

आज के समय में सभी बैंकों ने ऑनलाइन बैंकिंग की बेहद महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान किया है. जिसमे सबसे ज्यादे लोग अपने मोबाइल से एटीएम पिन बनाना चाहते है. क्योकि उन्हें एटीएम पिन बनाने के लिए बैंक ब्रांच या एटीएम मशीन पर नही जाना पड़ेगा. यदि एटीएम का पिन नही बनांते है, तो एटीएम कार्ड का इस्तेमाल नही कर सकते है. इसलिए एटीएम कार्ड का उपयोग करने के लिए एटीएम पिन बनाना अनिवार्य है.

इसलिए यदि सेंटल बैंक के खाताधारक है और मोबाइल से एटीएम पिन बनाना चाहते है, लेकिन एटीएम पिन बनाने में परेशानी हो रही है. तो इस पोस्ट में सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन मोबाइल से और एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम पिन कैसे बनाए के सभी प्रोसेस को दर्शाया गया है. जिसके मदद से सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन बना सकते है.

सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन बनाने से पहले इस बातो पर ध्यन दे

एटीएम पिन बनाने के लिए आपके बैंक अकाउंट मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.

  • एटीएम पिन बनाते समय अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पास में होना चाहिए. क्योकि पिन जनरेट करते समय उस नंबर पर OTP जाएगा जिसे दर्ज करना होगा.
  • बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में रिचार्ज होना चाहिए.
  • एटीएम पिन बनाते समय आपके पास बैंक अकाउंट नंबर होना चाहिए.
  • एटीएम पिन बनाने से पहले एटीएम पिन का चार अंक पहले से याद रखे.

मोबाइल से ऑनलाइन सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए

सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन ऑनलाइन घर बैठे बनाने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो करे. और आसानी से अपने एटीएम का पिन बना कसते है.

  • सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन ऑनलाइन बनाने के लिए अपने मोबाईल फोन मे सेंट्रल बैंक cent mobile एप्लीकेशन को इंस्टाल करे.
  • इसके बाद मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करे और रजिस्ट्रेशन करे. यदि पहले से इस एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड है तो अपना Mpin दर्ज कर लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद स्क्रूल कर निचे आए और Debit Card के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा. जिसमे green pin generation पर क्लिक करे.
  • अब अगले पेज में अपने ATM Card number, CVV, Card exipry month, Card exipry year, atm pin फिर निचे confirm atm pin दर्ज करे.
  • इसके बाद निचे transaction password में अपने cent mobile का ट्रांजेक्सन पिन दर्ज करे.
  • अब सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद निचे proceed बटन पर क्लिक करे.
  • अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर success का sms आ जाएगा.
  • इस प्रकार घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन बना सकते है.

एटीएम मशीन द्वारा सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन कैसे बनाए

सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट्स को फॉलो कर आसानी से एटीएम पिन बना सकते है,

  • सबसे पहले सेंट्रल बैंक के एटीएम मशीन पर जाए. और एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में लगाए.
  • इसके बाद स्क्रीन पर भाषा सलेक्ट करने का आप्शन आएगा. जिसमे अपने अनुसार हिंदी या englesh को सलेक्ट करे.
  • फिर अलगे पेज में green पिन के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब OTP Generation के आप्शन पर क्लिक करे.
  • अब आपके बैंक अकाउंट में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है, वह मोबाइल नंबर इंटर करे. और confirm के बटन पर क्लीक करे.
  • अब अगले पेज में customer id मांग रहा है. जिसे दर्ज कर confirm पर क्लीक करे, कस्टमर आईडी आपके बैंक पासबुक पर मिला जाएगा.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा.
  • अब अपना एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन से निकाल कर फिर से एटीएम कार्ड को मशीन में लगाए.
  • फिर अपना language को सलेक्ट करे.
  • अब अलगे पेज में green pin के आप्शन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद set pin के बटन पर क्लिक करे.
  • अब स्क्रीन पर If you have received OTP then press confirm to enter OTP eles press exit. का आप्शन देगा जिसमे कुछ दर्ज नही करना है, सिर्फ confirm बटन पर क्लिक करे.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है. उसे दर्ज कर confirm बटन पर क्लिक करे.
  • अब फिर स्क्रीन पर OTP validation successful press confirm to set pin the exit. का आप्शन आएगा. जिसमे कुछ दर्ज नही करना है. confirm पर क्लिक करे.
  • अब Please enter your new pin का आप्शन आएगा. जहाँ पर अपने अनुसार चार डिजिट का कोई भी पिन दर्ज करे.
  • फिर Please re enter new pin का आप्शन आएगा. जहाँ पर फिर से वही पिन दर्ज करे जो पहले किये है.
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर successful का sms आ जाएगा. और आपके एटीएम का पिन बन जाएगा.

संबंधित पोस्ट,

बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन कैसे बनाएं
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम कार्ड अप्लाई कैसे करे
सेंट्रल बैंक पासबुक के लिए अप्लाई कैसे करे
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम कार्ड का लिमिट सेट कैसे करे

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. क्या हम मोबाइल पर एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं?

मोबाइल से भी एटीएम का पिन बना सकते है. लेकिन इसके लिए आपके बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन या नेट बैंकिंग के माध्यम से एटीएम का पिन मोबाइल द्वारा बना सकते है. अन्यथा आपके अपने बैंक के एटीएम मशीन के द्वारा एटीएम का पिन बनाना होगा.

Q. सेंट्रल बैंक एटीएम के लिए पिन कैसे सेट करें?

सेट्रल बैंक का एटीएम पिन बनाने के लिए cent मोबाइल एप्लीकेशन में लॉग इन करे. इसके बाद डेबिट कार्ड के आप्शन पर क्लीक करे. फिर green pin के आप्शन पर क्लिक करे. इसके बाद अपने एटीएम कार्ड का नंबर expiry डेट और एटीएम पिन दर्ज कर proceed पर क्लिक करे.

Q. सेंट्रल बैंक के एटीएम का पिन कैसे बनाया जाता है?

सेंट्रल बैंक का एटीएम पिन सेंट मोबाइल एप्लीकेशन, नेट बैंकिंग या एटीएम मशीन के माध्यम से सेंट्रल बैंक का एटीएम कार्ड बना सकते है.

Leave a Comment