अगर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड का पिन भूल गये है, या पुराने एटीएम पिन को चेंज कर नया एटीएम पिन सेट करना चाहते है, तो PNB One एप्लीकेशन या पीएनबी एटीएम मशीन से एप्लीकेशन एटीएम कार्ड का पिन चेंज कर सकते है. PNB ONE एप्लीकेशन से ऑनलाइन एटीएम पिन चेंज करने के लिए पीएनबी एप्लीकेशन में लॉग इन करे और डेबिट कार्ड के आप्शन पर क्लिक कर एटीएम पिन चेंज कर सकते है.
लेकिन एटीएम पिन चेंज करने के लिए कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट और जानकरी कि आवश्यकता होती है, जो एटीएम पिन चेंज करने के समय दर्ज करनी होती है, इसलिए PNB बैंक का एटीएम पिन चेंज करने के सभी जानकरी को इस पोस्ट में दिया गया है, जिसके मदद से अपने एटीएम कार्ड के पिन को चेंज कर सकते है.
ऑनलाइन पीएनबी एटीएम पिन चेंज कैसे करे
- पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पिन मोबाइल बैंकिंग से चेंज करने के लिए PNB ONE एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लॉग इन करे.
- यदि PNB बैंक का मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन PNB ONE एप्प को यूज़ करते है, तो MPIN दर्ज कर लॉगिन करें.
- अब PNB One एप्लीकेशन में लॉग इन करने के बाद PNB मोबाइल बैंकिंग का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. जिसके निचे स्क्रोल कर आए और Card के सेक्शन में Debit Card के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद अगले पेज में Generate Green PIN के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब अपना अकाउंट नंबर को सेलेक्ट करे और निचे दिए गए Note में 5607040 नंबर मिलेगा. इस नंबर पर अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर मोबाइल नंबर से SMS सेंड कर OTP प्राप्त करे.
5607040 नंबर पर मेसेज सेंड करने एक लिए DCPIN लिखे, फिर स्पेस लिख देकर अपना एटीएम कार्ड का नंबर दर्ज कर मेसेज सेंड करे. उदाहरणके लिए: DCPIN 1234567890121532
- मेसेज सेंड करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे लिख कर रखे ले.
- इसके बाद PNB ONE एप्लीकेशन में continue बटन पर क्लिक करे.
- अब अपने एटीएम कार्ड का नंबर और एक्सपायरी मोंथ्स, एक्सपायरी इयर्स को दर्ज करे.
- इसके बाद निचे आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को दर्ज करे और निचे Continue के बटन पर क्लिक करे.
- अब अगले पेज में TPIN मागेगा, जिसमे अपने PNB ONE एप्लीकेशन का ट्रांजेक्शन पासवर्ड को दर्ज करे.
- इसके बाद Enter New Pin में अपने एटीएम कार्ड पिन बनाने के लिए अपने अनुसार नया 4 अंको का पिन दर्ज करे.
- अब निचे Confirm New Pin में फिर से वही 4 अंको का पिन को दर्ज करे और Submit बटन पर क्लिक करे.
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर Success का SMS सो होगा और आपके एटीएम कार्ड का पिन चेंज हो जाएगा.
पीएनबी एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड का पिन कैसे चेंज करे
- एटीएम कार्ड का पिन चेंज करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक के ATM पर जाए और एटीएम मशीन में ATM कार्ड को लगाए.
- इसके बाद स्क्रीन पर Create Change PIN के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब दो आप्शन आएगा, जिसमे OTP GENERATE के विकल्प पर क्लिक करे.
- अब आपके अकाउंट में रजिस्टर मोबाईल नंबर पर 6 अंको का OTP आएगा.
- इसके बाद अपने एटीएम कार्ड को मशीन से निकालने और फिर से अपना एटीएम कार्ड को मशीन में लगाए .
- अब फिर से स्क्रीन पर Create Change PIN के आप्शन पर क्लिक करे.
- इसके बाद फिर दो आप्शन आएगा, जिसमे OTP Validation के आप्शन पर क्लिक करे.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया था, उसे दर्ज करे और Yes पर क्लिक करे.
- इसक बाद PLEASE ENTER YOUR NEW PIN का आप्शन आएगा, जिसमे 4 अंको का पिन दर्ज करे.
- अब PLEASE Re- ENTER YOUR NEW PIN में दुबारा से वही 4 अंको का पिन दर्ज करे
- इसके बाद PIN Change Successfully का समस स्क्रीन पर सो हो जाएगा, और आपका पिन चेंज हो जाएगा.
शरांश: एटीएम का पिन भूल गये है, तो पिन चेंज करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन एटीएम मशीन से पिन चेंज करने के लिए दोनों ही प्रोसेस से चेंज कर सकते है.
FAQs
पीएनबी एटीएम कार्ड पिन नंबर बदलने के लिए एटीएम मशीन पर जाए और मशीन में एटीएम कार्ड को लगाए. इसक बाद change pin के आप्शन पर क्लिक कर Validate OTP पर क्लिक करे. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP उस OTP को दर्ज कर कर अपने एटीएम पिन दर्ज कर नया पिन सेट कर सकते है.
यदि अपने एटीएम कार्ड का पिन भूल गये है, तो PNB ONE एप्लीकेशन या एटीएम मशीन के द्वारा अपने एटीएम पिन को रिसेट कर अपना नया एटीएम पिन सेट कर सकते है.
PNB One ऐप में लॉग इन करें. इसके बाद Debit Card पर क्लिक करे, फिर खाता संख्या चुनें और अपने एटीएम कार्ड का एक्सपायरी मोंथ्स और एक्सपायरी इयर्स को दर्ज करे. फिर अपना पिन सेट कर पिन चेंज कर सकते है.
संबंधित पोस्ट: