पीएनबी SMS अलर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे

पंजाब नेशनल बैंक अपने अकाउंट होल्डर को SMS अलर्ट की सुविधा प्रदान करती है. यदि आप भी PNB बैंक के खाताधारी है और अपने अकाउंट की चेक स्टॉप अलर्ट, चेक डिस्ऑनर अलर्ट, चेक बुक इश्यू अलर्ट, क्रेडिट सीमा अलर्ट, डेबिट सीमा अलर्ट, बैलेंस सीमा जैसे अलर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है, तो इसके लिए फॉर्म भरना होगा.

यह फॉर्म आप ऑनलाइन वेबसाइट या नजदीकी बैंक शाखा से प्राप्त कर सकते है. फिर फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी एवं डाक्यूमेंट्स लगा कर जाना करना होगा. उसके बाद आपका SMS अलर्ट शुरू कर दिया जाएगा. इसका फॉर्म भरना बहुत आसान है, मैंने बहुत भरा है, उसी अनुभव से आपको आसान प्रक्रिया बताया हूँ.

पीएनबी SMS अलर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म

पंजाब नेशनल बैंक का SMS अलर्ट चालू करने के लिए SMS अलर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. जिसे pnb बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है.

पीएनबी बैंक SMS अलर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक के ऑफिसियल के लिंक SMS Alert Registration Form पर क्लिक करना होगा.

pnb SMS Alert Registration Form

पंजाब नेशन बैंक SMS अलर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे

  • SMS Alert Registration Form में निचे सबसे पहले Branch दिया होगा. जहाँ पर आपको अपने बैंक ब्रांच का नाम भरना है.
  • इसके बाद राईट साइड में Date दिया होगा. जहाँ पे जिस दिन फॉर्म को बैंक ब्रांच में जमा करना होगा उस दिन का डेट लिखे.
  • अब निचे customer ID दिया होगा. जिसमे अपना कस्टमर आईडी भरना है. यह आपको आपके बैंक पासबुक पर मिल जाएगा.
  • इसके नीचे Account Holder में अपना नाम लिखे जो बैंक पासबुक पर है.
  • अब Mobile number to be registered में अपना मोबाइल नंबर भरना है. जिस मोबाइल नंबर पर SMS अलर्ट चालू करना है वह नंबर भरे.
  • इसके बाद दुसरे पेज में Terms and Conditions दिया होगा. जिसे पढ़े. इसके बाद निचे Signature of के निचे अपना Signature करा देना है.
  • फॉर्म को भरने के बाद अपने बैंक अधिकारी के पास जमा कर सकते है.
  • इकसे बाद बैंक अधिकारी आके अकाउंट का SMS अलर्ट चालू कर देगा.
  • इसके बाद इस फॉर्म दिए गए सभी Activities का अलर्ट आपको sms के माध्यम से प्राप्त होगा.

पीएनबी बैंक का SMS अलर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर

PNB SMS अलर्ट फॉर्म भरने के बाद आपको इन डाक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी फॉर्म के साथ लगाकर बैंक अधिकारी को जमा करना होगा.

संबंधित पोस्ट,

FAQs

Q. पीएनबी एसएमएस अलर्ट फॉर्म कैसे भरें?

पीएनबी एसएमएस अलर्ट फॉर्म भरने के लिए बैंक ब्रांच से SMS अलर्ट रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त करे. इसके बाद ब्रांच का नाम, कस्टमर आईडी, अकाउंट होल्डर नाम, खाता संख्या, मोबाइल नंबर, और अन्य आवश्यक जानकारी सहित सही विवरण के साथ पंजीकरण फॉर्म भरें. इसके बाद पीएनबी एसएमएस अलर्ट चालू करने के लिए फॉर्म को बैंक ब्रांच में जमा करे.

Q. बिना रजिस्टर्ड नंबर के पीएनबी बैलेंस कैसे चेक करें?

पीएनबी अकाउंट में बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बैलेंस चेक करने के लिए SMS अलर्ट के माध्यम से पीएनबी बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. या टोल फ्री नंबर 1800 180 2223 और टोल नंबर 0120-2303090 पर मिस्ड कॉल देकर चेक कर सकते है.

Q. मोबाइल बैंकिंग पीएनबी कैसे एक्टिवेट करें?

पीएनबी बैंक के मोबाइल बैंकिंग चालू करना चाहते है, तो अपने अकाउंट में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ऑटो-जनरेटेड 6-अंकीय वन टाइम पासवर्ड OTP प्राप्त होगा. ओटीपी नंबर दर्ज करें और ‘सक्रिय करें’ पर क्लिक करें. फिर 4-अंकीय ‘MPIN’ सेट करें जिसका उपयोग आप अपने ऐप में तुरंत लॉगिन करने के लिए कर सकते हैं.

Leave a Comment